विरानी दुनिया

Author Photo Shrivastva MK Mon 23rd Oct 2017      Write your Story
virani-duniya.jpg
तेरी एक ज़ख्म ने मुझे दर्द में जीना सीखा दिया,
मेरी सुंदर दुनिया को एक वीराना देश बना दिया,
आज मैंने अपनी कहानी की सुरुआत इन दो पंक्तियों से किया है ,पता है क्यों??
क्योंकि इन दो पंक्ति में ही मेरी पूरी कहानी छुपी हुई है।
कुछ अलग थी मेरी ज़िंदगी,न कोई दर्द न कोई गम का साया था,
खुश था मैं और अपने सपनो को फूलो से सजाया था,
पर वो खुशी के पल मुझसे यू मायूश हो जाएगी पता नही था,
मोहब्बत में इतने ज़ख्म मिलते है मुझे पता नही था,
बड़ा मुश्किल है इस ज़िन्दगी को समझना,इसके हरेक खुशी के पीछे भी एक मायूशी छिपी होती है।
और अक्सर हम उस मायूशी भरे पल को नही देख पाते है।
हमारी भूल ये है कि हम हर झूठ को भी प्यार समझ लेते है,
मिलता दर्द तब प्यार से सबक लेते है।
मुझे क्या पता था कि आंखों की गुस्ताखियों की सज़ा इस नादान दिल को मिलेगा।इन आँखों ने कुछ ही दिनों में बहुत सारे सपने देख लिए थे।हमेशा उन सपनों को सच करने के लिए एक अलग ही जुनून दिखते थे ।सोते हुए भी बस एक ही बात बार बार मेरी नज़रों के सामने आती थी।कि मुझे कुछ अलग करना है उनके लिए ताकि मैं उनको खुश रख सकू।पर वो तो मेरे साथ प्यार भरी नाटक कर रहे थे।
आपने जो मेरे साथ किया खुदा ना करे कि आपके साथ भी वो हो जाये,
आपके सारे सपने पूरे हो आपको सारी खुशी मिल जाये।
वो मेरे जज़्बातों से खेल रहे थे।मेरे विश्वास को किनारा कर कुछ अलग ही सोच रहे थे।मैंने कभी भी ये नही सोचा था कि मैं किसी को रुलाउ पर मेरी तकदीर में शायद सिर्फ रोना ही लिखा था।मैंने कभी भी नही सोचा कि मैं किसी का दिल दुखाऊ पर मेरी किस्मत में सिर्फ दर्द ही लिखा था।उन्होंने मुझसे धोखा,फरेब किया और मेरी खूबसूरत दुनिया को एक बिराना देश एक सुनी दुनिया बना दिया---------------

(Imaginary Thought)

The Graph

Author  Photo Anonymous User   (Sun 5th May 2019) The Graph
Admi aise ek aisa janbar hai jo kabhi kisi ka dard samjh pata hai to kabhi kisi ka nahi . Like he is always in confusion mode . But now a days life is running with good stuffs and bad stuffs . bhag daud ki zindegi , sath me naukri aur biwi . yahi hai zindegi ? Aj kal koi kisi ko samjh nahi pata hai .... Read More

MAI KYA SE KYA HO GAYA HU

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) MAI KYA SE KYA HO GAYA HU
Kahan kho gaya hoon,
Main tera ho gaya hoon,
Dekhlo sanam ekbar mujhe,
Main kya se kya ho gaya hoon,
Main kya se kya ho gaya hoon...


Kyon lut liye mere khawabo ko,
Kyon tor diye mere sare sapne bhi,
Tut gye sare rishte tujhse,.... Read More

क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गांधी परिवार का ही वंशवाद है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 14th Sep 2017) क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गांधी परिवार का ही वंशवाद है ?
क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गाँधी परिवार का ही वंशवाद है ? भाग (1)
भारतीय राजनीति में जब भी वंशवाद की बात चलती है तब सबसे पहले उंगली गाँधी परिवार पर ही उठती है ।

विपक्षी पार्टियों के नेताओं को गांधी परिवार का ही वंशवाद क्यों नजर आता है- ?

दरअसल विपक्षी पार्टियों के नेताओं को दिक्कत गांधी पर.... Read More

कल शाम जिन्दगी से

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 1st Sep 2015) कल शाम जिन्दगी से
कल शाम जिंदगी से मुलाकात हो गई
उनके ख्यालों में खोये सारी रात हो गई
सपनों में मिलने की उससे फिर बात हो गई
उसकी झील सी आँखों में सारी कायनात खो गई
आँख खुली तो देखा ये तो बरसात हो गई
हमने क्या सोचा था और ये क्या बात हो गई
कल शाम जिंदगी से मेरी मुलाकात हो गई.... Read More

उ प्र में अखिलेश माया ने मोदी लहर का तिलिस्म तोड़ा

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) उ प्र में अखिलेश माया ने मोदी लहर का तिलिस्म तोड़ा
उ प्र में अखिलेश माया ने मोदी लहर का तिलिस्म तोड़ा
त्रिपुरा का किला फतह करने के बाद अहंकार में डूबी बीजेपी के विजय रथ के अश्वमेघ के घोड़े को अखिलेश यादव और मायावती की जोड़ी ने उ प्र में घुसते ही पकड़ लिया और इसी के साथ ही मोदी लहर का तिलिस्म तोड़ उनके अश्वमेघ को भी पूरा नहीं होने दिया ।
हम बात कर रहे ह.... Read More

ताजमहल भारत का गौरव या कलंक ? क्या ताजमहल के नाम की कमाई भी गद्दार है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 20th Oct 2017) ताजमहल भारत का गौरव या कलंक ? क्या ताजमहल के नाम की कमाई भी गद्दार है ?
जिस प्रकार भारत की सांस्कृतिक विरासत और दुनिया के अजूबों में शुमार विश्वप्रसिद्ध इमारत ताजमहल को बीजेपी के विधायक संगीत सोम द्वारा गद्दारों की विरासत बताया जाना उनके इस बयान पर खुद उनकी ही हास्यप्रद सिथति पैदा कर देता है ।
भारत सरकार के आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि जितनी आय ताजमहल के जरिये .... Read More

मैं बेगाना

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 5th Sep 2017) मैं बेगाना
खुद अपने ही वजूद का
फसाना बनकर रह गया
वक्त के निशाने का अब
निशाना बनाकर रह गया
फिर बेखुदी के आलम में
दीवाना बनकर रह गया
खुद अपनी ही जिंदगी में अब
बेगाना बनकर रह गया

पं संजय शर्मा "आक्रोश" .... Read More

Love Shayari

Author  Photo Rohit Bansal   (Mon 8th Jun 2015) Love Shayari
Tere didar ko tarasti h akhiyan ese,
bin pani machli tadapti jese,
jindgi bhar tujhe kabhi na bhul paenge,
tere bin kabhi hm na rh paenge !!

Karte h hm pyar tujhse pure dil or jaan se ,
Ye kabhi na tujhse hm kh paenge ,
Tujhe choti se choti khushiyan dene k lie ,
Is pure duniyan jahan se bh.... Read More

Yaaron ki yaari mein khuda ko paigaam

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Yaaron ki yaari mein khuda ko paigaam
heege hain naina
aaye na chaina
milne ki hai aas dosto se
pukaar rhein hai dil se
dur hokar bhi paas hote hai ye yaar
mile inko poore jahan ka pyaar
yaad aati hai bhut yaaro ki
gujarish hai khuda se milane ki
yaaro ki yaari
hai jag se nyari.... Read More