उस से पहली मुलाकात

Author Photo Sumit Kumar Fri 28th Nov 2014      Write your Story
us-se-pahli-milakat.jpg
बहुत दिनों बाद मिले थे, मिले क्या थे समझिये जैसे अन्धे को आखें और प्यासे को पानी मिल गया हो!
इतने दिनों बाद उनसे मिल कर और उसकी हालत देख कर दिल भर आया!
पुरानी याद फिर जग गयी और मुझे उससे अपनी पहली मुलाकात याद आ गयी!

वो भी क्या दिन था, जब यों ही उसकी खरीदारी के बीच मै उसको बेहद नापसन्द एक सब्जी की तरह इधर उधर देख रहा था! (वैसे भी कितने लोगों की हिम्मत होती है, G.F. की खरीदारी के बीच चूं चां करने की)!

मेरी किस्मत था तभी तो एक दुकान पर उसको देखते ही मेरा दिल जोर जोर से धडकनें लगा, पर उसकी तेज टेढी नजर को देख कर दिल के अरमां जैसे प्रकट हुये थे वैसे ही गायब हो गये!

पर पुराना प्यार और पुराना मर्ज जल्दी पीछा नहीं छोडता, कई दिन की जद्दोजहद के बाद आखिर सबसे लड झगड कर हम उसको साथ लेकर घर आ ही गये! अपनी सौतन को देख कर G.F. आग बबूला हो गयी, पर वो मेरी दो वक्त की रोटी से ज्यादा कुछ छीन नहीं पायी!

हम उसको अपनी बाहों में लिये वक्त गुजारनें लगे! किसी नयी नवेली के लिये इतना प्यार ठीक था, लेकिन अब तक उसको घर आये हुये काफी वक्त हो चुका था, पर मेरा जुनून कम ही नहीं हो रहा था!

घर वालों ने आखिर उसके लिये हमारी टक्कर का एक आशिक ढूढ निकाला, जिनको धीरे धीरे चिढ कर हम उसको 'CHACHA' कहने लगे, शुरू शुरू में हमें बडा अच्छे लगे! एक दिन कई कसमें वादे देकर 'CHACHA' ने उसको हमसे एक रात के लिये उधार मॉग लिया! G.F की चुभती निगाहों से बचने के लिये हमने दिल पर पत्थर रख कर उनको 'CHACHA' को सौंप दिया!

एक दिन तो क्या जब महीनों तक वो वापस नहीं आयीं, तब हमको सारी चाल समझ आ गयी, और एक दिन G.F. और घर वालों से हजार झगडे कर के हम उसको बडी बुरी हालत में वापस ले आये!

अरे अरे अरे, आप उनको अपनी 'दूसरी भाभी' ना समझें, वो मेरी सबसे प्यारी किताब है, जिसको मैनें कवर चढा कर फिर पहले जैसा सुन्दर बना लिया है, पर अब मैं उसको किसी को भी नहीं दूंगा!!!


L.O.L.

Bas Itni Si thi Ye Kahani...............

Hum jald hi lautenge ek nai kahani ke saath..........

BREAK KE BAAD

-SUSHANT

Dil se dil tak

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Dil se dil tak
Bin aapke ek pal raha nahi jaata,

Dil ki dadhkano ko khuda hai jaanta.



Is janam mein khushnaseeb hain aapko paakar,

Khuda se duaein karte har janam aapko maangkar.
.... Read More

मेरा प्यार

Author  Photo Shrivastva MK   (Mon 2nd Oct 2017) मेरा  प्यार
मेरे दर्द की दवा हो तुम,
रब से मांगी दुआ हो तुम,
दिल में छिपा है प्यार जो तेरे लिए,
होठों से निकली वो ज़ुबा हो तुम,

नजाने किस मिटटी की बनी हो तुम,
मुस्कान और प्यार की धनी हो तुम,
जो हमेशा यु ही खिला रहे,
ओ फूल की कली हो तुम,
.... Read More

अधूरा प्यार

Author  Photo Sunil P Kute   (Fri 24th May 2019) अधूरा प्यार
ख्वाब जिंदगी का दिखाकर जीना मुझे सीखाया
हरपल तूने दुख में मुस्कुराना सिखाया,
तेरे बिन हर रास्ता एक खाई लगता है,
बीच राह में छोड़कर मुझे अकेला,
पल पल मरना भी तूने दिखाया,
भूल क्या हुई मुझसे यह कभी नही बताया
साथ नही निभाना था हे दिलबर तो मुझे चलना क्यो सिखाया
याद तेरी अब हर पल एक कांटे की तरह च.... Read More

Chalte Chalte

Author  Photo Uma   (Sun 24th Sep 2017) Chalte Chalte
lo aa gaye ham bhi chalte chalte sabki katar me
hain samjhaute aur zimmedariyan is sansar me
par kyon bane ham aise kyonki ye reet hai
zaroori kya hai ye reet ya phir meethi meethi preet hai
ai khuda mujhe baksh de aisi nemat jise mai samjha sakun use k mai aur vo ya koi aur hain khud k chitrak.... Read More

अनजान राहों में कहीं छूट से गये है

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 26th Nov 2017) अनजान राहों में कहीं छूट से गये है
मेरे सपने टूट से गये हैं,
मेरे अपने रूठ से गये हैं,
हमसफ़र बन साथ निभाने वाले
अनजान राहों में कहीं छूट से गये है,

इन आँखों का चैन अब लूट से गये है,
ये पल, ये मौसम मुझसे रूठ से गये है,
बनकर हिम्मत इस दिल का वो
अनजान राहों में कहीं छूट से गये है...✍
.... Read More

कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे

Author  Photo Madhu Bhagat   (Mon 19th Sep 2016) कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे
कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे ,
आज उनके दीदार को तरसते है

कभी उनकी आंखों में अपने लिए मोह्हबत देखा करते थे,
आज उनमे अपने आप को अनजान देखा करते है ।
फिक्र थी उन पलो में ,कुशिया थी उनकी हमसे
उनके आज से ही नही, हम तो उनके कल से मोह्हबत किया करते है

कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे ,
आज उनके.... Read More

TERE BINA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) TERE BINA
juda hoke tujhse tut jayenge hum ,
Tere bina o sanam ab mar jayenge hum,

O hawa tham ja jara ye to bata de
Kab ek- dusare se mil payenge hum ,
tere bina o sanam ab mar jayenge hum....

zindagi ki dor se tum bandhe ho,
Bata do sanam tum mujhse kyon ruth gye ho,
Tujhe pane ke liye har dukh s.... Read More

Ishq Pyaar Mohabbat

Author  Photo Nisha   (Tue 27th Jan 2015) Ishq Pyaar Mohabbat
Ishq, Pyaar, Mohabbat,
Inaayat ho ya Ibaadat

Yaa Khudaa bakhshi jaye is andaaj main,
Bhulaa naa paaye umardraaj hum

Haqeeqaton m badle khwaab,
Aitbaar ho behisaab

Khwaahishe rh b jaye adhoori,.... Read More

Love still exists

Author  Photo Anonymous User   (Fri 20th Oct 2017) Love still exists
Hey guys,
Im a girl who has gone through a lot of love thing from which all the teenagers are going through now.
Its very good to love a person without finding reasons.
Basically what is Love about?
It’s something which is always in your heart and you want to express it to the person you love the most, it is a very beautiful feeling any person could have for other people on anyways.
Friend, family, lover etc.
It is when you think about the person,
Your care for a person, your feelings fo.... Read More