अब आने वाला वक्त राहुल गांधी का

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sat 26th May 2018      Write your Article
ab-aane-wala-waqt-rahul-gandhi-ka.jpg
*अब आने वाला वक्त राहुल गांधी का*
गुजरात चुनाव के परिणाम ने वक्त के करवट बदलने की आहट सुना दी है । बीजेपी के स्वर्णिम सफर के सूरज के अब ढलान की ओर जाने की खतरे की घण्टी भी बजा दी है ।
जिस प्रकार सफलता स्थायी नहीं होती उसी प्रकार असफलता स्थाई नहीं होती उतार चढ़ाव तो प्रकृति में भी आते हैं और जो व्यक्ति जितनी जल्दी ऊपर चढ़ता है उतनी तेजी से नीचे गिरता है ।
अब कांग्रेस के स्वर्णिम दिन याद करिये विपक्ष के सांसद सदन में लालटेन लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलते थे ।
इसी प्रकार मायावती और मुलायम सिंह उ प्र की राजनीति के सफल खिलाड़ी रहे आज कहाँ है वो लोग ।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कहाँ से कहाँ पहुंचे ।
आज जिस राहुल गांधी को विरोधी पप्पू कह रहे हैं आप लोग भी देखना कि अपना वक्त आने पर यही पप्पू एक दिन विरोधियों का बैंड बजा देगा ।
किसी को जल्दी सफलता तो किसी को मेहनत करने के बाद भी असफ़लता मिलती है ।
बस कुछ वक्त और कुछ सितारों का भी खेल है जिस कारण राहुल गांधी पूरी मेहनत करने के बाद भी विरोधियों द्वारा लगाए गए असफलता के तमगे को लेकर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के सहारे हार नहीं मान रहे हैं उनकी यही दृढ़ इच्छाशक्ति और हार न मानने का जज्बा उनको शिखर की ओर ले जाएगा ।
आपको अलग अलग फील्ड में बहुत से व्यक्ति मिल जाएंगे जो अपने शुरुआती दिनों में असफलता के कड़वे घूंट पीते रहे लेकिन एक उम्मीद का दामन थाम कर मेहनत से अपने कार्य मे ये सोच कर लगे रहे कि कभी तो मेरा वक्त आएगा ।
फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन की मिसाल भी आप दे सकते हैं कि उनको असफलता के साथ साथ अपनी पर्सनैलिटी को लेकर अपमान के कड़वे घूंट तक पीने पड़े थे आज वही अमिताभ बच्चन एक महानायक कहलाते हैं आप मानो या न मानो मेहनत के साथ सितारों का भी खेल है ।
ऐसा ही कुछ राहुल गांधी के साथ हो रहा वक्त आज उनके धैर्य का इम्तिहान ले रहा है । राहुल गांधी भी धैर्य और अपमान के कड़वे घूंट पी ये सोचकर हर इम्तिहान दे रहे हैं कि कभी तो मेरा वक्त आएगा ।
कांग्रेस की हार को लेकर जिस प्रकार राहुल गांधी का विरोधी मजाक बनाते हैं अब वो दिन दूर नहीं वही मजाक बनाने वाले विरोधी खुद एक मजाक बन कर रह जाएंगे ।
इन सबके अलावा बीजेपी के नेताओं में लगातार मिल रही सफलता के कारण अहंकार की भावना भी घर कर गई है बीजेपी का अपने आपको सर्वशक्तिमान समझने का अहंकार पतन का कारण भी बनने जा रहा है जिनको मेरी लिखी बात पर शक हो वो पुराण और इतिहास का अध्ययन कर लें ।
गुजरात के परिदृश्य को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हो कि आगे अब क्या समीकरण बनेंगे यानी बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है ।
बीजेपी के स्वर्णिम युग के सूरज के ढलने की चेतावनी गुजरात चुनाव के नतीजों ने दे दी है ।
यहीं से राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के अच्छे दिन की आहट भी सुनी जा सकती है । बस राहुल गांधी को हवा हवाई नेता और चाटूकारों से सावधान रहना होगा ।
वैसे राहुल गांधी अब राजनीति में काफी परिपक्व भी हो गए हैं गुजरात चुनाव में उनके भाषणों से और उनकी कार्यशैली से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
राहुल गांधी का अध्यक्ष बनने के बाद एक और नया रूप देखने को मिल रहा है वे कांग्रेस में जिम्मेदारी में नाकाम रहने पर जबावदेही की बात भी कर रहे हैं । हवा हवाई नेताओं के पर कतरने की बात भी कह रहे हैं और जनता के बीच जाकर संघर्ष करने की बात भी कर रहे हैं ।
राहुल गांधी चाटूकारों को हाशिये पर रखने की बात कह उन संघर्ष शील कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की उम्मीद भी जगा रहे हैं जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ना लाजिमी है और इसी बढ़े हुए जोश और राहुल गांधी की नई सोच के साथ कार्यकर्ता 2019 में मुकाबले के लिए उतरेंगे ।
इन सारी सम्भावनाओं के मद्देनजर हम कह सकते हैं कि आने वाला वक्त अब राहुल गांधी का और राहुल गांधी की कांग्रेस का होगा ।
राहुल गांधी के लिए ये लाइन सटीक बैठती हैं-
लगातार हो रही असफलता से कभी नहीं घबराना चाहिए ।
कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

कैसे आजमाइश है

Author  Photo Madhu Bhagat   (Thu 29th Sep 2016) कैसे आजमाइश है
हम सुनाते जा रहे थे ,
वो सुनते जा रहे थे ,
हमने कहा क्या खूब लिखा है जनाब
वो नजरें इधर -उधर कर बस कह रहे थे ,
वक़्त में ख्वाहिशों को होना वाज़िब है
लेकिन आपकी ख्वाईश में निराशा का होना
ये आपकी कैसे आजमाइश है ।
.... Read More

Dekhi hai hamne chaal sabhi

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Dekhi hai hamne chaal sabhi
Dekhi hai hamne chaal sabhi
Shah maat ka khel chalta hi gaya
Har chaal samjhte hai unki
Unka bhi number lagta gaya
Yaro ki yari dekhi hamne
Unka bhi mousam badalta gaya
Kabhi saath khade the vo apne
Unka bhi para chadta gaya
Badlega mousam apna bhi
Us mousam ki tum baat karo.... Read More

Koshish

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Koshish
aasi koshish krde hasne di
akhha wich haiga mi
oo fir rula dende ne
ki milna unhanu dard deke
jindagi wich kaatein hai
hun kiwe challa mai
hasne di koshish gyi paani de viche
jindagi de mod tey reh gyi ha pichhe
nhi bayan kr skdi apne dil da mai haal
na jaane jindagi ne ki machaya dhamaal.... Read More

जिंदगी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 8th May 2016) जिंदगी
गिला नहीं है जिंदगी से
गिला तो है इस बात का
कब मौसम बदल जाये
दिन हो चाहें रात का
जज्बातों से यहां खेलते
हमदर्द नहीं जज्बात का
दिल को कैसे घायल करते
निष्कर्ष यही हालात का

पं संजय शर्मा 'आक्रोश'.... Read More

Ishq Pyaar Mohabbat

Author  Photo Nisha   (Tue 27th Jan 2015) Ishq Pyaar Mohabbat
Ishq, Pyaar, Mohabbat,
Inaayat ho ya Ibaadat

Yaa Khudaa bakhshi jaye is andaaj main,
Bhulaa naa paaye umardraaj hum

Haqeeqaton m badle khwaab,
Aitbaar ho behisaab

Khwaahishe rh b jaye adhoori,.... Read More

वजह मैं हु

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) वजह मैं हु
आपकी हर खामोशी का जवाब मैं हु,
आपकी इस उदासी का हिसाब मैं हु,

इस दुनिया मे झूठ की तस्वीर मैं हु,
आपको प्यार में बांधने वाला जंजीर मैं हु,

आपके भींगी पलकों का वजह मैं हु,
आपकी झुकी नज़रो का वजह मैं हु,

आपके जीवन का एक खराब हीस्सा मैं हु,.... Read More

BECAUSE...

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) BECAUSE...
I can't live without you,
Because you are my heart & life.

I can't stay away from you,
Because I want to see you day & night.

I can't do anything without you,
Because you are my work & time,.

I will surrender my whole life,.... Read More

चंद्रमा

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) चंद्रमा
चंद्रमा

खामोश रात का चंद्रमा, क्यूं आज मुस्कराने लगा।
उदास "चंचल" की बाहो मे, कैसे दिल बहलाने लगा ॥॥

कुछ ऐसी उम्मीद नही थी,
बहार पतझड़ मे आने की।
जिंदगी ने कसम खाई थी,
आज अभी मर जाने की॥
फिर मुरझाया फुल ये कैसा, उपवन को महकाने लगा।.... Read More

Paigaam

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 28th Jul 2019) Paigaam
Shabdo ke guldaste se likhte hain yaara,
Khuda kasam tum bin koi nahi hai hamara.

Tum is dil ki dadhkan ho,
Aaj fir se pukar rhe hain sun tou lo.

Suna hai dil ke rishtey bin kahe sab sun lete,
Tum vapis laut kar kyu nahi aate.

Aaj keh rhe hain mohabbat hai beinteha tumse,.... Read More