विरानी दुनिया

Author Photo Shrivastva MK Mon 23rd Oct 2017      Write your Story
virani-duniya.jpg
तेरी एक ज़ख्म ने मुझे दर्द में जीना सीखा दिया,
मेरी सुंदर दुनिया को एक वीराना देश बना दिया,
आज मैंने अपनी कहानी की सुरुआत इन दो पंक्तियों से किया है ,पता है क्यों??
क्योंकि इन दो पंक्ति में ही मेरी पूरी कहानी छुपी हुई है।
कुछ अलग थी मेरी ज़िंदगी,न कोई दर्द न कोई गम का साया था,
खुश था मैं और अपने सपनो को फूलो से सजाया था,
पर वो खुशी के पल मुझसे यू मायूश हो जाएगी पता नही था,
मोहब्बत में इतने ज़ख्म मिलते है मुझे पता नही था,
बड़ा मुश्किल है इस ज़िन्दगी को समझना,इसके हरेक खुशी के पीछे भी एक मायूशी छिपी होती है।
और अक्सर हम उस मायूशी भरे पल को नही देख पाते है।
हमारी भूल ये है कि हम हर झूठ को भी प्यार समझ लेते है,
मिलता दर्द तब प्यार से सबक लेते है।
मुझे क्या पता था कि आंखों की गुस्ताखियों की सज़ा इस नादान दिल को मिलेगा।इन आँखों ने कुछ ही दिनों में बहुत सारे सपने देख लिए थे।हमेशा उन सपनों को सच करने के लिए एक अलग ही जुनून दिखते थे ।सोते हुए भी बस एक ही बात बार बार मेरी नज़रों के सामने आती थी।कि मुझे कुछ अलग करना है उनके लिए ताकि मैं उनको खुश रख सकू।पर वो तो मेरे साथ प्यार भरी नाटक कर रहे थे।
आपने जो मेरे साथ किया खुदा ना करे कि आपके साथ भी वो हो जाये,
आपके सारे सपने पूरे हो आपको सारी खुशी मिल जाये।
वो मेरे जज़्बातों से खेल रहे थे।मेरे विश्वास को किनारा कर कुछ अलग ही सोच रहे थे।मैंने कभी भी ये नही सोचा था कि मैं किसी को रुलाउ पर मेरी तकदीर में शायद सिर्फ रोना ही लिखा था।मैंने कभी भी नही सोचा कि मैं किसी का दिल दुखाऊ पर मेरी किस्मत में सिर्फ दर्द ही लिखा था।उन्होंने मुझसे धोखा,फरेब किया और मेरी खूबसूरत दुनिया को एक बिराना देश एक सुनी दुनिया बना दिया---------------

(Imaginary Thought)

जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !

Author  Photo Vaibhav Dhange   (Sun 24th Sep 2017) जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !
लफ्ज़ नहीं थे मेरे पास कुछ कहने को,
जब पहली बार तुझको मैंने देखा था !
युही चलते चलते रहोपे ,
तब तूने बड़ी मासूम नजरो से मुझको भी देखा था !
याद जब आता है वही दिन ,
तब उसी रास्ते पे फिरसे चलने का मन करता है !
बस एक तमन्ना दिल में रखकर ,
फिर आँखों से आखें चार करने का दिल करता है ! .... Read More

चंद्रमा

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) चंद्रमा
चंद्रमा

खामोश रात का चंद्रमा, क्यूं आज मुस्कराने लगा।
उदास "चंचल" की बाहो मे, कैसे दिल बहलाने लगा ॥॥

कुछ ऐसी उम्मीद नही थी,
बहार पतझड़ मे आने की।
जिंदगी ने कसम खाई थी,
आज अभी मर जाने की॥
फिर मुरझाया फुल ये कैसा, उपवन को महकाने लगा।.... Read More

Dil se dil tak

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Dil se dil tak
Bin aapke ek pal raha nahi jaata,

Dil ki dadhkano ko khuda hai jaanta.



Is janam mein khushnaseeb hain aapko paakar,

Khuda se duaein karte har janam aapko maangkar.
.... Read More

माँ तू है तो उजाला है

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) माँ तू है तो उजाला है
माँ तू है तो उजाला
तू नही तो चारो ओर अंधेरा है,
माँ तू है तो चल रही सांसे
तू है तो हमारा सवेरा है,

माँ तेरे चरण में चारो धाम
तू माँ स्वर्ग का द्वार है,
तेरा आँचल जैसे पीपल का छाव
तेरी गोद मे ही हमारा संसार है,
.... Read More

HUMNE BHI BAHUT KUCHH ES DIL ME DABA RAKHE HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) HUMNE BHI BAHUT KUCHH ES DIL ME DABA RAKHE HAI
Humne bhi bahut kuchh es dil me daba rakhe hain,
Apna pyar es duniya se chhupa rakhe hain,
Na ho kisi ko bhi ehsaas mere dard Ka isliye,
Apni Mayushi ko bhi muskan bana rakhe hain,
Muskan bana rakhe hain,

Unki khubsurat tasveer apni bhingi aankho me basa rakhe hain,
Unki harek Baat apni hoth.... Read More

गाँधी एक चिंतन गाँधी एक विचार

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 10th Sep 2017) गाँधी एक चिंतन गाँधी एक विचार
Friday, 13 January 2017
गाँधी एक चिंतन गाँधी एक विचार
गाँधी जी जैसा बनने के लिए सात जन्म भी कम पड़ जायेंगे चरखा लेकर फोटो खिंचाने से कोई गाँधी नहीं बन जाता ।
इसी प्रकार जैसे दरोगा नाम रखने से या वकील नाम रखने से कोई दरोगा या वकील नही बन जाता ।
उसी प्रकार चरखा लेकर फोटो खिंचाने से कोई गाँधी या गाँ.... Read More

ये दुनिया है प्यारे

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 31st Aug 2015) ये दुनिया है प्यारे
ये दुनिया है प्यारे
और इस दुनिया में सब कुछ बिकता है
माल यहाँ पर कैसा भी हो
बस कीमत पर मोलभाव टिकता है
ये दुनिया है प्यारे...................
रिश्ते की क्या बात करें हम
हर शगुन पे जब भाव बढ़ता है
दाम लगते उनके अपने ही
कीमत का पता जब चलता है
कैसे कैसे लोग यहाँ पर देखो.... Read More

Maine dekha hai

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Maine dekha hai
Dil ka dard kisne hai dekha,
Apno ne tou apno ko hai feka.

Tanhayi mein baithe hain rote,
Wo jo mehfil mein hain haste.

Qismat ko rang badalte maine dekha,
Khuda bhi rota hai yaaro sabne dekha par nahi samjha.

Bhar jaata hai jab uska dil tou aasmaa barasta,.... Read More

HUM US DESH KE VAASI HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) HUM US DESH KE VAASI HAI
Hum us desh ke vasi hain.....
Jaha sabhi ka samman kiya jata hain,
Hum us desh ke vasi hain....
Jaha sabhi logo me ekta hain,
Hum us desh ke vasi hain....
Jaha atithi ko bhagwan ka darja diya jata hain,
Hum us desh ke vasi hain....
Jaha aurato ko devi kaha jata hain,
Hum us desh ke vasi hain.... Read More