क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sat 26th May 2018      Write your Article
kya-ye-jeet-wakaie-modi-lahar-se-mili-hain.jpg
#ई_वी_एम_को_बाहर_करो_बैलेट_से_चुनाव_करो
*क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है*?
----------------------------------------
*बीजेपी को त्रिपुरा के साथ गिफ्ट में अब तो मेघालय भी मिल गया इसलिए*--
क्या अब नीरव मोदी विजय माल्या ललित मोदी दाऊद इब्राहिम भारत की जेल की शोभा बढ़ाएंगे ?
क्या पेपर लीक कांड से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं को उनका अधिकार अब मिल जाएगा ?
क्या अब देश में कोई आंतकवादी घटना नहीं होगी?
क्या गरीबों को पक्के मकान अब मिल जाएंगे ?
क्या अब कोई बेरोजगार नहीं रहेगा ?
क्या अब युवाओं को नॉकरी मिल जाएगी ?
क्या अब चीन और पाकिस्तान भारत को आंखें तो नहीं दिखायेगा ?
क्या अब दुश्मन के 1 सर के बदले 10 सर लाये जाएंगे ?
क्या अब गंगा स्वच्छ हो जाएगी ?
राममंदिर का मामला तो खैर सुप्रीम कोर्ट में है पर क्या 2019 में राम मंदिर बन जायेगा ?
क्या धारा 370 समाप्त हो जाएगी ?
क्या अब हमारे देश का किसान खुशहाल हो जाएगा ?
क्या अब बाहर गया काला धन अब देश मे आ जायेगा ?
क्या अब हर खाते में 15 लाख मिल जाएंगे
क्या अब देश मे आपसी भाई चारा बढ़ जायेगा ?
ये सारे वादें आपके द्वारा देश की जनता से किये गए थे ।
अगर ये सारे वादें आपके 2019 में पूरे हो जाएं तो हमें कोई एतराज नहीं है आपकी इस जीत दर जीत से बस जनता से किये अपने वादे पूरे कर दो क्योंकि अब तो भारत में 21 राज्य आपके हो गए एक रिकॉर्ड भी बन गया वैसे यदि रिकार्ड पर ध्यान देने की बजाय जनता से किये वादों पर ध्यान दिया जाय तो वो बेहतर होगा वैसे अब बचे ही कितने राज्य हैं चाहो तो अश्वमेघ का घोड़ा छोड़ सकते हो बस ई वी एम मेहरबान होनी चाहिए ।
यहां मैं इस बात का जबाव देने के लिए भी तैयार हूं कि उपचुनाव बीजेपी क्यों हार जाती है ?
अब जो बीजेपी उपचुनाव हार जाए और मुख्य चुनाव जीत जाए तो आश्चर्य तो है ही क्योंकि जनता बीजेपी का शासन देखने के बाद उपचुनाव के जरिये बीजेपी में अपनी असहमति व्यक्त कर रही है ।
यानी जानबूझकर छोटी मछलियों को अनदेखा तो नहीं किया जाता जिससे शिकारी का शिकार सहजता से चलता रहे और वैसे भी शिकारी की निगाह तो मगरमच्छ पर जो रहती है ।
मेरी समझ में उपचुनाव के जरिये ये जताने की कोशिश की भी जाती है कि गड़बड़ी ई वी एम में नहीं गड़बड़ी विपक्ष के दिमाग मे है ।
वैसे यदि वाकई बीजेपी की जीत में मोदी लहर का हाथ है तो उसे बैलेट पेपर से चुनाव कराने की विपक्ष की मांग का समर्थन करना चाहिए मालूम पड़ जायेगा कि ये लहर ई वी एम की है या वाकई मोदी लहर है ।
वैसे सोचने वाली बात है कि मेघालय में क्यों नहीं दिखी मोदी लहर और पूर्व में भी कई राज्यों के चुनावों में क्यों नहीं दिखी मोदी लहर ?
इसलिए सम्पूर्ण विपक्ष को चुनाव आयोग पर 2019 के चुनाव बैलेट पेपर से न कराने की सूरत में चुनावों का बहिष्कार करने का हौसला भी दिखाना होगा ।
यहां मैं एक बात सारे विपक्ष से भी कहना चाहता हूं कि यदि ई वी एम में उनके अनुसार गड़बड़ी है तो सारे दल मिलकर चुनाव आयोग के समक्ष अपनी मंशा क्यों नहीं रखते ?
क्यों नहीं चुनावों का बहिष्कार कर देते ?
क्यों नहीं ई वी एम के मुद्दे को जनता के बीच ले जाकर एक जन-आंदोलन खड़ा करते ?
क्यों नहीं चुनाव आयोग के समक्ष इस नारे और मांग के साथ जाते कि "ई वी एम को बाहर करो बैलेट से चुनाव करो"
और क्यों नहीं जनता के बीच बैलेट से चुनाव या ई वी एम से चुनाव इस बात की राय शुमारी या सर्वे कराते ?
विपक्ष द्वारा ई वी एम की संदिग्धता को लेकर चुनाव आयोग जो कि एक निष्पक्ष संस्था है क्यों नहीं बैलेट पेपर से चुनाव करा विपक्ष का मुंह बंद कर रही । चुनाव परिणाम से सारा गणित नापा जा सकता है ।
चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता बनाये रखने के लिए चाहिए कि भारत में लोकतंत्र की परंपरा कायम रहे इसलिए जनता के बीच जाकर एक सर्वे कराया जा सकता है कि भविष्य में चुनाव ई वी एम से हो या बैलेट पेपर से हो ।
पं संजय शर्मा की कलम से

आज प्यार फिर सर्मसार हुआ...

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 26th Nov 2017) आज प्यार फिर सर्मसार हुआ...
नासमझ था मैं जब तुमसे प्यार हुआ,
इस दिल पर जब मोहब्ब्त-ए-इज़हार हुआ,
एक क्षण का भरोसा ना था इस ज़िन्दगी पर,
फिर भी सांसो-से-सांसो तक का इक़रार हुआ।

लोगो ने कहा रोयेगा तू प्यार में देख लेना
मैंने कहा, देखते है!
लोगो ने कहा, ये सब झूठ है और कुछ नही !
मैंने कहा देखते है!
.... Read More

बेटीयाँ बोझ नही है।

Author  Photo Shrivastva MK   (Mon 2nd Oct 2017) बेटीयाँ बोझ नही है।
बेटियां परायी नही ये दो परिवारों का प्यार है,
बेटियाँ बोझ नही ये उस स्वर्ग का द्वार है,
जिसे हम मजबूर समझते है हर वक़्त,
वो बेटी मजबूरी नही धारधार तलवार है,

बेटियां माँ की जान होती है,
बेटीयाँ पिता का सम्मान होती है,
जो जानती हो हर दुख को भी सुख में बदलना,
बेटीयाँ उस माँ का वरदान होती है,
.... Read More

UDAAN

Author  Photo Mukesh Musafir   (Wed 18th Nov 2015) UDAAN
हर एक परिॅदा अनजान होता है मगर ऊॅची ऊसकी ऊडान होती है
भरा होता है मन मे हौसला और ऊमंग उनकी जवान होती है
तुम कहाॅ जानोगे ताकत मेरी बादलो को चीर के जाना पडता तब जा के कही पहचान होती है
रोज होता है रासता इक और मंजिल भी बिरान होती है
ऐसा है मेरा मूकॅदर मगर खुदा का लिखा देखो तिनको में भी जान होती है.... Read More

बेनाम.....?

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 5th Nov 2017) बेनाम.....?
दिल की गलियों में इतना अंधेरा सा क्यों है,
प्यार का हर फूल इतना बिखरा सा क्यों है,
जिसे हर वक़्त सजाया करता था मैं,
वही बाग आज इतना उजड़ा सा क्यों है।

मेरी ज़िन्दगी इतनी झूठी सी क्यों है,
मेरी किस्मत इतनी फूटी सी क्यों है,
जो पल हमे एक नई मुस्कुराहट देती है,
वही पल आज इतनी रूठी सी क्यों है।
.... Read More

AAJ USKE HOTHON SE KYA HO GYA

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 30th Sep 2017) AAJ USKE HOTHON SE KYA HO GYA
Aaj mujhe phir ek khubsurat taufa mil gya,
Es tute dil ko aaj ek aur dard mil gya,
Wo kabhi meri ek chhoti si muskan ki wajah thi,
Aaj uske pyare hothon se ye kya ho gya,

Zindagi ke har pal mai sirf tumhe chahunga,
Ai bewafa sanam tu fikra na kar
Ab tere samne kabhi na aaunga,
Na tujhse sik.... Read More

शिक्षा की नीति

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Wed 26th Aug 2015) शिक्षा की नीति
कैसी है शिक्षा की रीती
असल हार गई नक़ल है जीती
लोग चढ़ावा चढ़ा रहे थे
फर्जी डिग्री ला रहे थे
कैसी विडम्बना छा रही थी
हमको कहाँ ले जा रही थी
फ़ैल रही यहाँ पर अनीति
असल हर गई नक़ल है जीती
कैसे वो इंसाफ करेंगे
अपने दिल को साफ़ करेंगे.... Read More

Dil se dil tak

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Dil se dil tak
Bin aapke ek pal raha nahi jaata,

Dil ki dadhkano ko khuda hai jaanta.



Is janam mein khushnaseeb hain aapko paakar,

Khuda se duaein karte har janam aapko maangkar.
.... Read More

ABHILASHA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) ABHILASHA
Tu meri aakhiri abhilasha,
Pyar karle tu mujhse jara sa,
etna bhi mat ban anjan tu,
waqt dede apna thora sa,
Tu meri aakhiri abhilasha,
Tu meri aakhiri abhilasha. ...


wothon par meri muskan teri hain,
jism me mere jaan teri hain,.... Read More

उल्फत की जालिम दुनिया

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 5th Sep 2017) उल्फत की जालिम दुनिया
उल्फत की जालिम दुनिया मे
चाहें हजार मिलती हैं
दर्द की इस महफ़िल में
आहें ही यार मिलती हैं
गम से भरे इन ख्यालों में
खुशियां न यार मिलती हैं
दर्द से छलके इन प्यालों में
तकलीफें हजार मिलती हैं
पं संजय शर्मा "आक्रोश".... Read More