एक लड़की हर रोज़ जब कॉलेज से घर आती तो एक लड़के को अपने घर के आगे खड़ा देखती ।
जब लड़की उस लड़के की तरफ देखती तो लड़का या तो इधर-उधर देखने लग जाता या फिर अपने मोबाइल पर देखता।
हर रोज़ ऐसा होता और ऐसा होते-होते पूरा एक साल बीत गया।
लड़की को यकीन हो गया कि लड़का उस से प्यार करता है पर कुछ कह नहीं पा रहा।
इसलिए लड़की ने एक दिन खुद ही अपने घर वालों से बात कर ली।
घर वाले भी बात समझ गए और उनकी शादी के लिए तैयार हो गए ।
अगले दिन लड़की ने हिम्मत करके लड़के से कहा,"तुम लगातार एक साल से हर रोज़ मेरे घर के आगे खड़े हो जाते हो।
मुझे पता है कि तुम मुझ से बहुत प्यारकरते हो और मैं भी तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूँ।"
यह सुनकर लड़का डर गया और कांपते-कांपते बोला, "आप गलत समझ रही हैं बहन जी,
दरअसल आपके Wi-Fi पर पासवर्ड नहीं लगा हुआ और मैं तो हर रोज़ मुफ्त में Wi-Fi का इस्तेमाल करने के लिए
आपके घर के आगे खड़ा होता हू !!!