विरानी दुनिया

Author Photo Shrivastva MK Mon 23rd Oct 2017      Write your Story
virani-duniya.jpg
तेरी एक ज़ख्म ने मुझे दर्द में जीना सीखा दिया,
मेरी सुंदर दुनिया को एक वीराना देश बना दिया,
आज मैंने अपनी कहानी की सुरुआत इन दो पंक्तियों से किया है ,पता है क्यों??
क्योंकि इन दो पंक्ति में ही मेरी पूरी कहानी छुपी हुई है।
कुछ अलग थी मेरी ज़िंदगी,न कोई दर्द न कोई गम का साया था,
खुश था मैं और अपने सपनो को फूलो से सजाया था,
पर वो खुशी के पल मुझसे यू मायूश हो जाएगी पता नही था,
मोहब्बत में इतने ज़ख्म मिलते है मुझे पता नही था,
बड़ा मुश्किल है इस ज़िन्दगी को समझना,इसके हरेक खुशी के पीछे भी एक मायूशी छिपी होती है।
और अक्सर हम उस मायूशी भरे पल को नही देख पाते है।
हमारी भूल ये है कि हम हर झूठ को भी प्यार समझ लेते है,
मिलता दर्द तब प्यार से सबक लेते है।
मुझे क्या पता था कि आंखों की गुस्ताखियों की सज़ा इस नादान दिल को मिलेगा।इन आँखों ने कुछ ही दिनों में बहुत सारे सपने देख लिए थे।हमेशा उन सपनों को सच करने के लिए एक अलग ही जुनून दिखते थे ।सोते हुए भी बस एक ही बात बार बार मेरी नज़रों के सामने आती थी।कि मुझे कुछ अलग करना है उनके लिए ताकि मैं उनको खुश रख सकू।पर वो तो मेरे साथ प्यार भरी नाटक कर रहे थे।
आपने जो मेरे साथ किया खुदा ना करे कि आपके साथ भी वो हो जाये,
आपके सारे सपने पूरे हो आपको सारी खुशी मिल जाये।
वो मेरे जज़्बातों से खेल रहे थे।मेरे विश्वास को किनारा कर कुछ अलग ही सोच रहे थे।मैंने कभी भी ये नही सोचा था कि मैं किसी को रुलाउ पर मेरी तकदीर में शायद सिर्फ रोना ही लिखा था।मैंने कभी भी नही सोचा कि मैं किसी का दिल दुखाऊ पर मेरी किस्मत में सिर्फ दर्द ही लिखा था।उन्होंने मुझसे धोखा,फरेब किया और मेरी खूबसूरत दुनिया को एक बिराना देश एक सुनी दुनिया बना दिया---------------

(Imaginary Thought)

गमे जिंदगी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 12th May 2016) गमे जिंदगी
गम की राहें हजार आने दो
जिंदगी अब यूँ ही गुजर जाने दो
बद्दुआ दिल से निकली जो
उसका भी असर हो जाने दो
रोक ली राह जो थी उल्फ़त की
उसका चेहरा नजर आ जाने दो
गमे फुर्सत में बैठे अब हम तो
गम से नजरें तो चार कर जाने दो
बहते अश्क अब इन आँखों से
मुझको पल भर जरा मुस्कराने दो.... Read More

zamane ki wafa

Author  Photo Khushnuma Khan   (Sat 10th Jan 2015) zamane ki wafa
kya khoob zamane ki wafa dekhte rahe
hum har baat me apni khata dekhte rahe
yu to zamane ne badle bahut rang
par hum to uski zafa dekhte rahe
mushkilo me thi zindagi hamari
par hum to halaato ka maza dekhte rahe
apne kehne ko to bahut mile
par hum to uska ehsaas dekhte rahe
yu to chahat.... Read More

Sad Shayari

Author  Photo Satyam Singh Rajput   (Mon 27th May 2019) Sad Shayari
#Milna tha uss se, par mil na saka
Kuch kehna tha uss se, par keh na saka
Khawabon mein toh wo meri hi thi...
Par hakikat mein uuse apna bana na saka.....
Apne dil ki baat usse keh na saka
Ek aakhri vaar milna tha usse
Par mil na saka...............mil na saka.... Read More

MAA TERE PYAR KE AANCHAL ME PALE BADE HUM

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) MAA TERE PYAR KE AANCHAL ME PALE BADE HUM
Maa tere pyar ke aanchal me
pale bade hum,
tere sikhaye hua rashte par
chalte hain hum,
Maa tujhe kabhi bhi na ho dukh,
eske lia bhagwan se prathna karte hain hum,
Maa tere pyar ke aanchal me
pale bade hum. ..

.... Read More

राहुल गांधी गुजरात में क्या विकास वाकई पागल हो गया है

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 28th Sep 2017) राहुल गांधी गुजरात में क्या विकास वाकई पागल हो गया है
Wednesday, 27 September 2017
राहुल गांधी गुजरात में-क्या विकास वाकई पागल हो गया है
क्या विकास वाकई पागल हो गया है अगर राहुल गांधी की इस बात के मायने निकाले जाएं तो ये उनका केंद्र की सरकार के अच्छे दिन पर ये कड़ा प्रहार ही कहा जायेगा ।
चुनाव तो गुजरात मे होने जा रहा है लेकिन राहुल गांधी का गुजरात .... Read More

उठ रही है जो लपटे आग

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) उठ रही है जो लपटे आग
उठ रही है ये लपटे जो आग बन के
बुझ जायेगी मेरे अश्को से बरसात बन के

पूछना ज्जबा-ए -दिल से ये धुआँ-धुआँ क्यों है
कोई सुलगी है चिंगारी तेरी याद बन के..!




"सोनू मिश्रा".... Read More

जुमला बिकता है बोलो खरीदोगे ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) जुमला बिकता है बोलो खरीदोगे ?
जुमला बिकता है बोलो खरीदोगे ?
जुमला बिकता है बोलो खरीदोगे ? शायद यही शीर्षक इस लेख के लिए उपयुक्त भी प्रतीत होता है ।

अब क्योंकि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 2014 में देश की जनता को वादों की शक्ल में जुमले ही परोसे थे और भोली जनता ने मोदी जी के वादे रूपी जुमले अपने भरपूर वोटों से खरीदे भी थे ।

.... Read More

क्या राहुल गांधी को लेकर बीजेपी का डर जायज है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 23rd Oct 2017) क्या राहुल गांधी को लेकर बीजेपी का डर जायज है ?
क्या राहुल गांधी को लेकर बीजेपी का डर जायज है ?
राजनीति के अखाड़े की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी और भविष्य में भी राजनीति के केंद्र में यही दो पार्टियां नजर आती दिख रही हैं ।
बात भी इन्हीं दोनों पार्टियों की करते हैं-
कांग्रेस की अब यदि हम बात करें तो सियासत की धुरी राहुल गांधी के ही इर.... Read More

पाठशाला या ठगशाला ? कितने सुरक्षित हैं बच्चे इन ठगशालाओं मे ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 10th Sep 2017) पाठशाला या ठगशाला ? कितने सुरक्षित हैं बच्चे इन ठगशालाओं मे ?
Sunday, 10 September 2017
पाठशाला या ठगशाला ? कितने सुरक्षित हैं बच्चे इन ठशालाओं मे ?
रयान इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम में जिस प्रकार से छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई और जिसमे आरोपी बनाया गया कंडक्टर को ?
इसी प्रकार दिल्ली के पब्लिक स्कूल में छोटी बच्ची के साथ रेप जैसी दरिंदगी की घटना ने ये सोचने .... Read More