मिसकॉल है क्या ??

Author Photo Sudhakar Kumar Fri 28th Nov 2014      Write your Story
missed-call-alerts-inner.jpg
मिसकॉल है क्या ?
फोन पर कुछ सेकण्ड बजकर आपके फोन छूने
से पहले ही कट जाने वाले कॉल को मिसकॉल
कहते हैं।
मिसकॉल की उत्पत्ति कैसे हुई?
इसकी उत्पत्ति को लेकर अनुसंधानकर्ताओं
और इतिहासकारों में काफी मतभेद हैं,कुछ लोग
इसे किसी कंजूस के दिमाग की उपज बताते हैं
तो कुछ लोगों के अनुसार बीसवीं सदी के
आखिरी वर्षों में कैलिफोर्निया के
किसी उपवन में एक व्यापारी के हाथ से फोन
छूटकर गिरकर आधे में कट जाने के कारण
इसकी उत्पत्ति हुई। भारतीय
इतिहासकारों की माने
तो सिन्धुघाटी सभ्यता से जुड़ी खुदाई के
दौरान लोथल में उन्हें मर्तबान में बंद एक
कबूतर के अस्थिपंजर के साथ
कोरा ताम्रपत्र मिला है,जिसे पहला मिसकॉल
माना जा सकता है ।
मिसकॉल कितने प्रकार के होते हैं?
कई बार कॉल सिर्फ इसलिए मिस्ड
हो जाती है क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन
के समीप उपस्थित नहीं होते,ऐसे में पूरे समय
बजकर छूटने वाली कॉल को ‘स्वाभाविक
मिसकॉल’ कहते हैं।
कई बार ऑफिस,मीटिंग,कार या गर्लफ्रेण्ड
की निगरानी में होने के कारण आप चाहते हुए
भी फोन नहीं उठा पाते इसे ‘परिस्थितिजन्य
मिसकॉल’ कहते हैं।
लेकिन अक्सर योजनाबद्ध तरीके से सेकण्ड
के लघुतम अंतराल का ध्यान और अनुमान
लगाकर उठाने के पहले काटे गए कॉल
को ‘इरादतन मिसकॉल’ कहते हैं।
मिसकॉल करता कौन है?
मिसकॉल कोई भी कर
सकता है,आपकी गर्लफ्रेण्ड,पडो
सी,रिश्तेदार,मिर्जापुर वाली बुआ
का बेटा,ऑफिस का सहकर्मी,मकानमालिक
कोई भी,किसी पर
भी भरोसा नहीं किया जा सकता,हो सकता है
आप जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास करते
हों वो भी आपके साथ विश्वासघात कर जाए
और आपको मिसकॉल कर दे।
कोई मिसकॉल करता ही क्यों है?
कई कारण है,कुछ लोग देश और समाज
को काफी कुछ देना चाहते हैं पर सिर्फ
मिसकॉल दे पाते हैं,कुछ लोग मजबूरी में
मिसकॉल करते हैं क्योंकि उनके फोन में बैलेंस
ही इतना बचता है कि वो बस मिसकॉल कर
पाते हैं। कुछ लोग मोबाइल में बैलेंस डलवाकर
सामने वाले को फोन करना पैसे
की बर्बादी मानते हैं तो कुछ लोग कंजूसी के
चलते मिसकॉल करते हैं । कई बार मिसकॉल
लोगों के मूड के हिसाब से आते हैं,अगर फोन
पर की जाने वाली बात से आपका भला होने
वाला है तो आपको मिसकॉल किया जाता है
वर्ना कॉल। कुछ लोग हिचकिचाहट की वजह
से मिसकॉल करते हैं,कि कहीं आप व्यस्त
हों और फोन की वजह से आपका जरुरी काम न
छूट जाए,मिसकॉल देख आप समय मिलने पर
कॉल कर लेंगे ।
कुछ लोग मितव्ययी होते हैं पर कंजूस
नहीं इसलिए वो मिसकॉल करके पहले
आपको सतर्क करते हैं जब आप अपने सारे
काम छोड़कर फोन तक आते हैं वो कॉल कर देते
हैं,कुछ लोग हीनभावना से दबे होते हैं,उन्हें
लगता है कि अगर वो आपको अपने खर्चे पर
कॉल करेंगे तो ये आपका अपमान होगा ।
और सबसे अंत में वो मिसकॉल
जो अधिकारपूर्वक की जाती हैं,ऐसी कॉल
अक्सर बीवियों और गर्लफ्रेण्ड की ओर से
आती हैं,ऐसी कॉल आने पर उसके मिस होने से
पहले कट कर वापिस लगाना होता है ।
मिसकॉल का साहित्य में क्या योगदान
रहा है?
मिसकॉल किताबों और मोबाइल की कॉललॉग
से निकल म्यूजिक गैलरी तक पहुँच
गया है,भोजपुरी गानों की अमृतवर्षा के बीच
आप ‘मिसकॉल मार रही हो चुम्बन
की अभिलाषी हो,का हो?’ भावार्थ वाले गीत
सुन सकते हैं,हालांकि बिहार पुलिस के नए
नियम के बाद कि महिलाओं को मिसकॉल करने
पर जेल भी हो सकती है इसके निहितार्थ बदल
गए हैं।
बॉलीवुड में भी इसे हाथों-हाथ स्वीकार
किया गया है, यहाँ तक कि परम पूजनीय ‘भाई’
सलमान खान ने खुद बेल्ट हिला-हिलाकर
संकेत किया है ‘बालिकाएं पटाएंगे हम
मिसकॉल से,तेरे चित्र को हृदय से मित्र
चस्पा कर लेंगे फेविकॉल से ’।
मिसकॉल से निज़ात कैसे पाएं?
मिसकॉल लाइलाज़ है,बचाव ही उपचार है।
मिसकॉल से बचने जाएंगे तो कई जरुरी कॉल्स
छूट जाएंगी,अपना दिल बड़ा कीजिये और जेब
ढ़ीली,रोज सुबह योग कीजिये
एकाग्रता बढाइये,यू-ट्यूब पर जोंटी रोड्स
और कैफ के कैचेज देखकर अपना रिएक्शन
टाइम बढाइये,कॉल्स को मिस होने के पहले
ही उठाइए,और अगर सफल न हो सके और
आपका कोई काम न अटक रहा हो तो कॉल
करने की जाय खुद ही मिसकॉल करना शुरू कर
दीजिये।

विरानी दुनिया

Author  Photo Shrivastva MK   (Mon 23rd Oct 2017) विरानी दुनिया
तेरी एक ज़ख्म ने मुझे दर्द में जीना सीखा दिया,
मेरी सुंदर दुनिया को एक वीराना देश बना दिया,
आज मैंने अपनी कहानी की सुरुआत इन दो पंक्तियों से किया है ,पता है क्यों??
क्योंकि इन दो पंक्ति में ही मेरी पूरी कहानी छुपी हुई है।
कुछ अलग थी मेरी ज़िंदगी,न कोई दर्द न कोई गम का साया था,
खुश था मैं और अपने .... Read More

The world beyond

Author  Photo Rounaksinghwaddalia   (Sun 13th Nov 2016) The world beyond
The world beyond
A group of children were born to be destined of adventure and fun then they saved the world the name these heroes are and how their adventure began as Danny and sis sally and his friend’s max , Jonny , Daniel ,henry and Trixie ‘Shina then it happened the night Danny was going to drink water the fourth time a portal opened and took him in with his sis as in the other places his friends were taken in as well as a boy from USA and then as Danny came in he saw.... Read More

शैतान बच्चा

Author  Photo Prince   (Fri 11th Mar 2016) शैतान बच्चा
साधू : बेटा आप मुझे
थोड़ा सा
पानी पिला देंगे..!!
.
.
बच्चा : अगर लस्सी हो जाये
तो..!!
.
.
साधू : तब तो बहुत.... Read More

For you

Author  Photo Manisha Banerjee   (Tue 3rd Mar 2015) For you
For you!
Sunday, 3.30 PM, blazing sun, clear sky, butterflies in stomach, lots of expectations, so many feelings for the upcoming moment and finally the boy in an off white shirt and a black denims on a passion plus was right in front of me. In a moment without a second thought I got on it, no looking back henceforth, oh !! that evening blessed us with a lot of wow moments. Yes, the expectation was fulfilled. After six months of touch over the phone brought the first meeting with his proposal..... Read More

Quotations

Author  Photo Kundan Kumar Verma   (Thu 13th Nov 2014) Quotations
DReams is not what you see in sleep , it is the things which does not let you to sleep..




LIVE as if you were to die tomorrow . Learn as if you were to live forever.....



.... Read More

HUMAN IS THE WORST ENEMY OF HIS FELLOW CREATURE

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 27th Oct 2016) HUMAN IS THE WORST ENEMY OF HIS FELLOW CREATURE
My lovely pet elephant , Ganesha is 10 years old now. Ever since my father brought him home nine years ago, he is my best friend in this beautiful creation of God. We both used to play together , go for a walk together and many other things. Whenever my parents reprimanded me , he always safeguarded me. One day i went to my grandma's house. My parents took care of him. Even though i went for two days , one minute seemed me so heavy. One day seemed me as a year. I wished to go back at my house.  .... Read More

Every Cloud has Silver Lining

Author  Photo Sandhya Shetty   (Tue 29th Dec 2015) Every Cloud has Silver Lining
EVERY CLOUD HAS A SILVER LINING
“JAGOO” come here .
Fetch some water for drinking.
“yes” mama .
The day was passing without any energy in the house of Jagoo. bread was dear and Jagannath was least bothered about the family. All the money was vested in country bar. Jagannath’s family had a very weak vision as no was there to earn for the family. But destiny destined something else for the family.
The loud cry of the family made the street alert. Jagannath left the world leaving behind Jag.... Read More

वास्तविक प्यार

Author  Photo Sudhakar Kumar   (Thu 15th Jan 2015) वास्तविक प्यार
आइये एक नज़र डालते है वास्तविक प्यार
पर......
°…°…°…°…°…°…°…°…°…°…°…°
जब एक छोटी लड़की अपने
पापा को बाहर से आया देखकर
उनके लिए भागकर एक गिलास......
पानी का लाये|
यह प्यार है
——————————
जब सुबह पत्नी,.... Read More

गुस्से में बोला हुआ शब्द एक ज़ख्म बन जाता है। जो दिखता नहीं है लेकिन दर्द बहूत देता है।

Author  Photo Rahul Patel   (Mon 27th Sep 2021) गुस्से में बोला हुआ शब्द एक ज़ख्म बन जाता है। जो दिखता नहीं है लेकिन दर्द बहूत देता है।
काफी समय पहले की बात है, एक गाँव में एक रवि नाम का लड़का रहता था| वह बहुत ही गुस्से वाला था, छोटी-छोटी बात पर वह अपना आपा खो देता था और लोगों को भला-बुरा कह देता | रवि की इस आदत से परेशान होकर एक दिन उसके पापा ने उसे कीलों से भरा हुआ एक बैग दिया और कहा कि , ” अब जब भी तुम्हे गुस्सा आये तो तुम इस थैल.... Read More