राहुल गाँधी Vs प्रधानमंत्री और बीजेपी पार्टी

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Mon 18th Dec 2017      Write your Article
rahul-gandhi-vs-prime-minister-and-BJP-party.jpg
गुजरात के इस प्रतिष्ठापूर्ण दंगल की हलचल पूरे देश मे सुनी जा सकती है ।
गुजरात के इस दंगल में एक लंबे समय से गुजरात के सिंहासन पर काबिज बीजेपी और प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है ।
शायद यही कारण है कि प्रतिष्ठा की इस महा जंग को फतह करने के लिए खुद मोदी जी तो पसीना बहा ही रहे हैं उनका साथ देने के लिए पूरा बीजेपी संगठन और केंद्र सरकार के मंत्रियों की एक पूरी फ़ौज गुजरात में अच्छे दिनों की वकालत करते देखे जा सकते हैं ।
जबकि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अपने भाषणों और ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार के अच्छे दिन की धज्जिया उड़ाते नजर आ रहे हैं ।
राहुल गांधी ने अपने आक्रामक तेवरों के चलते गुजरात की जनता को ये सोचने को विवश कर दिया है कि क्या वाकई देश मे और गुजरात मे कभी अच्छे दिन आये थे या फिर अच्छे दिन के नाम पर राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी अपना सत्ता हासिल करने का हित ही साधती रही है ।
गुजरात का चुनावी घमासान इस कदर गर्माहट ले चुका है कि मोदी जी चुनावी सभाओं में इमोशनल कार्ड खेलते नजर आने लगे जैसे- मैं गुजरात का बेटा हूँ मैंने चाय बेची है देश नहीं बेचा वगैरह वगैरह ।
अब यहां प्रश्न ये उठता है कि यदि वाकई गुजरात का विकास हुआ है तो मोदी माना गुजरात से हैं लेकिन उनको गुजरात की जनता को अपने गुजरात का बेटा होने की दुहाई क्यों देनी पड़ रही है उनको क्यों मजबूर होना पड़ा गुजरात की जनता को ये अहसास कराने के लिए कि वे गुजरात के बेटे हैं ।
वैसे भी जहाँ जहाँ चुनाव होते हैं मोदी जी उस प्रदेश से रिश्ता जोड़ने में देर नहीं लगाते ।
दूसरी ओर राहुल गांधी अपने आक्रामक शब्द बाणों के जरिये पूरी बीजेपी पार्टी और केंद्र सरकार को असहज करते नजर आते हैं अब वो चाहें बीजेपी अध्यक्ष के बेटे जय शाह के शाही विकास की पठकथा हो चाहें राफेल डील की पठकथा और चाहें शौर्य गाथा की पठकथा हो इन सबके साथ साथ राहुल गांधी गुजरात के विकास की बात भी उठाते नजर आते हैं ।
इसके अलावा राहुल गांधी ने जिस प्रकार मन्दिर मन्दिर जाकर माथा टेका है उससे भी बीजेपी के नेताओं की बेचेनी साफ देखी जा सकती है ।
गुजरात मे लम्बे समय से पाटीदार नेता आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं पाटीदारों की आरक्षण सम्बन्धी मांगों को बीजेपी क्यों अनदेखा करती रही आज उसी का नतीजा है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात से बीजेपी का बोरिया बिस्तर बंधवाने को कटिबद्ध नजर आते हैं ।
मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस के पास न तो नीति है न नीयत है और न ही नेता है ।
अब यदि नीति और नीयत की बात की जाए तो किस नीति और नीयत के तहत देश मे नोटबन्दी और विसंगति पूर्ण जीएसटी को लागू किया गया ।
नोटबन्दी का परिणाम देश की गरीब जनता ने झेला और जीएसटी की विसंगति को व्यापारी झेल रहे हैं ।
यदि वाकई केंद्र सरकार के पास कोई नीति थी तो फिर क्या कारण था कि जीएसटी में बदलाव दर बदलाव किए जाते रहे ।
अब यदि केंद सरकार की नीति और नीयत सही थी तो चुनाव के चलते ही जीएसटी में बदलाव क्यों किये गए यदि नीति सही होती तो एक सरल और सुविधापूर्ण जीएसटी पहले ही लागू क्यों नहीं किया गया ।
नीति नीयत के बाद बात आती है कि कांग्रेस के पास नेता नहीं
कांग्रेस के पास यदि नेता नहीं तो क्या कारण है कि राहुल गांधी के आक्रामक तेवरों का जबाव देने के लिए देश के प्रधानमंत्री एवम मंत्रियों की फौज और बीजेपी संगठन को सारे कामकाज छोड़ लगातार गुजरात मे पसीना बहाना पड़ रहा है ।
मोदी जी क्यों गुजरात की जनता को अपने गुजरात का बेटा होने की दुहाई दे रहे हैं ?
बीजेपी और मोदी जी का कहना है कि कांग्रेस एक गरीब के बेटे को प्रधानमंत्री के रूप में बर्दाश्त नहीं कर पा रही है ।
अब यहां ये बताना लाजिमी है कि जब एक गरीब का बेटा सांसद ही बन जाता है तो सारी गरीबी दूर हो जाती है चहेतों का शाही विकास भी हो जाता है । जबकि मोदी जी तो देश के प्रधानमंत्री हैं अब वो कहाँ से गरीब हुए ?
मोदी जी ने गुजरात की चुनावी सभाओं में अपने भाषणों में कांग्रेस को विकास के नाम पर चुनाव लड़ने की चुनोती दी थी अब खुद मोदी जी अपने भाषणों में वंशवाद और इमोशनल कार्ड खेलते नजर आते हैं ।
इसलिए कहना पड़ता है कि फिर वही वंशवाद व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोपों के बीच विकास गुमशुदा होकर पागल हो गया है ।
अब गुजरात के इस महादंगल के परिणाम का ऊँट किस करवट बैठेगा ये तो गुजरात के आने वाले चुनाव परिणाम ही बताएंगे लेकिन गुजरात चुनाव में अकेले राहुल गांधी के तरकश के तीरों ने देश के प्रधानमंत्री और मंत्रियों की फौज के साथ बीजेपी संगठन को काम पर लगा पसीना बहाने को मजबूर कर दिया है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

गुमनाम शहर

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Wed 26th Aug 2015) गुमनाम शहर
गुमनाम शहर की गलियो में फिरता हूँ आवारा बनकर
जी करता है उड़ जाऊँ कलियों का भँवरा बनकर
मंजिल न मिली मुझको फिर भी देखो बंजारा बनकर
मैं भी रहना चाहता था किसी की आँखों का तारा बनकर
इक दिन खाक में मिल जाऊंगा देखो बेचारा बनकर
पर मुझको भूल न जाना यारों देखूंगा तुमको तारा बनकर.... Read More

आप

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) आप
मेरी नज़र का सफ़र आप पर ही आके रुके,
ये दिल की धड़कने सिर्फ़ उस दिल को ही तलाशे.

आपका नाम ही धड़कता जब जब साँसें भरती,
आपकी जान आपकी शिद्दत से कई गुना बढ़कर आपसे प्यार करती.

कौन मेरा है आपके सिवा,
आप में ही है मेरी पनाह.

आपकी बाहों मे है मिला अब सदियो का आराम मुझे.... Read More

TUJHE DEKHE HUA KITANE DIN

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) TUJHE DEKHE HUA KITANE DIN
Tujhe dekhe huye kitne din,
ab raha nahi ja raha tere bin ,
kas wo pal phir wapas aa jate,
tere saath tujhe dekh man hi man
muskurate,
tujhse batein kiye huye kitne din,
ab raha nahi ja raha tere bin..


har lamha teri yaadon me khoya hoon,.... Read More

मैं बेगाना

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 5th Sep 2017) मैं बेगाना
खुद अपने ही वजूद का
फसाना बनकर रह गया
वक्त के निशाने का अब
निशाना बनाकर रह गया
फिर बेखुदी के आलम में
दीवाना बनकर रह गया
खुद अपनी ही जिंदगी में अब
बेगाना बनकर रह गया

पं संजय शर्मा "आक्रोश" .... Read More

My Real true Love story .....Hum tere bin ab reh nahi payenge

Author  Photo Mraj Jadeja   (Tue 24th Mar 2015) My Real true Love story .....Hum tere bin ab reh nahi payenge
My Love Story ...


Mera naam ...M'Raj sinh Jadeja....hae USS samay ki baat hai ...jb maine apni 12th ki Exam Ke baad First tym Fb join kiya tha ....tb Maine Ek ladki ko Frndrqst Bheji ...Name Uska Priyanshi (Badla hua name) ...5 Aug 2011 ....4:08 pm ko usne mera frnd rqst accept kiya...a.... Read More

Dosti ki khubsurti

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Dosti ki khubsurti
Chehra tou har koi padh hai sakta,
Aankho mein nami dekh udaas hai kehta.

Koi khaas hi hota jo muskaan ke peeche dard padh leta,
Kitna pareshaan hai sab bta deta.

Rooh se rooh ka rishta jab jud jaata,
Masoomiyat ki khubsurati haii sabse pyari ada.

Izaat shohrat rutba sab ammeri taaqat,.... Read More

विरानी दुनिया

Author  Photo Shrivastva MK   (Mon 23rd Oct 2017) विरानी दुनिया
तेरी एक ज़ख्म ने मुझे दर्द में जीना सीखा दिया,
मेरी सुंदर दुनिया को एक वीराना देश बना दिया,
आज मैंने अपनी कहानी की सुरुआत इन दो पंक्तियों से किया है ,पता है क्यों??
क्योंकि इन दो पंक्ति में ही मेरी पूरी कहानी छुपी हुई है।
कुछ अलग थी मेरी ज़िंदगी,न कोई दर्द न कोई गम का साया था,
खुश था मैं और अपने .... Read More

Mann

Author  Photo Uma   (Thu 11th May 2017) Mann
kabhi shaant nadi sa kabhi
kabhi chanchal bachhe jaisa

ye mann

kabhi pyaara meet sa
kabhi koi dushman door ka

ye mann
.... Read More

Meri kashti ko kinara n mila

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 2nd Feb 2015) Meri kashti ko kinara n mila
Meri kashti ko kinara n mila
Raahe manjil ko sahara n mila
Dunda usko to vo dobara n mila
Roshan jahan mai vo najara n mila
Meri kashti ko kinara n mila
Game dil ko to thhikana n mila
Uska bhi mujhe afsana n mila
Sacche saathi ka vo jamana n mila
Mujhko uska yaha aana n mila
Jahan se bhi us.... Read More