राहुल गांधी की राजनीतिक असफलता के लिए दोषी कौन ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Tue 5th Sep 2017      Write your Article
rahul-gandhi-political-career.jpg
कहीं राहुल गांधी जी की राजनीतिक असफलता के दोषी कांग्रेस में लम्बे समय से कब्जा किये बैठे मठाधीश तो नहीं ? क्या अब समय आ गया है राहुल गांधी की ताजपोशी का ?
शायद यही शीर्षक ज्यादा फिट बैठता है कि राहुल गाँधी जी की राजनीतिक असफलता के पीछे कांग्रेस में लंबे समय से कब्जा किये बैठे वो मठाधीश तो नहीं-
जो कि अपने राजनीतिक हित साधने के लिए सोनिया जी प्रियंका जी और राहुल जी को प्रदेश और जिलों के बारे में गलत सलाह और गलत रिपोर्ट पेश कर एवम अपने प्रदेशों में और जिलों में बैठे चाटुकार समर्थकों के जरिये कांग्रेस में गुटबन्दी फैला कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं ।

क्या कांग्रेस की असफलता में राहुल गांधी जी का हाथ है क्या राहुल जी के बहाने कांग्रेस को कमजोर कर कांग्रेस को खत्म कर कांग्रेस पर कब्जा करने की साजिश तो नहीं रची जा रही कौन हो सकते हैं वो साजिश कर्ता क्या विपक्षी दल या अपने ही बीच के लोग-
मेरा मानना है कि राजनीतिक संगठन का दायरा विशाल होता है और इस विशाल दायरे की असफलता का ठीकरा किसी एक व्यक्ति पर फोड़ना जायज नहीं है ।
अब क्योंकि संगठन एक टीम वर्क है अब हर जिले या हर प्रदेश में तो शायद राहुल जी हर जगह या हर समय तो नहीं जा सकते वहां उन जिले और उन शहर के कप्तान बनाये जाते हैं और ये उन शहर और जिले के कप्तान की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने जिले और शहर में पार्टी को मजबूत करें ।
इसी प्रकार प्रदेश के कप्तान बनाये जाते हैं ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि उनके प्रदेश में किस जिले या शहर के कप्तान पार्टी पर बोझ बन गए हैं और सही तरीके से पार्टी की बात और जनता के बीच रहकर उनकी लड़ाई लड़ने में नाकाम हो रहे हैं ।

कांग्रेस की राज्यों में हार दर हार या सीटें ज्यादा आने के बावजूद सरकार न बना पाने से ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि कांग्रेस के अंदरखाने चल क्या रहा है क्यों कांग्रेस सियासत के हर मोर्चे पर पिछड़ रही है कहीं ऐसा तो नहीं कांग्रेस के अंदर ही राहुल जी को फेलियर साबित करने का खेल रचा जा रहा हो पर इस साजिश का मास्टरमाइंड कौन है ? क्या विपक्षी दल या अपने ही बीच के लोग । कड़ी से कड़ी जोड़ने पर कुछ तो नहीं बहुत बड़ी गड़बड़ नजर आ रही है । राहुल जी को इन सब कड़ियों पर अब ध्यान देना होगा ।

मठाधीशों द्वारा पार्टी हाईकमान को सही तथ्यों से अवगत न कराना-
प्रायः देखा जाता है पार्टी के अंदर चाटुकार लोगों का बोलबाला रहता है और वो चाटुकर लोग किसी न किसी बड़े मठाधीश नेता के कृपा पात्र भी होते हैं अब यहां वो मठाधीश नेता हाईकमान को गुमराह कर और गलत सलाह के जरिये संघर्षशील लोगों पर उन चाटुकर लोगों को काबिज करा देते हैं ।

क्या हाईकमान स्तर से भी तीन जगह से अलग अलग सलाह देने के लिए मठाधीश काबिज हैं-

मेरा मानना है शायद कांग्रेस में सोनिया जी प्रियंका जी और राहुल जी सहित तीनों जगह की अलग अलग हाजिरी लगाने वाले मठाधीश नेता काबिज हैं ।
जो शायद समय समय पर अपने राजनीतिक हित साधने के लिए सोनिया जी और प्रियंका जी को गलत सलाह देते हैं और उन गलत सलाह और अदूरदर्शी फैसलों से हुई असफलता का ठीकरा राजनीतिज्ञों की नजर में और जनता की नजर में राहुल जी पर फूटता है ।
शायद उ प्र का काँग्रेस और सपा का गठबंधन एक अदूरदर्शी फैसला ही था जिसका परिणाम सबके सामने है और उस हार का ठीकरा भी राहुल जी के सर ही फूटा ।
क्योंकि जहाँ तक मेरा मानना है राहुल जी ने गठबंधन की राजनीति को कभी पसन्द नहीं किया । अब क्योंकि उ प्र के सपा शासन की कानून व्यवस्था और सपा की घर की लड़ाई सबको दिख रही थी फिर भी इतना नीचे गिर कर आखिरी समय मे गठबंधन हुआ ।
मैं नहीं मानता कि इस सपा कांग्रेस गठबंधन के लिए राहुल जी की मर्जी रही होगी यहां भी उन मठाधीशों का ही खेल नजर आता है जिन्होंने सोनिया जी और प्रियंका जी के दरवाजे पर दस्तक दे दे कर गुमराह कर उनसे ये गठबंधन कराने में सफलता हासिल कर ली होगी लेकिन हार का एक बार फिर ठीकरा राहुल जी के सर ही फूटा ।
अब समय आ गया है राहुल गाँधी जी की अध्यक्ष की ताजपोशी का-
कांग्रेस में क्योंकि संगठन के चुनाव चल रहे हैं और लोकसभा का चुनाव जो कि 2019 में है । लोगों की नजर में शायद प्रत्यक्ष रूप से राहुल जी ही पार्टी के फैसले ले रहे हैं ।
पर मेरा मानना है कि जब भी कोई निर्णायक फैसला या सलाह या मशविरा होता है वहां कांग्रेस में बैठे मठाधीश सोनिया जी और प्रियंका जी को गुमराह कर अपनी मनमर्जी के फैसले पर मुहर लगवा लेते हैं और उस असफलता का ठीकरा भी राहुल जी पर ही फूटता है ।
वर्ना क्या कारण है कि कांग्रेस गोवा मणिपुर में सरकार नहीं बना पाई क्या कर रहे थे वो मठाधीश और क्यों टूटा बिहार का गठबंधन क्या सो रहे थे
पं संजय शर्मा की कलम से

Maine dekha hai

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Maine dekha hai
Dil ka dard kisne hai dekha,
Apno ne tou apno ko hai feka.

Tanhayi mein baithe hain rote,
Wo jo mehfil mein hain haste.

Qismat ko rang badalte maine dekha,
Khuda bhi rota hai yaaro sabne dekha par nahi samjha.

Bhar jaata hai jab uska dil tou aasmaa barasta,.... Read More

फुटपाथ का दर्द

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 20th Oct 2017) फुटपाथ का दर्द
अपने लिए तो दुनिया जीती है
वाइन के साथ रम भी पीती है
गरीबों के लिए कोई कुछ करता नहीं
देश मे आज भी फटेहाल और बदहाल जिंदगी रोती है
जिनकी सुबह नहीं होती
जिनकी शाम नहीं होती
जिनकी होली नहीं होती
जिनकी दीवाली नहीं होती

कैसे जीती है ये जिंदगी.... Read More

AAJ AAYA HAI NIND

Author  Photo S Kumar Maurya   (Mon 17th Oct 2016) AAJ AAYA HAI NIND
AAJ JO AAYA HAI NEEND TUJHE KAL
GAHRA AAYEGA UTH JAG SAWERA HO GAYA
WARNA YE SONA HI TUJHE RULAYEGA
SAMAJH N SAKEGI E - DUNIYA TU ACHCHHA HAI YA
BURA HAR JAGAH DUTKARA JAYEGA. .... Read More

Fir vahi shaam

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Fir vahi shaam
Fir vahi shaam vahi GAm
Vahi tanhai hai
Meri usse bhi ab aashnai hai
Tujhse Milne ki bhi ab manai hai
Thhokare khud se hi
Hamne ab khai hai
Aag khud se n lagi
Ye hamne hi lagai hai
Fir vahi shaam............
Hasrate meri fir se ubhar aai hai.... Read More

TRIBUTE TO MY BEST FRIEND

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 7th Apr 2019) TRIBUTE TO MY BEST FRIEND
Duniya mein hazaaro rishtey banao lekin ek rishta aisa banao ki jab hazaaro aapke khilaaf ho toh wo ek humesha aapke saath ho....

# koi aisa ho jo bin maangey itna pyaar de...itna pyaar de ki toota hua dil fir se kahe mujhe marna nahi jeena hai.

# zindagi mein ek aise shakkhs ka hona jaroori h.... Read More

एक अधूरी प्रेम कहानी......

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 7th Oct 2017) एक अधूरी प्रेम कहानी......
कई वर्ष बीत गए है तेरी याद में रोते हुए,
लिख रहा हु आज तेरी यादों को पलको को भिगोते हुए,

जब पहली बार ये नज़र तुझपर पड़ी थी,
मुस्कुराया था थोड़ा सा मैं क्योंकि मेरे सामने एक परी खड़ी थी,

धीरे धीरे हम एक-दूसरे के नज़दीक आते गए,
हंसकर एक दूसरे से सारी बाते बताते गए,

वो खूबसूरत पल धीरे-धीरे गुजरत.... Read More

जिंदगी की राह

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 12th May 2016) जिंदगी की राह
दामन पर लगे दाग को छुड़ाना बड़ा मुश्किल
कश्ती को तूफाँ से बचाना बड़ा मुश्किल
अँधेरे को रौशनी से सजना बड़ा मुश्किल
भूले को अब राह दिखाना बड़ा मुश्किल
नफरत को चाहत में मिलाना बड़ा मुश्किल
आँधियों के इस रुख को मोड़ पाना बड़ा मुश्किल
जिंदगी की जद्दोजहद से टकराना बड़ा मुश्किल
हुआ जिंदगी की राह को अब चलाना .... Read More

Unchi Udaan

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 31st Jan 2015) Unchi Udaan
Kucch unchi udan bharo tum

Apne khwav ko sakar karo tum

Dhara pe apne panv dharo tum

Mehnat se apna kaam karo tum

Jaruratmand ki peer haro tum
.... Read More

Matlabi Duniya

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Matlabi Duniya
jab hum waise nhi hote
firkyu shakk ke beej ho bote
kya ye dayre itne majboot hain hote
ki ishtey bhi padh jate hain chote
lagne laga hai bojh
kaisa hai ye rogh
kya hai iagi ka dastoor
kyu krte ho hr baar majboor
aisa kya gunah kiya
jo kadwi baaton ka jehar humne piya.... Read More