क्या गुमशुदा विकास मिल गया ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sun 8th Oct 2017      Write your Article
kya-gumshuda-vikas-mil-gaya.jpg
क्या गुमशुदा विकास मिल गया ?
जिस विकास को राहुल गांधी के साथ ही देश की जनता ढूंढ रही थी लगता है शायद वो विकास आखिर मिल ही गया ।
सबका साथ सबका विकास का ये नारा अगर इस प्रकरण में सच्चाई है तो खोखला हो जाता है । फिर तो इसके उलट नारा बनता है सबका साथ खुद का विकास ।
वैसे ये भी एक कड़वी सच्चाई है कि देश की जनता का विकास हुआ हो या न हुआ हो देश के नेताओं की सम्पत्ति का विकास दिन दूना रात चौगुना हुआ है ।
जैसे ही द वायर बेबसाइट के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज से प्राप्त दस्तावेज़ों के अनुसार-

चैनल और देश की जनता और सोशल यूजर एवम कांग्रेस को मालूम पड़ा कि मोदी सरकार के बनते ही और अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष बनते ही अमित शाह के बेटे जय शाह की कम्पनी टेम्पल इंटरप्राइजेज के टर्नओवर ने 16000 हजार गुना की एक लंबी छलांग लगाने में सफलता प्राप्त की ।
मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस की ओर से कपिल सिब्बल द्वारा बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी सी बी आई जांच की मांग की गई ।
अब क्योंकि उक्त मामला बीजेपी के अध्यक्ष के बेटे की कम्पनी से जुड़ा हुआ है तो सीधे सीधे कांग्रेस की ओर से निशाना अमित शाह यानी अध्यक्ष होने के नाते बीजेपी पर ही साधा गया है ।
अब क्योंकि मोदी जी ने कहा था कि "न खाऊंगा न खाने दूंगा" इस कथन पर भी कांग्रेस और सोशल यूजर द्वारा खूब चुटकी ली जा रही है ।
इधर बीजेपी की ओर से सफाई देने के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल को प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा मैदान में उतारा गया और उनके द्वारा इन सब तथ्यों और आरोपों को सिरे से नकारते हुए अमित शाह के बेटे जय शाह और उनकी कम्पनी का बचाव करते हुए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है ।
खैर द वायर बेबसाइट को जो भी उक्त सन्दर्भ में दस्तावेज मिले हैं उनमें कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय तो है और जांच की सच्चाई भविष्य का प्रोजेक्ट है ।
अब गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के परिणाम पर इस प्रकरण का क्या असर होता है ये भी भविष्य की बात है । लेकिन इतना तो तय है कि इस प्रकरण की आंच बीजेपी और अमित शाह को झुलसायेगी जरूर क्योंकि बात तो दूर तक जा ही चुकी है ।
वैसे हमे यहां ये भी नहीं भूलना चाहिए इसी प्रकरण से मिलते जुलते प्रकरण में रॉबर्ट वाड्रा की कम्पनी की आंच ने कांग्रेस को झुलसाकर सत्ता से बेदखल भी कर दिया था उस समय भी उक्त प्रकरण में बीजेपी और मोदी जी की ओर से आरोप प्रत्यारोप सीधे सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगा निशाना साधा गया था और वो निशाना बीजेपी का आज भी जारी है जिसमे अपने चुनावी वक्तव्यों में बीजेपी की सरकार बनते ही रॉबर्ट वाड्रा को जेल तक भेजने की बात कही गई थी ।
इसलिए बीजेपी और अमित शाह को यहां ये नहीं भूलना चाहिए कि अब उनके बेटे की कम्पनी का ये मामला जब आया है तो शर्तिया निशाना तो अमित शाह ही होंगे ।
वैसे द वायर बेबसाइट के मुताबिक रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार अमित शाह के बेटे की कम्पनी 2014-15 में पचास हजार की इन्कम पर कुल 18728 का लाभ हुआ ।
2015-16 के वित्त वर्ष में कम्पनी का टर्न ओवर 2014-15 के मुकाबले 16 हजार गुना ज्यादा हो गया ।
अब इन सारे तथ्यों में कितनी सच्चाई है ये जांच का विषय तो खैर है ही लेकिन बिना आग के धुआं नहीं उठता इस बात को भी अमित शाह और बीजेपी को समझना होगा ।
देश की जनता को इस सारे प्रकरण की सच्चाई को जानना भी बहुत जरूरी है कि ऐसे कौन से इंस्टिट्यूट से तालीम ली है उनके बेटे और कम्पनी ने जहां हजारों रुपए लगाकर करोड़ों का मुनाफा कमाने की तकनीक सिखाई जाती है ।
अब क्योंकि देश का एक बहुत बड़ा वर्ग आज भी गरीबी में जीवन यापन कर रहा है यदि उस गरीब वर्ग को हजारों लगाकर करोड़ों कमाने की ये तकनीक सिखा दी जाए तो सचमुच देश की गरीब जनता गरीबी के अभिशाप से मुक्ति पा लेगी और इस तकनीक को सिखाने के एवज में जीवन भर बीजेपी और अमित शाह एवम उनके बेटे की ऋणी रहेगी ।
पं संजय शर्मा की कलम से

Maine Dard chhupana bhi sikh liya

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 26th May 2018) Maine Dard chhupana bhi sikh liya
Maine Dard chhupana bhi sikh liya,
Gum me muskurana bhi sikh liya,
Ye kuchh Zakhmo ka hi asar hai
Jo aaj,
Teri ruswai ko bhi wafa samjh liya,

Jise maine apni parchhai smjh liya,
Usne hi es nasamjh dil ko ghayal kar diya,
Kal tak jinhe dekh muskurate the hum,
Aaj usne hi mujhe bewafa bna .... Read More

सपने

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 6th May 2016) सपने
नभ के बादल घुमड़ घुमड़ जब
आसमान पर छाये थे
कुछ ऐसी ही किस्मत लेकर
हम दुनिया में आये थे
हम तो अपनी आशाओं में
कुछ सपने बुनकर लाये थे
सपनों की उस बगिया के
कुछ फूल चुनकर लाये थे
गम नहीं इस बात का
कुछ दर्द यहाँ पर पाये थे.... Read More

विदुषी महिला

Author  Photo Sudhakar Kumar   (Sat 6th Dec 2014) विदुषी महिला
एक अमीर आदमी की शादी विदुषी महिला से हुई।
आदमी हमेशा अपनी पत्नी से
तर्क-वितर्क में पराजित हो जाता था।
एक दिन पत्नी ने कहा की औरते, पुरूषो से
किसी मामले में कम नहीं होती।
पुरूष ने कहा ठिक है,
मैं दो साल के लिये तुमसे दूर जा रहा हूँ।
इन दो सालो में एक महल,व्यापार में मुनाफा और एक बच्चा पैदा कर .... Read More

ज़िन्दगी एक फ़िल्म

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) ज़िन्दगी एक फ़िल्म
जिसे अपनी ज़िन्दगी बनाया उसे कैसे बताऊ,
इस दिल का हाल सुनाने के लिए वो लब्ज़ कहाँ से लाऊ,
आज चलते चलते कुछ पुराने ख़यालात याद आ गए,इस चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आई ,और दिल भी थोड़ा बेचैन हुआ।क्योंकि वो जो पल थे उनमें खोने का उतना ही मज़ा है जितने एक फ़िल्म को देखते देखते उस फिल्म में खोने का।
आज बात होगी .... Read More

संभल जाते है लोग अक्सर ठोकर खाने से,

Author  Photo Shrivastva MK   (Mon 2nd Oct 2017) संभल जाते है लोग अक्सर ठोकर खाने से,
संभल जाते है लोग अक्सर ठोकर खाने से,
दर्द होता है इस दिल को किसी के दूर जाने से,
ना जाना हमे यू अकेला छोड़ अनजान राहों में,
मुझे सिर्फ तुमसे प्यार है मतलब नही जवाने से,

मुझे चाहत नही तुझे पाने की,
ना आरज़ू है दिल दुखाने की,
हा अगर गम हो कुछ तेरे हिस्से में,
तो तम्मना रखता हूं उसे भी सह जाने क.... Read More

It's for Anie

Author  Photo Sourabh Malviya   (Fri 30th Oct 2015) It's for Anie
Ek choti si khani…it’s a real story…..you must read……..
There was an boy and girl…ek din ye boy us girl ko msg.karke bahut pareshan karta ..wo roz us girl ko msg karta aur us girl ke bare me hi batata ..but wo girl ye sochti ki us ladke ko uske bare me kaha se pata chalta ..wo ladka us ladki ke ba.... Read More

aapke aane se mukammal hue hain hum

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 28th Jul 2019) aapke aane se mukammal hue hain hum
Aapke aane se mukammal hue hain hum,
Khuda se badhkar ho hamare liye tum.

Aapke sang bitana chahte hain saare janam,
Beinteha mohabbat hai tumse aye sanam.

Baadlo ki tarah tune apna saaya hai bnaya,
Apne dil mein is naadan ko hai bithaya.

Andhere mein ujala failaya,.... Read More

Mujhse Kyu Juda Ho Gayi

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) Mujhse Kyu Juda Ho Gayi
Kaun si mujhse khata ho gai ,
Bata do sanam
kyon mujhse khafa ho gai,
Maine to dil me basaya tujhe bhagwan ki
tarah,
Batado sanam
kyon mujhse juda ho gai,


Pyar to samundar hain ,.... Read More

TERI TASVEER CHURANE KO MANN KARTA HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 30th Sep 2017) TERI TASVEER CHURANE KO MANN KARTA HAI
Teri khubsurat tasveer ko churane ko mann karta hai,
Tujhe dekh teri tasveer me muskurane ko mann karta hai,
Churalu mai tere sare gumo ko,
Phir se mujhe usi pyaar me kho jane ko mann karta hai,

Tujhe apna banane ko mann karta hai,
Tujhe duniya se chhupane ko Mann karta hai,
Na lag jaye tujh.... Read More