एक ऐसा रिस्ता जो सच्चे प्यार की तरह अटूट होता है,
इन नज़रों से दूर रहते हुए भी इस दिल के करीब होता है,
जिसे उस खुदा ने दोस्ती नाम दिया,
वो दोस्ती ही कितने लोगों की जीने की वजह होता है,
खुश होता है ये दिल जब वो खुश होते है,
छलकते है आंसू इन आँखों से जब वो रोते है,
बड़ा ही दर्द होता इस दिल को ,
जब कोई अपने इस दिल से दूर होते है,
दोस्ती जो एक खुशनुमा एहसास होता है,
दोस्त से होठों से नही दिलो से बात होता है,
ये आंखे उस वक़्त भी रोती है,
जब नींद में भी दोस्त हमे छोड़ जाता है,
हमे छोड़ जाता है।