मिसकॉल है क्या ??

Author Photo Sudhakar Kumar Fri 28th Nov 2014      Write your Story
missed-call-alerts-inner.jpg
मिसकॉल है क्या ?
फोन पर कुछ सेकण्ड बजकर आपके फोन छूने
से पहले ही कट जाने वाले कॉल को मिसकॉल
कहते हैं।
मिसकॉल की उत्पत्ति कैसे हुई?
इसकी उत्पत्ति को लेकर अनुसंधानकर्ताओं
और इतिहासकारों में काफी मतभेद हैं,कुछ लोग
इसे किसी कंजूस के दिमाग की उपज बताते हैं
तो कुछ लोगों के अनुसार बीसवीं सदी के
आखिरी वर्षों में कैलिफोर्निया के
किसी उपवन में एक व्यापारी के हाथ से फोन
छूटकर गिरकर आधे में कट जाने के कारण
इसकी उत्पत्ति हुई। भारतीय
इतिहासकारों की माने
तो सिन्धुघाटी सभ्यता से जुड़ी खुदाई के
दौरान लोथल में उन्हें मर्तबान में बंद एक
कबूतर के अस्थिपंजर के साथ
कोरा ताम्रपत्र मिला है,जिसे पहला मिसकॉल
माना जा सकता है ।
मिसकॉल कितने प्रकार के होते हैं?
कई बार कॉल सिर्फ इसलिए मिस्ड
हो जाती है क्योंकि आप अपने मोबाइल फोन
के समीप उपस्थित नहीं होते,ऐसे में पूरे समय
बजकर छूटने वाली कॉल को ‘स्वाभाविक
मिसकॉल’ कहते हैं।
कई बार ऑफिस,मीटिंग,कार या गर्लफ्रेण्ड
की निगरानी में होने के कारण आप चाहते हुए
भी फोन नहीं उठा पाते इसे ‘परिस्थितिजन्य
मिसकॉल’ कहते हैं।
लेकिन अक्सर योजनाबद्ध तरीके से सेकण्ड
के लघुतम अंतराल का ध्यान और अनुमान
लगाकर उठाने के पहले काटे गए कॉल
को ‘इरादतन मिसकॉल’ कहते हैं।
मिसकॉल करता कौन है?
मिसकॉल कोई भी कर
सकता है,आपकी गर्लफ्रेण्ड,पडो
सी,रिश्तेदार,मिर्जापुर वाली बुआ
का बेटा,ऑफिस का सहकर्मी,मकानमालिक
कोई भी,किसी पर
भी भरोसा नहीं किया जा सकता,हो सकता है
आप जिस पर सबसे ज्यादा विश्वास करते
हों वो भी आपके साथ विश्वासघात कर जाए
और आपको मिसकॉल कर दे।
कोई मिसकॉल करता ही क्यों है?
कई कारण है,कुछ लोग देश और समाज
को काफी कुछ देना चाहते हैं पर सिर्फ
मिसकॉल दे पाते हैं,कुछ लोग मजबूरी में
मिसकॉल करते हैं क्योंकि उनके फोन में बैलेंस
ही इतना बचता है कि वो बस मिसकॉल कर
पाते हैं। कुछ लोग मोबाइल में बैलेंस डलवाकर
सामने वाले को फोन करना पैसे
की बर्बादी मानते हैं तो कुछ लोग कंजूसी के
चलते मिसकॉल करते हैं । कई बार मिसकॉल
लोगों के मूड के हिसाब से आते हैं,अगर फोन
पर की जाने वाली बात से आपका भला होने
वाला है तो आपको मिसकॉल किया जाता है
वर्ना कॉल। कुछ लोग हिचकिचाहट की वजह
से मिसकॉल करते हैं,कि कहीं आप व्यस्त
हों और फोन की वजह से आपका जरुरी काम न
छूट जाए,मिसकॉल देख आप समय मिलने पर
कॉल कर लेंगे ।
कुछ लोग मितव्ययी होते हैं पर कंजूस
नहीं इसलिए वो मिसकॉल करके पहले
आपको सतर्क करते हैं जब आप अपने सारे
काम छोड़कर फोन तक आते हैं वो कॉल कर देते
हैं,कुछ लोग हीनभावना से दबे होते हैं,उन्हें
लगता है कि अगर वो आपको अपने खर्चे पर
कॉल करेंगे तो ये आपका अपमान होगा ।
और सबसे अंत में वो मिसकॉल
जो अधिकारपूर्वक की जाती हैं,ऐसी कॉल
अक्सर बीवियों और गर्लफ्रेण्ड की ओर से
आती हैं,ऐसी कॉल आने पर उसके मिस होने से
पहले कट कर वापिस लगाना होता है ।
मिसकॉल का साहित्य में क्या योगदान
रहा है?
मिसकॉल किताबों और मोबाइल की कॉललॉग
से निकल म्यूजिक गैलरी तक पहुँच
गया है,भोजपुरी गानों की अमृतवर्षा के बीच
आप ‘मिसकॉल मार रही हो चुम्बन
की अभिलाषी हो,का हो?’ भावार्थ वाले गीत
सुन सकते हैं,हालांकि बिहार पुलिस के नए
नियम के बाद कि महिलाओं को मिसकॉल करने
पर जेल भी हो सकती है इसके निहितार्थ बदल
गए हैं।
बॉलीवुड में भी इसे हाथों-हाथ स्वीकार
किया गया है, यहाँ तक कि परम पूजनीय ‘भाई’
सलमान खान ने खुद बेल्ट हिला-हिलाकर
संकेत किया है ‘बालिकाएं पटाएंगे हम
मिसकॉल से,तेरे चित्र को हृदय से मित्र
चस्पा कर लेंगे फेविकॉल से ’।
मिसकॉल से निज़ात कैसे पाएं?
मिसकॉल लाइलाज़ है,बचाव ही उपचार है।
मिसकॉल से बचने जाएंगे तो कई जरुरी कॉल्स
छूट जाएंगी,अपना दिल बड़ा कीजिये और जेब
ढ़ीली,रोज सुबह योग कीजिये
एकाग्रता बढाइये,यू-ट्यूब पर जोंटी रोड्स
और कैफ के कैचेज देखकर अपना रिएक्शन
टाइम बढाइये,कॉल्स को मिस होने के पहले
ही उठाइए,और अगर सफल न हो सके और
आपका कोई काम न अटक रहा हो तो कॉल
करने की जाय खुद ही मिसकॉल करना शुरू कर
दीजिये।

मेरी कलम और मैं

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 15th Oct 2017) मेरी कलम और मैं
आज मेरी कलम बेचैन थी,रूठी हुई थी ,एक फटे पन्ने में लिपटकर रो रही थी, तभी अचानक ने मेरी नज़र उस पन्ने पर पड़ी जो पूरी तरह से फट चुकी थी और मेरे आंखों से आँसू निकल रहे थे जब मैं अपनी कलम की ऐसी हालत देखी।मेरी कलम आज किसी के दर्द को देखकर बहुत मायूश हो गई थी, रो रही थी इस दुनिया की तस्वीर देखकर की आज इंस.... Read More

THE SPIRIT JOURNEY RETURN OF THE Guardian

Author  Photo Rounaksinghwaddalia   (Sun 13th Nov 2016) THE SPIRIT JOURNEY RETURN OF THE Guardian
THE SPIRIT JOURNEY
RETURN OF THE Guardian

This is a story of a boy who was fourteen years old our story began that night when drake was on the terrace his mom called him and then he went his birthday was there then as the day ended he began to sleep and then he wished to go in a world full of happiness and fight ‘s then as he slept he was taken in a portal to the world of spirits then as he was entering the spirit world he was asked some questions if you told the questions ri.... Read More

जालिम दुनियाॅ ने नाई को भी नहीं छोड़ा

Author  Photo Prince   (Wed 9th Mar 2016) जालिम दुनियाॅ ने नाई को भी नहीं छोड़ा
एक आदमी एक दस साल के
लड़के के साथ नाई की
दुकान पर पहुंचा
और
नाई से बोला कि उसे पास
ही कहीं
जरुरी काम से जाना है....
इसलिये वो पहले उसकी
कटिंग कर
दें,फिर उसके बाद लड़के की.... Read More

Wo Pagli Ladki

Author  Photo Gulshan   (Sat 17th Jan 2015) Wo Pagli Ladki
Rishikesh ki hasin wadiyo me jab me shyam ke waqt ghum raha tha tab market meri najar ek ladki par padi dikhne me koi apsara se kam na thi achanak mere muh se nikal pada-Subahnala kya baat hai.wo ladki dukandar se lad rahi thi mene paas jakar suna to wo sayad recharge na aane ke karan lad rahi thi m.... Read More

Mouse and Walrus (true friendship)

Author  Photo Sudhakar Kumar   (Fri 24th Oct 2014) Mouse and Walrus (true friendship)
Once there were two friends(Mouse and Walrus).
They were very good friends. Mouse lives in a wide trunk of a big tree which was situated at the bank of a sea.
And Walrus also lives in that sea. Both friends play various games.
Sometimes mouse climbed on the tummy of Walrus and makes mustache when Walrus got sleep.
They were very happy and enjoying their life.

But one day some human beings cut the tree and mouse got killed by them. Walrus become very sad and left that place. He t.... Read More

Dear Madison

Author  Photo Dave Smith   (Fri 25th Dec 2015) Dear Madison
None of you are going to see Madison again. I didn't kill her, if that's what you're thinking. I really need you to read this entire story before you even consider forming an opinion. Please don't share this story. This was written ONLY for the people that know me, or her, or both of us. Friends, family, co-workers, neighbors.. I mean it. I've hidden this story from everyone that I don't feel I can trust with it, and I've changed it so that only people on my list can see it, but just in case any.... Read More

Nightmare and Sunshine

Author  Photo SHOUBHIK DEOGHARIA   (Wed 17th Dec 2014) Nightmare and Sunshine
When all you see a darkness, and hears echoes of horrifying shriek, your mind is at a highest point to culminate vulnerability. The brain becomes house of dreadful horror, with thousands of atrocious thoughts of brutality, barbarity and heinousness. Even the sound of your own heart beat inflict the terror and viciousness.
Suddenly I find two hand rising from the hell and red eyes with burning flames, it seems devil himself crawl from beneath the earth and came to me. I could feel his hand lusti.... Read More

SMARTPHONE'S ADDICTION

Author  Photo Sahaj Sabharwal   (Sun 28th Jul 2019) SMARTPHONE'S ADDICTION
SMARTPHONE'S ADDICTION

What the hell !
Smartphone has made everyone enthral.
It is neither fake nor a lie,
Spectacles are seen on everyone's eye.

At shop ,office ,home or sitting alone,
No work done today in the absence of smart phone.
.... Read More

Happy Birthday My Dear Brother....

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Fri 8th Sep 2017) Happy Birthday My Dear Brother....
Thanks for being with my side...

Even the situations were like tide..

You are the biggest asset in my life..

That's why life is so fine...

You are a rock star..
.... Read More