गुजरात में काँग्रेस आखिरी ओवरों में रनआउट

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Mon 18th Dec 2017      Write your Article
gujarat-me-congress-aakhari-overo-me-runout.jpg
गुजरात की पिच पर हुए नाक की लड़ाई वाले इस फंसे हुए मैच का परिणाम बीजेपी के पक्ष में काफी कम मार्जिन से रहा ।
गुजरात स्कोर कार्ड
बीजेपी-99
कांग्रेस-80
अन्य-3
इसी प्रकार हिमाचल का परिणाम इस प्रकार रहा ।
हिमाचल स्कोर कार्ड
बीजेपी-44
कांग्रेस-21
अन्य-3
अब क्योंकि सारे देश की निगाहें गुजरात के इस महामुकाबले पर ही ज्यादा लगी हुई थीं और अब तक के सारे घटनाक्रम और उतार चढ़ाव गुजरात के इस महामुकाबले के बीच ही घटित हुए थे तो बात भी हम गुजरात के इसी रोमांचक मुकाबले की ही करते हैं ।
बीजेपी की ओर से बैटिंग का सारा दारोमदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अनुभवी कंधों पर था और उनका साथ देने के लिए केंद्र सरकार की कैबिनेट खुद अमित शाह और बीजेपी संगठन एवम आर एस एस साथ ही बीजेपी के प्रदेशों के मुख्यमंत्री गुजरात की पिच पर बैटिंग बोलिंग करते नजर आए ।
कांग्रेस की ओर से अकेले राहुल गांधी एवम गुजरात के तीन युवा हार्दिक पटेल जिग्नेश और अल्पेश गुजरात की पिच पर बीजेपी की खराब बैटिंग (विकास) पर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी को गुजरात से बाहर करने के लिए ताल ठोकते नजर आ रहे थे ।
गुजरात की इस चुनावी पिच पर राहुल गांधी अपने आक्रामक सवाल रूपी बाउंसरों से बीजेपी को घायल कर बैकफुट पर खेलने को मजबूर कर मोदी जी से विकास का पता बार बार पूछ रहे थे ।
इसी बीच गुजरात मे कई घटनाक्रम हुए राहुल गांधी की काँग्रेस अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी और मणिशंकर अय्यर का प्रधानमंत्री के लिए "नीच" शब्द का सम्बोधन एवम कपिल सिब्बल का राम मंदिर की सुनवाई की तारीख को 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद तक बढ़ाने की सुप्रीम कोर्ट में मांग करना इसके अलावा इस चुनाव में पाकिस्तान की भी एंट्री कर दी गई ।
बस यहीं से जो बीजेपी बैकफुट पर खेल रही थी फिर वही बीजेपी एवम मोदी जी एकदम आक्रामक अन्दाज में बैटिंग कर इमोशनल कार्ड भी खेलते नजर आने लगे इनकी सभाओं में विकास तो हवा हवाई ही साबित हुआ ।
गुजरात के अंतिम ओवर (आखिरी चरण) में बाबर, अफजल, खिलजी और औरंगजेब अपनी कब्र से निकल बीजेपी की सभाओं में फिर से जिंदा हो गए । बस यदि कोई जिंदा नहीं हुआ तो वो बेचारा विकास ही था जिसे गुजरात मे जिंदा करने के लिए राहुल गांधी आवाज उठा रहे थे ।
मणिशंकर अय्यर के विवादित शब्दों ने बीजेपी की निर्जीव बॉलिंग बैटिंग में एक नई जान फूंक दी ।
मोदी जी ने इसी को अंतिम ओवरों (अंतिम चरण) में इमोशनल कार्ड खेल खूब भुनाया और इस विवादित शब्द को गुजरात की जनता का अपमान बताते हुए अपने आपको गुजरात का बेटा बताते हुए कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील की जबकि बीजेपी के संबित पात्रा अंध भक्ति में मोदी जी को देश का बाप की उपाधि से अलंकृत कर चुके थे ।
गुजरात के इस रोमांचक मुकाबले में बीजेपी की ओर से तो भाषा की मर्यादा कई बार लांघी गईं । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के लिए "नमूना" आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया राहुल गांधी को "खिलजी का वंशज"और "औरंगजेब" बोला गया ।
गुजरात मे वोटिंग वाले दिन मोदी जी का वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी हुई उंगली को जनता के बीच दिखाते हुए रोड शो करना चुनाव आयोग के दोहरे मापदंड को दर्शा गया क्योंकि राहुल गांधी की अध्यक्ष बनने के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन कहा गया था ।
खैर गुजरात के इस मुकाबले का परिणाम बेशक बीजेपी के पक्ष में नजदीकी अंतर से गया हो लेकिन राहुल गांधी की गुजरात के इस मुकाबले में एक एंग्री यंग मैन की छवि देखने को मिली जो भगवान में आस्था रखता है और जनता के दुख दर्द को बांटना और उनके हक की आवाज उठाना जानता है ।
2019 लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों के चुनाव होना बाकी हैं गुजरात की ये नजदीकी हार भी कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए संजीवनी का काम करेगी ।
गुजरात के इस कांटे के मुकाबले में जिस विकास के मुद्दे पर लड़ने की शुरू में मोदी जी चुनोती और नसीहत दे रहे थे आखिर तक आते आते वो विकास हवा हो गया और दफन हुए मुर्दे कब्र से निकल बीजेपी के मंचों पर नजर आने लगे ।
जिस विकास के मुद्दे पर बीजेपी के नेता जीतने की बात कह खुशफहमी पाल रहे हैं वे अपनी इस आधी अधूरी और फंसी हुई जीत के हर पन्ने को पलट पलट कर मनन करें-
क्या वाकई विकास की जीत हुई है ? यदि वाकई गुजरात मे विकास बोल रहा था तो फिर क्यों मोदी जी और पूरी केंद्र सरकार गुजरात में डेरा डाल कर जमी हुई थी ? फिर क्यों गुजरात की जनता को अफजल औरंगजेब खिलजी की आत्माओं से परिचय कराया जा रहा था ? क्यों वंशवाद की बात पर राहुल गांधी को घेरा जा रहा था ? जबकि जय शाह और शौर्य गाथा एवम राफेल डील की पठकथा बीजेपी शासन में ही लिखी गई इनके जबाव तो मोदी जी को भविष्य के चुनावों में देने ही पड़ेंगे
गुजरात चुनाव का परिणाम बेशक बीजेपी के पक्ष में आया हो पर ये फंसी हुई जीत बीजेपी के लिए 2019 की खतरे की घण्टी साबित होगी
बस गुजरात मे आखिरी ओवर में (आखरी चरण में) अपने ही खिलाड़ी ने कांग्रेस को रनआउट करा राहुल गांधी की मैच जिताऊ पारी पर पानी फेर दिया ।
इसलिए इन सब बातों का सार ये निकलता है कि फिलहाल तो विकास की हार हुई साम दाम दण्ड भेद की जीत हुई । लेकिन अंत मे जीत सच्चाई की होगी विकास की होगी ।
पं संजय शर्मा की कलम से

CHAHAT TUJHE PANE KI...

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) CHAHAT TUJHE PANE KI...
Mujhe tumse pyar hai,
Ye dil tere liye hi beqarar hai,
Jab nind se band ho jati meri aankhen,
Es khubsurat sapno me bas tera hi intezar hai,


Tujhe dekhlu ek bar
yahi chahat hai meri,
Tujhse pyar karun ji'h bhar ke
yahi khawaish hai meri,.... Read More

उठ रही है जो लपटे आग

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) उठ रही है जो लपटे आग
उठ रही है ये लपटे जो आग बन के
बुझ जायेगी मेरे अश्को से बरसात बन के

पूछना ज्जबा-ए -दिल से ये धुआँ-धुआँ क्यों है
कोई सुलगी है चिंगारी तेरी याद बन के..!




"सोनू मिश्रा".... Read More

माँ

Author  Photo Sanjeet Kumar Pathak   (Thu 13th Nov 2014) माँ
मुझे सुलाने की खातिर,
कई पहरों तक तुम लोरी गाई ….
अनजान तेरे दुःख से मै सोया,
जननी, इतना धैर्य कहाँ से लायी ?

मेरी दुनिया तुमने जन्नत कर दी,
अपनी खुशियों की बलि चढ़ाई,
ये जन्नत तुझसे बढ़ कर नहीं माँ,
माँ, इतना बलिदान कहाँ से लायी ?
.... Read More

Ek Tarafa Ishq

Author  Photo Anonymous User   (Mon 18th Dec 2017) Ek Tarafa Ishq
Dosti hmne kabula hai,
Mohabbat hmne chupaya hai,
Hath pakdaha unhone hmara,
Bas thama nai hai,
Kaise hass k satch chupaye ja rahe hm,
Hmare sath k kitne khab hmne dekha hai,
Unke juban pe kisi or ka Nam,
Hmne to mushkra k ye Dard bhi Jiya hai,
Bebas se hm,
Nai bta sakte hmne kitna ap.... Read More

UDAAS LAMHEN

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) UDAAS LAMHEN
Ye lamhe aaj kyon Etna udàas hai,
In lamhon ko aaj bhi kisi saksh Ki aas hai,
Wo samjhte hain hum bhul gye unko,
Par aaj bhi en aankhon me sirf unka hi vas hai,

Jaise tuti daali ko pani aur mitti Ki hoti taalash hai,
Waise hi es tute dil ko tumhari jhalak aur pyar Ki aas hai,
Dekho na ek baa.... Read More

कल शाम जिन्दगी से

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 1st Sep 2015) कल शाम जिन्दगी से
कल शाम जिंदगी से मुलाकात हो गई
उनके ख्यालों में खोये सारी रात हो गई
सपनों में मिलने की उससे फिर बात हो गई
उसकी झील सी आँखों में सारी कायनात खो गई
आँख खुली तो देखा ये तो बरसात हो गई
हमने क्या सोचा था और ये क्या बात हो गई
कल शाम जिंदगी से मेरी मुलाकात हो गई.... Read More

माँ तू है तो उजाला है

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) माँ तू है तो उजाला है
माँ तू है तो उजाला
तू नही तो चारो ओर अंधेरा है,
माँ तू है तो चल रही सांसे
तू है तो हमारा सवेरा है,

माँ तेरे चरण में चारो धाम
तू माँ स्वर्ग का द्वार है,
तेरा आँचल जैसे पीपल का छाव
तेरी गोद मे ही हमारा संसार है,
.... Read More

शायरी प्यार की

Author  Photo Vaibhav Dhange   (Wed 20th Sep 2017) शायरी  प्यार की
इस धरती से लेकर
उस चाँद तक
मै तुझको प्यार करू
अमीर से लेकर फ़क़ीर होने तक !
चाहे रास्तो में गुलाब हो
या हो उसके काटे
चलता रहूँगा मै प्यार के राहो में
जब तक है धड़कती मेरी सासे !.... Read More

Love Shayari

Author  Photo Rohit Bansal   (Mon 8th Jun 2015) Love Shayari
Tere didar ko tarasti h akhiyan ese,
bin pani machli tadapti jese,
jindgi bhar tujhe kabhi na bhul paenge,
tere bin kabhi hm na rh paenge !!

Karte h hm pyar tujhse pure dil or jaan se ,
Ye kabhi na tujhse hm kh paenge ,
Tujhe choti se choti khushiyan dene k lie ,
Is pure duniyan jahan se bh.... Read More