क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गांधी परिवार का ही वंशवाद है ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Thu 14th Sep 2017      Write your Article
kya-bharatiye-raajneeti-me-sirf-gandhi-parivar-ka-hi-banshwaad-hain-part-1.jpg
क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गाँधी परिवार का ही वंशवाद है ? भाग (1)
भारतीय राजनीति में जब भी वंशवाद की बात चलती है तब सबसे पहले उंगली गाँधी परिवार पर ही उठती है ।

विपक्षी पार्टियों के नेताओं को गांधी परिवार का ही वंशवाद क्यों नजर आता है- ?

दरअसल विपक्षी पार्टियों के नेताओं को दिक्कत गांधी परिवार को जनता से मिलने वाले उस भरोसे और प्यार से है जिस भरोसे के तहत देश की जनता ने कांग्रेस को 50 साल तक देश सम्भालने का जनादेश दिया ।

अब क्योंकि राहुल गांधी आज नहीं तो कल इस विरासत को संभालेंगे इसलिए विपक्ष और बीजेपी राहुल गांधी को वंशवाद और फेलियर कह खुद अपने डर को ही साबित करते नजर आते हैं ।
पण्डित जवाहर लाल नेहरू श्रीमती इंदिरा गांधी राजीव गाँधी संजय गाँधी श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गांधी ।
पण्डित जवाहर लाल नेहरू
आजादी की लड़ाई से शुरू किया सफर भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचा ।
श्रीमती इंदिरा गांधी
विश्व के पटल पर भारत की शक्ति का लोहा मनवाने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल मे भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ और आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाने को लेकर जिनकी हत्या हुई ।
संजय गांधी
संजय गांधी एक नई सोच के युवा नेता थे लेकिन काल ने युवावस्था में ही उनको अपनी ओर खींच लिया ।
राजीव गाँधी
संजय गांधी की असमय मृत्यु के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी उनको राजनीति में लेकर आईं इंदिराजी की हत्या के बाद राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने उनकी भविष्य की युवा सोच के चलते ही भारत मे कम्प्यूटर क्रांति का उदय हुआ था ।
लिट्टे आतंकवाद के चलते ही राजीव गांधी को अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा ।
श्रीमती सोनिया गाँधी
राजीव गाँधी की हत्या के बाद श्रीमती सोनिया गांधी ने कांग्रेस राजनीति से एक दूरी बना ली थी । राजीव गांधी की हत्या के बाद नरसिम्हाराव देश के प्रधानमंत्री बने सीताराम केसरी भी कांग्रेस अध्यक्ष बने ।
हकीकत ये है कि कांग्रेसियों को भी गाँधी परिवार की वैसखियों पर चलने की आदत हो गई है । इस बात को कांग्रेसी भी जानते हैं कि देश की जनता पर जो छाप गांधी परिवार की है वो किसी अन्य की नहीं ।
कांग्रेस का लगातार ग्राफ गिरता देख यही कांग्रेसी सोनिया गांधी के घर पर दस्तक देना शुरू हो गए थे और उनसे कांग्रेस की कमान संभालने की गुहार लगा रहे थे ।
राहुल गाँधी
राहुल गांधी भी अपने पिता जैसी युवा सोच वाले नेता के रूप में देश और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर राजनीति के मैदान में आये थे ।
राजनीति की इस निष्ठुर पिच पर राहुल गांधी ने सबसे पहले कांग्रेस के अंदर ही लोकतंत्र को बहाल करने का बीड़ा उठाया और कांग्रेस के अंदर फैली नेताओं की सुस्ती को कड़ाई से दूर करने का भी प्रयास किया ।
लेकिन राजनीति के इस पटल पर शायद कांग्रेस के अंदर ही एक वर्ग राहुल गांधी के कार्य करने की शैली पर ही प्रश्नचिन्ह लगाकर नाकामी की हवा देता रहा ।
इन सबका दुष्परिणाम ये रहा नाकामी की फैलाई गई वो हवा बहते बहते विपक्षी राजनीतिज्ञों के लिए एक हथियार बन गई ।

दरअसल विपक्षी नेताओं को राहुल गांधी की वंशावली से चिढ़ नहीं उन्हें इस बात का भय सताता है कि यदि इस गांधी ने जिस दिन टॉप गियर पकड़ लिया तो विपक्ष के संसद में फिर वही गिने चुने सांसद ही रह जाएंगे जो कभी पूर्व में आते थे ।
लेकिन राहुल गांधी इन सबकी परवाह किये बगैर अपने राजनीतिक स्वच्छता और मूल्यों की राजनीति के एजेंडे पर लगे रहे ।
अब क्योंकि राजनीति एक टीम वर्क होता है कांग्रेस नेताओं के अंदरखाने की सुस्ती और अहंकार को भी राहुल गांधी ने उठाकर मूल्यों और स्वच्छ राजनीति के अपने एजेंडे पर एक बार फिर मोहर लगा दी है ।
विपक्षी पार्टियों के नेताओं की वंशवाद की बेल
जिस प्रकार विपक्षी राजनैतिक पार्टियों के नेता राहुल गांधी को वंशवाद के लिए घेरने का प्रयास करते हैं क्या उनको राजनीति में अपने वंशवाद की बेल क्यों नहीं दिखाई देती ।
जैसे-राजनाथ सिंह उनके बेटे पंकज सिंह नीरज सिंह
रमन सिंह उनके बेटे अभिषेक सिंह
वसुंधरा राजे उनके बेटे दुष्यंत सिंह
वेदप्रकाश गोयल उनके बेटे पीयूष गोयल
कल्याण सिंह उनके बेटे राजवीर सिंह
लालू प्रसाद मुलायम सिंह खैर बहुत लंबी लिस्ट है राजनैतिक पार्टियों के नेताओं की ।
पं संजय शर्मा की कलम से

KASH! YE DIL BHI BENAKAB HOTE...

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 30th Sep 2017) KASH! YE DIL BHI BENAKAB HOTE...
Kash! Ye dil bhi benakab hote,
To sayad na dhokhe hote aur nahi fasad hote,
Log sirf unse dosti karte,
Jinke dilo me sirf mohabbat ke raag hote,

Kash! Ye dil bhi benakab hote,
To sayad na dhokhe hote aur nahi fasad hote,
Sirf unse hi pyaar hota,
Jinke dilo ke liye wo khaas hote,
.... Read More

गैरों से गिला

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 30th Aug 2015) गैरों से गिला
गैरों से गिला क्या करते हम
अपनों के सताए बैठे हैं
राहों में तुम्हारे मिलने की
अब आस लगाये बैठे हैं
एतबार किया करते थे जब
हर शाम लुटाए बैठे हैँ
नजरों ने किये कुछ वादे थे
अब नजर झुकाए बैठे हैँ
मंजिल तो मिलेगी हमको भी
हर कसम उठाये बैठे हैँ.... Read More

Tooti Neend ke Parinde

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Tooti Neend ke Parinde
Raat bharr jaagne wale saare aashiq nahi hote,
Kabhi kabhi kuch jimmedaariya aur tute dil ke tukde bhi neend uda dete.

Tooti neend ke parinde bheegh jaati palkein,
Kya hai dil mein kabhi kisi se kuch nahi kehte.

Kyu jab subah neend hai khulti,
Tou sirhana ki bheegi chadar milti.

Chehre.... Read More

MOHABBAT KI KHUSHBU

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) MOHABBAT KI KHUSHBU
Teri mohabbat ki khusboo me
Hum es kadar rang jayenge,
Hasin hoga mausam bhi
Jab teri yadon me hum kho jayenge,
Nind se khulegi jab ye palaken meri
Apne samne tujhe hi payenge,
Tujhe hi payenge....


Khuli khuli ye julafen teri.... Read More

Yaad Aunde Ho Tussi Dadi Maa

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 9th Sep 2017) Yaad Aunde Ho Tussi Dadi Maa
Ankha tou hanju dulde ne..
jado yaad twanu krni aa...
dil vi bechain rehnda aye...
Har dard sehan kran di himmat rakhni aa..
par twade khuda de kol jaan tou baad..
Zindagi berang ho gyi aa..
Kyu chad ke chale gye tussi..
Is jhoote jag de wich mainu..
Ek wari wapas aake
Vekho taa shi...... Read More

Friendship

Author  Photo Ragini   (Tue 21st Apr 2015) Friendship
Maine use dost kaha hai uske gham ko apna kaha hai,
Aye khuda de itni himmat mujhe k uske khushiyon se puchun k vo kahan hai,
Aa jaye khushi aur use puche k tu kahan hai,
Ho uski aankhon me vo nur chehre pe chamak pahle wali.......
Aur sab kahen k yahi hai vo jise khushiyon ne chuna hai . .... Read More

अधूरा प्यार

Author  Photo Sunil P Kute   (Fri 24th May 2019) अधूरा प्यार
ख्वाब जिंदगी का दिखाकर जीना मुझे सीखाया
हरपल तूने दुख में मुस्कुराना सिखाया,
तेरे बिन हर रास्ता एक खाई लगता है,
बीच राह में छोड़कर मुझे अकेला,
पल पल मरना भी तूने दिखाया,
भूल क्या हुई मुझसे यह कभी नही बताया
साथ नही निभाना था हे दिलबर तो मुझे चलना क्यो सिखाया
याद तेरी अब हर पल एक कांटे की तरह च.... Read More

मेरी कलम और मैं

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 15th Oct 2017) मेरी कलम और मैं
आज मेरी कलम बेचैन थी,रूठी हुई थी ,एक फटे पन्ने में लिपटकर रो रही थी, तभी अचानक ने मेरी नज़र उस पन्ने पर पड़ी जो पूरी तरह से फट चुकी थी और मेरे आंखों से आँसू निकल रहे थे जब मैं अपनी कलम की ऐसी हालत देखी।मेरी कलम आज किसी के दर्द को देखकर बहुत मायूश हो गई थी, रो रही थी इस दुनिया की तस्वीर देखकर की आज इंस.... Read More

Is Baarish Me

Author  Photo Uma   (Sun 14th May 2017) Is Baarish Me
Is baarish me bhigode apne pyar se piya
barson tarse is man ko tu de de vo ehsas piya

kabhi rimjhim rimjhim kabhi chamcham chamcham baraskar mujhe karde aatmsaat piya
Is baarish me........

ye naina mere tere darash ko tarse
tu bujhade inki pyas piya
Is baarish me.......
.... Read More