राहुल गांधी का धर्म मानवता एवम हिंदुस्तानी का

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Mon 18th Dec 2017      Write your Article
rahul-gandhi-ka-dharm-manavta-aur-hindustani-ka.jpg
गुजरात का चुनावी घमासान बीजेपी और मोदी जी की तरफ से राहुल गांधी और उनके परिवार के ऊपर व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप का प्लेटफॉर्म बन गया है।
इस नए विवाद की शुरुआत राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने से शुरू हुई जहां उनका नाम गैर हिन्दू रजिस्टर में दर्ज पाया गया। कांग्रेस की ओर से इसे बीजेपी की साजिश बताया और राहुल गांधी के साइन को फर्जी बता सुबूत पेश किए। इसके अलावा राहुल गांधी के अपने पिता की अंत्येष्टि से लेकर बहन की शादी हिन्दू रीति रिवाज से करने और जनेऊ धारण के फोटो मीडिया और सोशल मीडिया में देकर यह बताया कि राहुल गांधी जनेऊ धारी कश्मीरी ब्राह्मण हैं।
अब क्योंकि बीजेपी जो राहुल गांधी के गुजरात में आक्रामक तेवर जनता के विकास के मुद्दे उठाने और मन्दिर मन्दिर जाने को लेकर भय के साये में जी रही थी उन्हें राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से घेरने का मौका नहीं मिल रहा था। सोमनाथ मंदिर प्रकरण से बीजेपी को राहुल गांधी के हिन्दू होने पर प्रश्नचिन्ह लगाने का मौका मिल गया। अब यहां प्रश्न ये उठता है कि राहुल गांधी मन्दिर जाएं या न जाएं राहुल गांधी हिन्दू हैं या नहीं इस बात का सर्टिफिकेट देने या मांगने वाली बीजेपी कौन होती है।
बीजेपी को एक सलाह है कि वे अपना राजनीतिक दल समाप्त कर कौन हिन्दू है कौन नहीं इस बात का सर्टिफिकेट देने वाला कार्यालय खोल ले क्योंकि बीजेपी को जनता के विकास और खुशहाली एवम उन्नति से तो कोई सरोकार दिखता नहीं बीजेपी की दिलचस्पी इसमें ज्यादा है कि कौन हिन्दू है और कौन कब कब मन्दिर जा रहा है । जबकि जनता को अपनी खुशहाली और उन्नति से सरोकार होता है जो बीजेपी दे नहीं सकती ।
एक कहावत है कि भूखे पेट भजन न होय गोपाला । इसका भावार्थ ये है कि जब पेट की भूख सताती है तो भजन भी बेकार लगता है। बीजेपी को यहां इस बात को नहीं भूलना चाहिए। बीजेपी सिर्फ हिन्दू हिन्दू भजकर वोट हथियाने की साजिश ही करती है और राष्ट्रवाद की आड़ में अपनी सत्ता हासिल करने का व्यक्तिगत हित ही साधती आई है यदि ऐसा नहीं है तो जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती से बीजेपी का गठबंधन किस राष्ट्रवाद की परिधि में आता है।
अब यदि मंदिर जाने में राहुल गांधी शामिल हो जाएं तो बीजेपी के माथे पर बल और पेट में मरोड़े उठना शुरू हो जाते हैं। मोदी जी तो बहादुर शाह जफर की मजार पर जा सकते हैं विदेशी मेहमान को मस्जिद में ले जा सकते हैं तो भाई राहुल गांधी के मंदिर जाने पर एतराज करने वाली बीजेपी कौन होती है। वैसे भी कोई किसी भी धर्म का व्यक्ति हो यदि वो दूसरे धर्म में आस्था व्यक्त करता है तो किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए। वैसे कोई भी मजहब हमें इस बात की इजाजत नहीं देता कि हम किसी के धर्म का अनादर करें। यहां कांग्रेस को किसी को राहुल गांधी के हिन्दू होने की सफाई देने की आवश्यकता नहीं। देश की जनता जानती है कि कौन क्या है और किसके पिता और दादी को आतंक के क्रूर हाथों ने छीन लिया। कांग्रेस को यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि राहुल गांधी एक अच्छे व्यक्ति और व्यक्तित्व के धनी हैं उनका धर्म मानव और मानवता की सेवा करने वाले एक हिंदुस्तानी का है।
राहुल गांधी के धर्म पर कटाक्ष करने वाले और उनसे हिन्दू होने का सर्टिफिकेट मांगने वाले बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं और हिन्दू धर्म की वकालत करने वालों की बेटियों की शादियां मुस्लिम धर्म के लोगों से हुई है और वही बीजेपी और हिन्दू धर्म की वकालत में आस्तीनें चढ़ाने वाले नेता राहुल गांधी का धर्म पूछने से पहले मुस्लिम व्यक्तियों से ब्याही अपने परिवार की बेटियों का धर्म सार्वजनिक करें और चुनावी सभाओं में जनता को बताएं कि उन्होंने अपने परिवार की बेटियों की शादियां मुस्लिम धर्म के लोगों से क्यों की? वैसे हम यहां यह भी कह सकते हैं कि उन्हें किस धर्म के व्यक्ति से शादी करनी है ये उनका व्यक्तिगत मामला है लेकिन जब दूसरों पर कीचड़ या पत्थर उछालोगे तो उसके छीटें और चोट खुद पर आंएगे। जबकि इन व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप से जनता के विकास और उनकी खुशहाली एवम बेरोजगारी से कोई लेना देना नहीं है फिर भी मोदी जी की तरफ से स्व नेहरू जी और स्व इंदिरा जी को किसी न किसी तरह से घेरने का प्रयास किया जा रहा है।
बीजेपी जो सबसे ज्यादा हिंदुओं की हिमायती बनने का ढोंग करती है क्या वो ये जानती है कि हमारी हिन्दू मान्यताओं के अनुसार किसी भी मृत व्यक्ति या मृत महिला की आलोचना करना भी पाप के समान है । लेकिन मोदी जी शायद गुजरात चुनाव को फतह करने के लिए मृत व्यक्ति की आलोचना का पाप भी अपने सिर लेने को तैयार हैं। मोदी जी ये बताने को तैयार नहीं कि उनके शासन में जनता के अच्छे दिन आये या नहीं ? बेरोजगारी और मंहगाई दूर हुई या नहीं ? गरीबों को घर मिले या नहीं? किसानों की कर्जमाफी और बदहाली दूर हुई या नहीं? गंगा की सफाई और बदहाली दूर हुई या नहीं? सीमा पर आतंकवाद रुका या नहीं ? शाह-जयदे के शाही विकास और शौर्य गाथा की पटकथा किसने लिखी ? राफेल घोटाले की पटकथा लिखने में कौन लोग शामिल हैं ?
मोदी जी ने ही गुजरात में कांग्रेस को विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती और नसीहत दी थी अब मोदी जी बताएं कि इन व्यक्तिगत आरोपों में वे जनता को कौन से विकास के दर्शन करा रहे हैं ? इसलिए एक बार फिर कहना पड़ता है बीजेपी और मोदी जी के व्यक्तिगत आरोपों को सुन सुनकर विकास अब कुछ ज्यादा ही पगला गया है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

Abhilaaj - My Brother

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 17th Aug 2017) Abhilaaj - My Brother
Brother you are a miracle..
Can overcome any obstacle...

Today is your birthday...
Best wishes I convey..

You are like a flower whose fragrance enthralls the onlookers...
You are a good observer....

Abhilaaj is your good name....... Read More

LITTLE ANGELS

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 18th Feb 2017) LITTLE ANGELS
People aspire for a boy suckling
Not for a girl suckling
Their benedictions are for masculine
Not for feminine

When they admire audacity
They supplicate to Goddess Durga
When they hunger for knowledge
They appeal to Goddess Saraswati
When they have thirst for money.... Read More

My school my pride

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) My school my pride
Like a child resides for nine months in mother’s womb,
Beautiful is the journey of nine years, amenity is my sweet home.

Whatever I am today and will be in future,
Most comforting arms of mother amenity is my creator.

My school is my favorite hello and the toughest goodbye,
Farewell brims my heart and transcend my eyes to cry.

Memories will always be cherished in my heart,.... Read More

A woman' desire

Author  Photo Oriada Dajko   (Sat 26th May 2018) A woman' desire
A lonely woman near a window,
looks after the sun under the shadow.
Her whisper becomes a cloud.
A cloud painted into the sky,
created by the hand of God,
designed by my mind.
A beautiful woman is a wind,
which touches deeply my eyes..... Read More

Happy

Author  Photo   (Sat 16th Sep 2017) Happy
Someone is there
To make me happy
I am happy
Coz someone is happy
Eyes have smile in them
Cheeks are full of happiness
Yes yes yes
It feels alive to b happy
I am happy
Coz someone is happy.... Read More

My best friend is my happiness

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) My best friend is my happiness
You are my life my dear,
To lose you is my biggest fear.

I need you all the time,
You make my life sing a rhyme.

You make me laugh when no one can do,
I am the best me when I have you.

When i do not see you even for a while,.... Read More

Scream of my heart dedicated to my best friend

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Scream of my heart dedicated to my best friend
Scream of My Heart Dedicated to My Best Friend...

My dear best friend
Bond of our friendship will never end
missing u a lot
our heart is tied with a beautiful knot
you're a healing for my sorrow
you held my hand when i thought to finish my tomorrow
i wish we are always together
with u life seems bette.... Read More

Praying to galaxy

Author  Photo Kazeronnie Mak   (Sun 10th Sep 2017) Praying to galaxy
I have to restrain myself, not to let you see me in tears.
I pretend to ignore you.
Try to stop thinking of you.
Only blame myself that I have no title to love you.
Looking at you, I am so helplessness but.
Just let you vanish into the galaxy.
The heartbreak makes me breathless as I find no trace of you.
I shall sense your tenderness never again.
I find no reason for being strong.
Please tell me where the galaxy is !.... Read More

Interlude

Author  Photo Kazeronnie Mak   (Wed 9th Aug 2017) Interlude
Something maybe happen.
Something cannot let it happen.
But, it happens in life always !
And it is completely out of our expects !
All in all, it is just an interlude that
has happened to us this time, this life !


====================================================
.... Read More