राहुल गांधी की राजनीतिक असफलता के लिए दोषी कौन ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Tue 5th Sep 2017      Write your Article
rahul-gandhi-political-career.jpg
कहीं राहुल गांधी जी की राजनीतिक असफलता के दोषी कांग्रेस में लम्बे समय से कब्जा किये बैठे मठाधीश तो नहीं ? क्या अब समय आ गया है राहुल गांधी की ताजपोशी का ?
शायद यही शीर्षक ज्यादा फिट बैठता है कि राहुल गाँधी जी की राजनीतिक असफलता के पीछे कांग्रेस में लंबे समय से कब्जा किये बैठे वो मठाधीश तो नहीं-
जो कि अपने राजनीतिक हित साधने के लिए सोनिया जी प्रियंका जी और राहुल जी को प्रदेश और जिलों के बारे में गलत सलाह और गलत रिपोर्ट पेश कर एवम अपने प्रदेशों में और जिलों में बैठे चाटुकार समर्थकों के जरिये कांग्रेस में गुटबन्दी फैला कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं ।

क्या कांग्रेस की असफलता में राहुल गांधी जी का हाथ है क्या राहुल जी के बहाने कांग्रेस को कमजोर कर कांग्रेस को खत्म कर कांग्रेस पर कब्जा करने की साजिश तो नहीं रची जा रही कौन हो सकते हैं वो साजिश कर्ता क्या विपक्षी दल या अपने ही बीच के लोग-
मेरा मानना है कि राजनीतिक संगठन का दायरा विशाल होता है और इस विशाल दायरे की असफलता का ठीकरा किसी एक व्यक्ति पर फोड़ना जायज नहीं है ।
अब क्योंकि संगठन एक टीम वर्क है अब हर जिले या हर प्रदेश में तो शायद राहुल जी हर जगह या हर समय तो नहीं जा सकते वहां उन जिले और उन शहर के कप्तान बनाये जाते हैं और ये उन शहर और जिले के कप्तान की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने जिले और शहर में पार्टी को मजबूत करें ।
इसी प्रकार प्रदेश के कप्तान बनाये जाते हैं ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि उनके प्रदेश में किस जिले या शहर के कप्तान पार्टी पर बोझ बन गए हैं और सही तरीके से पार्टी की बात और जनता के बीच रहकर उनकी लड़ाई लड़ने में नाकाम हो रहे हैं ।

कांग्रेस की राज्यों में हार दर हार या सीटें ज्यादा आने के बावजूद सरकार न बना पाने से ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि कांग्रेस के अंदरखाने चल क्या रहा है क्यों कांग्रेस सियासत के हर मोर्चे पर पिछड़ रही है कहीं ऐसा तो नहीं कांग्रेस के अंदर ही राहुल जी को फेलियर साबित करने का खेल रचा जा रहा हो पर इस साजिश का मास्टरमाइंड कौन है ? क्या विपक्षी दल या अपने ही बीच के लोग । कड़ी से कड़ी जोड़ने पर कुछ तो नहीं बहुत बड़ी गड़बड़ नजर आ रही है । राहुल जी को इन सब कड़ियों पर अब ध्यान देना होगा ।

मठाधीशों द्वारा पार्टी हाईकमान को सही तथ्यों से अवगत न कराना-
प्रायः देखा जाता है पार्टी के अंदर चाटुकार लोगों का बोलबाला रहता है और वो चाटुकर लोग किसी न किसी बड़े मठाधीश नेता के कृपा पात्र भी होते हैं अब यहां वो मठाधीश नेता हाईकमान को गुमराह कर और गलत सलाह के जरिये संघर्षशील लोगों पर उन चाटुकर लोगों को काबिज करा देते हैं ।

क्या हाईकमान स्तर से भी तीन जगह से अलग अलग सलाह देने के लिए मठाधीश काबिज हैं-

मेरा मानना है शायद कांग्रेस में सोनिया जी प्रियंका जी और राहुल जी सहित तीनों जगह की अलग अलग हाजिरी लगाने वाले मठाधीश नेता काबिज हैं ।
जो शायद समय समय पर अपने राजनीतिक हित साधने के लिए सोनिया जी और प्रियंका जी को गलत सलाह देते हैं और उन गलत सलाह और अदूरदर्शी फैसलों से हुई असफलता का ठीकरा राजनीतिज्ञों की नजर में और जनता की नजर में राहुल जी पर फूटता है ।
शायद उ प्र का काँग्रेस और सपा का गठबंधन एक अदूरदर्शी फैसला ही था जिसका परिणाम सबके सामने है और उस हार का ठीकरा भी राहुल जी के सर ही फूटा ।
क्योंकि जहाँ तक मेरा मानना है राहुल जी ने गठबंधन की राजनीति को कभी पसन्द नहीं किया । अब क्योंकि उ प्र के सपा शासन की कानून व्यवस्था और सपा की घर की लड़ाई सबको दिख रही थी फिर भी इतना नीचे गिर कर आखिरी समय मे गठबंधन हुआ ।
मैं नहीं मानता कि इस सपा कांग्रेस गठबंधन के लिए राहुल जी की मर्जी रही होगी यहां भी उन मठाधीशों का ही खेल नजर आता है जिन्होंने सोनिया जी और प्रियंका जी के दरवाजे पर दस्तक दे दे कर गुमराह कर उनसे ये गठबंधन कराने में सफलता हासिल कर ली होगी लेकिन हार का एक बार फिर ठीकरा राहुल जी के सर ही फूटा ।
अब समय आ गया है राहुल गाँधी जी की अध्यक्ष की ताजपोशी का-
कांग्रेस में क्योंकि संगठन के चुनाव चल रहे हैं और लोकसभा का चुनाव जो कि 2019 में है । लोगों की नजर में शायद प्रत्यक्ष रूप से राहुल जी ही पार्टी के फैसले ले रहे हैं ।
पर मेरा मानना है कि जब भी कोई निर्णायक फैसला या सलाह या मशविरा होता है वहां कांग्रेस में बैठे मठाधीश सोनिया जी और प्रियंका जी को गुमराह कर अपनी मनमर्जी के फैसले पर मुहर लगवा लेते हैं और उस असफलता का ठीकरा भी राहुल जी पर ही फूटता है ।
वर्ना क्या कारण है कि कांग्रेस गोवा मणिपुर में सरकार नहीं बना पाई क्या कर रहे थे वो मठाधीश और क्यों टूटा बिहार का गठबंधन क्या सो रहे थे
पं संजय शर्मा की कलम से

असर

Author  Photo Madhu Bhagat   (Mon 12th Sep 2016) असर
असर है ज़िन्दगी पर तेरा,
आज तू खा कुछ मेरा ।

मेरी ज़िन्दगी है एक कयामत,
यु वक्त ने की है शरारत ,
सजी सम्भली ना की ऐसी नज़ाकत ,
खुशिया नही तो गमो का क्यों है डेरा।

आज फिर कहती हूँ.........
.... Read More

Bapu tumne raah dikhai

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Bapu tumne raah dikhai
Bapu tumne raah dikhai Desh mai aisi alakh jagai Satay ahinsa se ladi ladai Bhag gaye angrage Kasai Desh ko tumane ajadi dilai Ab ladte yaha Bhai Bhai Chahe Hindu Muslim Sikh isai Neta kar rahe Kali kamai Kha rahe vo dhoodh malai Janta ki unko sudh nahi aai.... Read More

Yaaron ki yaari mein khuda ko paigaam

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Yaaron ki yaari mein khuda ko paigaam
heege hain naina
aaye na chaina
milne ki hai aas dosto se
pukaar rhein hai dil se
dur hokar bhi paas hote hai ye yaar
mile inko poore jahan ka pyaar
yaad aati hai bhut yaaro ki
gujarish hai khuda se milane ki
yaaro ki yaari
hai jag se nyari.... Read More

DEEWANA SA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) DEEWANA SA
Jab se tujhe dekha hain maine,
Teri hi khayalo me kho gya hoon,
Raton ki nind uda gai hain tere bina,
Main ab deewana sa ho gya hoon ......


Teri aankhon me ek nasha hain,
Teri har ek ada par
mera dil fida hain,
tere bina main.... Read More

बेनाम

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 6th May 2016) बेनाम
ये कैसी विषम परिस्थितियों का मैं
गुलाम बनकर रह गया
कुछ काम करना चाहा था
बस आम बनकर रह गया
भरोसा किया अपनी किस्मत पर
नाकाम बनकर रह गया
नाम करना चाहा था
पर कमबख्त बदनाम बनकर रह गया
नाकामी का चर्चा अब तो
खुलेआम बनकर रह गया.... Read More

वास्तविक प्यार

Author  Photo Sudhakar Kumar   (Thu 15th Jan 2015) वास्तविक प्यार
आइये एक नज़र डालते है वास्तविक प्यार
पर......
°…°…°…°…°…°…°…°…°…°…°…°
जब एक छोटी लड़की अपने
पापा को बाहर से आया देखकर
उनके लिए भागकर एक गिलास......
पानी का लाये|
यह प्यार है
——————————
जब सुबह पत्नी,.... Read More

मुशीबत आने पर इंसान इंसान का हाथ छोड़ देते है

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 26th Nov 2017) मुशीबत आने पर इंसान इंसान का हाथ छोड़ देते है
मुशीबत आने पर
इंसान इंसान का हाथ छोड़ देते है,

जैसे सूर्यास्त के बाद
परछाई साथ छोड़ देते है,

लोग कहते है आप तो मेरे जीवन हो,
पर समय के रुख से वो भी मुह मोड़ लेते है,

हर वक़्त आप पर मोहब्बत बरसाने वाले.... Read More

Mera Pyar

Author  Photo Rohit Bansal   (Thu 31st Dec 2015) Mera Pyar
Dil ki rah me yadi tujhe pa lunga m,
Tere ane pr Swarg si zindgi jee lunga me ..

Zindgi lagegi bhut pyari jo tu mere sath hogi,
teri hi khushi me hi khush ho lunga me ...

Tu hi meri duniya hogi, tu hi hogi jahan mera,
teri khushi ke lie to , jaher b pee lunga me ...

Teri khushi tera gum.... Read More

On love

Author  Photo Abhilasha   (Sat 16th Jul 2022) On love
उगते हुए सूरज को देखु या पूरे चादं को सुकून तो बस इसी चेहरे मे है
जिसे देख ये दिल भी अपने आपको सम्भाल नही पाता.......... Read More