मिसकॉल है क्या ??

Author Photo Sudhakar Kumar Fri 28th Nov 2014      Write your Story
missed-call-alerts-inner.jpg
मिसकॉल है क्या ?
फोन पर कुछ सेकण्ड बजकर आपके फोन छूने
से पहले ही कट जाने वाले कॉल को मिसकॉल
कहते हैं।
मिसकॉल की उत्पत्ति कैसे हुई?
इसकी उत्पत्ति को लेकर अनुसंधानकर्ताओं
और इतिहासकारों में काफी मतभेद हैं,कुछ लोग
इसे किसी कंजूस के दिमाग की उपज बताते हैं
तो कुछ लोगों के अनुसार बीसवीं सदी के
आखिरी वर्षों में कैलिफोर्निया के
किसी उपवन में एक व्यापारी के हाथ से फोन
छूटकर गिरकर आधे में कट जाने के कारण
इसकी उत्पत्ति हुई। भारतीय
इतिहासकारों की माने
तो सिन्धुघाटी सभ्यता से जुड़ी खुदाई के
दौरान लोथल में उन्हें मर्तबान में बंद एक
कबूतर के अस्थिपंजर के साथ
कोरा ताम्रपत्र मिला है,जिसे पहला मिसकॉल
माना जा सकता है ।
मिसकॉल कितने प्रकार के होते हैं?
कई बार कॉल सिर्फ इसलिए मिस्ड
हो जाती है क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन
के समीप उपस्थित नहीं होते,ऐसे में पूरे समय
बजकर छूटने वाली कॉल को ‘स्वाभाविक
मिसकॉल’ कहते हैं।
कई बार ऑफिस,मीटिंग,कार या गर्लफ्रेण्ड
की निगरानी में होने के कारण आप चाहते हुए
भी फोन नहीं उठा पाते इसे ‘परिस्थितिजन्य
मिसकॉल’ कहते हैं।
लेकिन अक्सर योजनाबद्ध तरीके से सेकण्ड
के लघुतम अंतराल का ध्यान और अनुमान
लगाकर उठाने के पहले काटे गए कॉल
को ‘इरादतन मिसकॉल’ कहते हैं।
मिसकॉल करता कौन है?
मिसकॉल कोई भी कर
सकता है,आपकी गर्लफ्रेण्ड,पडो
सी,रिश्तेदार,मिर्जापुर वाली बुआ
का बेटा,ऑफिस का सहकर्मी,मकानमालिक
कोई भी,किसी पर
भी भरोसा नहीं किया जा सकता,हो सकता है
आप जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास करते
हों वो भी आपके साथ विश्वासघात कर जाए
और आपको मिसकॉल कर दे।
कोई मिसकॉल करता ही क्यों है?
कई कारण है,कुछ लोग देश और समाज
को काफी कुछ देना चाहते हैं पर सिर्फ
मिसकॉल दे पाते हैं,कुछ लोग मजबूरी में
मिसकॉल करते हैं क्योंकि उनके फोन में बैलेंस
ही इतना बचता है कि वो बस मिसकॉल कर
पाते हैं। कुछ लोग मोबाइल में बैलेंस डलवाकर
सामने वाले को फोन करना पैसे
की बर्बादी मानते हैं तो कुछ लोग कंजूसी के
चलते मिसकॉल करते हैं । कई बार मिसकॉल
लोगों के मूड के हिसाब से आते हैं,अगर फोन
पर की जाने वाली बात से आपका भला होने
वाला है तो आपको मिसकॉल किया जाता है
वर्ना कॉल। कुछ लोग हिचकिचाहट की वजह
से मिसकॉल करते हैं,कि कहीं आप व्यस्त
हों और फोन की वजह से आपका जरुरी काम न
छूट जाए,मिसकॉल देख आप समय मिलने पर
कॉल कर लेंगे ।
कुछ लोग मितव्ययी होते हैं पर कंजूस
नहीं इसलिए वो मिसकॉल करके पहले
आपको सतर्क करते हैं जब आप अपने सारे
काम छोड़कर फोन तक आते हैं वो कॉल कर देते
हैं,कुछ लोग हीनभावना से दबे होते हैं,उन्हें
लगता है कि अगर वो आपको अपने खर्चे पर
कॉल करेंगे तो ये आपका अपमान होगा ।
और सबसे अंत में वो मिसकॉल
जो अधिकारपूर्वक की जाती हैं,ऐसी कॉल
अक्सर बीवियों और गर्लफ्रेण्ड की ओर से
आती हैं,ऐसी कॉल आने पर उसके मिस होने से
पहले कट कर वापिस लगाना होता है ।
मिसकॉल का साहित्य में क्या योगदान
रहा है?
मिसकॉल किताबों और मोबाइल की कॉललॉग
से निकल म्यूजिक गैलरी तक पहुँच
गया है,भोजपुरी गानों की अमृतवर्षा के बीच
आप ‘मिसकॉल मार रही हो चुम्बन
की अभिलाषी हो,का हो?’ भावार्थ वाले गीत
सुन सकते हैं,हालांकि बिहार पुलिस के नए
नियम के बाद कि महिलाओं को मिसकॉल करने
पर जेल भी हो सकती है इसके निहितार्थ बदल
गए हैं।
बॉलीवुड में भी इसे हाथों-हाथ स्वीकार
किया गया है, यहाँ तक कि परम पूजनीय ‘भाई’
सलमान खान ने खुद बेल्ट हिला-हिलाकर
संकेत किया है ‘बालिकाएं पटाएंगे हम
मिसकॉल से,तेरे चित्र को हृदय से मित्र
चस्पा कर लेंगे फेविकॉल से ’।
मिसकॉल से निज़ात कैसे पाएं?
मिसकॉल लाइलाज़ है,बचाव ही उपचार है।
मिसकॉल से बचने जाएंगे तो कई जरुरी कॉल्स
छूट जाएंगी,अपना दिल बड़ा कीजिये और जेब
ढ़ीली,रोज सुबह योग कीजिये
एकाग्रता बढाइये,यू-ट्यूब पर जोंटी रोड्स
और कैफ के कैचेज देखकर अपना रिएक्शन
टाइम बढाइये,कॉल्स को मिस होने के पहले
ही उठाइए,और अगर सफल न हो सके और
आपका कोई काम न अटक रहा हो तो कॉल
करने की जाय खुद ही मिसकॉल करना शुरू कर
दीजिये।

Love or ACP

Author  Photo Anoop Kumar   (Sat 13th Feb 2016) Love or ACP
STORY FOR LOVE REAL STORY TRUE LOVE
Ea meri real love story hai
Ea un dino ki baat h jab mai apni diploma ki padai krke Apollo hospital me training k lia gya tha meri training tree months ki thee
Jab meri training chal rahi thi bha pr char girls bh.... Read More

बेटी एक समस्या ना ना

Author  Photo Sudhakar Kumar   (Thu 15th Jan 2015) बेटी एक समस्या ना ना
एक स्त्री एक दिन एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ
के पास के गई
और बोली," डाक्टर- मैँ एक गंभीर
समस्या मेँ हुँ और
मेँ आपकी मदद चाहती हुँ ।
मैं गर्भवती हूँ, आप
किसी को बताइयेगा नही मैने एक जान
पहचान के सोनोग्राफी लैब से यह जान लिया है
कि मेरे गर्भ में एक बच्ची है । मै पहले से एक
बेटी की माँ हूँ और मैं.... Read More

love birds

Author  Photo Devkant   (Mon 29th Sep 2014) love birds
There was a girl named Becca and a boy named Joe. Becca was in a burning house. None of the firefighters could get in the house because the fire was too big. Joe dressed in one of the fire suits and got into the house. When he got up the stairs, the steps fell off behind him. When he got into her room he sealed the door up behind him. He held her tight, kissed her, hugged her, then said that he loved her. She asked what was wrong, and he said that he was going to die. Her eyes widened as she be.... Read More

On love

Author  Photo Abhilasha   (Sat 16th Jul 2022) On love
उगते हुए सूरज को देखु या पूरे चादं को सुकून तो बस इसी चेहरे मे है
जिसे देख ये दिल भी अपने आपको सम्भाल नही पाता.......... Read More

अनोखा प्यार......भाग-१

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 8th Oct 2017) अनोखा प्यार......भाग-१
नमस्कार,
मेरा नाम मनीष है,मैं कोई लेखक तो नही हूँ हा पर अपनी टुटी-फूटी शब्दों से कुछ लिखने की कोशिश जरूर करता हूं, आज की मेरी दूसरी कहानी काफी रोमांचक है,जी हां जो आपको प्यार की उन हसीन वादियों की सैर कराएगा,
ये कहानी पटना की एक छोटी सी गली की है।
मेरी इस कहानी के हीरो है:- रोहित, एक ऐसा लड़का जिस.... Read More

fire and ice return of the legend continued

Author  Photo Rounaksinghwaddalia   (Sun 13th Nov 2016) fire and ice return of the legend continued
Fire and ice
Return of the legend

Casting
Character designer
Derick and Rounak

Fire and Ice
Ch1 The message
One day in a village a baby was born his father and mother named him drake after one month there was an attack on the village of fire dragons his father told his dragon razor to take drake away from the village of fire dragons as drake was taken away his father was killed by the king of ice dragon as he die.... Read More

TRIBUTE TO MY BEST FRIEND

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 7th Apr 2019) TRIBUTE TO MY BEST FRIEND
Duniya mein hazaaro rishtey banao lekin ek rishta aisa banao ki jab hazaaro aapke khilaaf ho toh wo ek humesha aapke saath ho....

# koi aisa ho jo bin maangey itna pyaar de...itna pyaar de ki toota hua dil fir se kahe mujhe marna nahi jeena hai.

# zindagi mein ek aise shakkhs ka hona jaroori h.... Read More

The predestined affinity

Author  Photo Kazeronnie Mak   (Mon 28th Aug 2017) The predestined affinity
Long long time ago, a young scholar arranged to marry his lovely betrothed.
Everything was well prepared on schedule.
When the day came, the bride to be-she got married to someone else.
He was fallen apart at the seams and very sick.
His parents tried so hard to raise his spirit up.
Watching their only son nearly at his last gasp, they felt so impotent.

By that time, a monk learned of the circumstance.
He decided to help the young man.
The monk came to his bed..... Read More

MY CARESSING GRANDMOTHER

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Wed 26th Oct 2016) MY CARESSING GRANDMOTHER
Grandmothers holds our tiny tiny hands for a while but our hearts forever. My grandmother was my life but unfortunately my life was segregated from me. She was prodigy for me. Two days before i went to meet her and she promised me , soothened me that on Wednesday she will come to meet me. I was in school. While coming back , in bus we all friends were discussing on our grandparents. Some of my friends had them and some didn't. I felt sorry for them who didn't had. Oh God!.... When i got down fro.... Read More