ये दुनिया है प्यारे
और इस दुनिया में सब कुछ बिकता है
माल यहाँ पर कैसा भी हो
बस कीमत पर मिलभव टिकता है
ये दुनिया है प्यारे...................
रिश्ते की क्या बात करें हम
हर शगुन पे जब भाव बढ़ता है
दाम लगते उनके अपने ही
कीमत का पता जब चलता है
कैसे कैसे लोग यहाँ पर देखो
जब मंडी में दूल्हा बिकता है
ये दुनिया है प्यारे.....................
नेताओं की क्या बात करे हम
जब चुनावों का मौसम चढ़ता है
नजदीक घड़ी जब आती है
उनका भी ब्लड प्रेशर बढ़ता है
झूठ बोलकर जनता को बहलाते
देखो झूठ खुलेआम बिकता है।
ये दुनिया है प्यारे
और इस दुनिया में सब कुछ बिकता है