कांग्रेस में संघर्षशील कार्यकर्ता और उनकी सिथति

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Tue 5th Sep 2017      Write your Article
condition-congress-party.jpg
कांग्रेस में संघर्षशील कार्यकर्ता और उनकी सिथति
कांग्रेस में संघर्षशील कार्यकर्ता एवं उनकी सिथति----
5 राज्यों के परिणाम की सीरीज कांग्रेस 3-2 से जीती लेकिन बिकाऊ मिडिया आसमान सिर पर उठाये दे रही है अब यदि उ प्र की बात करें तो उ प्र में कांग्रेस के पास वैसे भी खोने के लिए कुछ नहीं था अब बचा उत्तराखण्ड वो जरूर कह सकते है कि कांग्रेस के हाथ से चला गया । इसलिए हम परिणाम की समीक्षा करें तो हम 4 राज्य में से तीन राज्य में बढ़त पाये हैं ये भी एक अच्छा प्रदर्शन हम कह सकते हैं इसलिए निराश होने की जरूरत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिलकुल नही है ।
कांग्रेस हाईकमान को 2019 के मद्देनजर उ प्र एवं अन्य राज्यों में संगठन के पेच कसने चाहिए---
1.कांग्रेस हाईकमान को अब 2019 के मद्देनजर अब संगठन में कड़े फैसले लेने होंगे ।
2. संगठन में संघर्षशील कार्यकर्ताओं को आगे लाना होगा ।
3. चाटुकार और जनाधारहीन लोगों को हाईकमान बाहर का रास्ता दिखाये ।

4. कांग्रेस में जिम्मेदारी पर जवाबदेही तय होनी चाहिए ।
गणेश परिक्रमा करने वाले चाटुकार लोग जो कभी कांग्रेस के थे ही नहीं वो तो सिर्फ और सिर्फ़ अपना हित साधने आये थे ऐसे लोग वैसे तो स्वयं ही भाग जायेंगे हाईकमान को उन्हें भगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली ।
कांग्रेस हाईकमान को अब से ये करना होगा जो जमीनी संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता हैं जो एक लंबे समय से कांग्रेस का झंडा हाथ में उठाकर जनता के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं उनको आगे लाना होगा ।
अब क्योंकि उ प्र के चुनाव में जमीनी संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर गठबन्धन का फ़ैसला कर लिया गया मेरी नजर में यदि उ प्र का चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ती तो इससे तो बेहतर ही परिणाम आते ।
अब कांग्रेस हाईकमान स्वयं जाँच कर देख ले उ प्र में जो थोपे गये प्रत्याशी थे वो कितनी दूर तक संघर्ष में कांग्रेस के साथ चल पाते हैं या वो लोग कितना संघर्ष कर रहे हैं कांग्रेस की मजबूती के लिए ।
दूसरी बात हाईकमान को फैसलों में जमीनी कार्यकर्ताओं की राय शुमारी को भी अमल में लाने की आदत डालनी होगी ।
कांग्रेस हाईकमान की जमीनी और संघर्षशील कार्यकर्ताओं से संवादहीनता---
कांग्रेस की एक सबसे बड़ी कमजोरी या आदत कह सकते हैं वो है हाईकमान की संघर्षशील कार्यकर्ताओं से संवादहीनता ।
जिस कारण से कांग्रेस हाईकमान के सामने सच्ची वास्तविकता नहीं आ पाती पर्यवेक्षक जो रिपोर्ट दे दें उसको ही सच मान लिया जाता है क्रोस चैकिंग नहीं की जाती ।

कांग्रेस में जिम्मेदारी पर जबावदेही तय होनी चाहिए । जिम्मेदारी में असफल होने वाले नेता से जवाददेही तय होनी चाहिए ।
कांग्रेस हाईकमान को चाहिए जमीनी संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं से संवाद बना कर रखे जिससे उनको हर जिले व शहर की सही रिपोर्ट भी मिलती रहेगी और इससे संघर्षशील कार्यकर्ताओं का भी मनोबल बढेगा ।
लगातार हो रही असफलताओं से कभी नहीं घबराना चाहिए ।
कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

CHALE GAYE WO MERA DIL TOD KAR

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) CHALE GAYE WO MERA DIL TOD KAR
Nam ho jati Hai aankhey
Ye baat soch kar,
Kyun chale jate Hai log
Aksar kisi ka dil tod Kar,
Jite Zindagi bhi ban jati maut us din
Jis din chale jate wo Pal kisi ki saans ban Kar,

Khele jate Hai es duniya me
Dil ka zajbat ban Kar,
Dete Hai dhokha yaha log aksa.... Read More

Love or ACP

Author  Photo Anoop Kumar   (Sat 13th Feb 2016) Love or ACP
STORY FOR LOVE REAL STORY TRUE LOVE
Ea meri real love story hai
Ea un dino ki baat h jab mai apni diploma ki padai krke Apollo hospital me training k lia gya tha meri training tree months ki thee
Jab meri training chal rahi thi bha pr char girls bh.... Read More

हवस और नारी

Author  Photo Sanjeet Kumar Pathak   (Thu 13th Nov 2014) हवस और नारी
कितना बदल गया है भारत,
हवस रोटी पर भारी है,
जहाँ पूजी जाती थी पहले,
अब हर पल लुटती नारी है.

जो कभी थी लक्ष्मी बाई,
आज खुद बेचारी है.
अपने आबरू की भीख मांगती,
ये कैसी लाचारी है?
.... Read More

गुस्से में बोला हुआ शब्द एक ज़ख्म बन जाता है। जो दिखता नहीं है लेकिन दर्द बहूत देता है।

Author  Photo Rahul Patel   (Mon 27th Sep 2021) गुस्से में बोला हुआ शब्द एक ज़ख्म बन जाता है। जो दिखता नहीं है लेकिन दर्द बहूत देता है।
काफी समय पहले की बात है, एक गाँव में एक रवि नाम का लड़का रहता था| वह बहुत ही गुस्से वाला था, छोटी-छोटी बात पर वह अपना आपा खो देता था और लोगों को भला-बुरा कह देता | रवि की इस आदत से परेशान होकर एक दिन उसके पापा ने उसे कीलों से भरा हुआ एक बैग दिया और कहा कि , ” अब जब भी तुम्हे गुस्सा आये तो तुम इस थैल.... Read More

काश! ये पल ज़रा थम जाते.....

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 1st Nov 2017) काश! ये पल ज़रा थम जाते.....
काश! ये पल ज़रा थम जाते,
तो आज हम भी दिल की बात कह पाते,
माना ये पल खफ़ा है हमसे,
पर बिन साँसे हम कैसे जी पाते,

काश! ये पल ज़रा थम जाते,
तो उनसे बाते कर हम मुस्कुराते,
माना वो हमसे बहुत दूर है,
पर पवन बन उनके सांसो में उतर जाते,
.... Read More

AAPKO KHUDA NE BADI FURSAT SE BANAYA HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) AAPKO KHUDA NE BADI FURSAT SE BANAYA HAI
Aapko khuda ne badi fursat se banaya hai,
Etni pyari si muskan aapke hothon par sajaya hai,
Aapki ye sararati aankhon ne,
Har pal ko khushnuma aur khubsurat banaya hai,

Aapne Ghar ko mandir banaya hai,
Maat-Pita Ki sewa kar unhe bhagwan ka darja dilaya hai,
Aap najane kis mitti Ki bani ho,
.... Read More

जिंदगी और मौत

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 1st Sep 2015) जिंदगी और मौत
जिंदगी इक ख्वाव है तो मौत इक हक़ीक़त
किसे कब आगोश में ले ले ये उसकी अपनी फितरत
मेरी राहों में उसे कब आना है उसे तेरी भी जरुरत
उसे मेरी भी जरुरत




तेरे बगैर जिंदगी अब यूँ ही बेजार सी
तड़प रही है रूह मेरी बेकरार सी.... Read More

एक पल भी अब रह नही सकते आपके बिन सनम.

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) एक पल भी अब रह नही सकते आपके बिन सनम.
एक पल भी अब रह नही सकते आपके बिन सनम,
आपके संग ही जियेंगे और मरेंगे हमदम.

मेरी दुनिया है आपसे ही,
कह दिया है ये मैने मेरे रब से भी.

आपके साथ है आपकी माहिया हर जन्म,
बहुत प्यार करते हैं मेरे सनम.

दुनिया को खुशी चाहिए और हमें हर खुशी में आप,.... Read More

AI DIL TU ITNA BEKARAR KYUN HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) AI DIL TU ITNA BEKARAR KYUN HAI
Ai dil tu itna bekarar kyun hain,
Jise kabhi na thi teri fikra
wohi tere liye aaj khas kyon hain,
ai dil tu itna bekarar kyun hain. ..


Gam ke saye me ghut ghut ke ji raha hoon,
aanshuo ko apne jaam ki tarah pi raha hoon,
phir bhi meri aankhon me
teri hi aas kyon hain,.... Read More