क्या है पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का सच ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sat 9th Sep 2017      Write your Article
gauri-lankesh-murder-ka-sach.jpg
Friday, 8 September 2017
क्या है पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का सच ?
वरिष्ठ कन्नड़ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या ने पूरे देश मे प्रदर्शन और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी ।
सबसे ज्यादा सनसनी तो बीजेपी के विधायक ने ही संघ पर उंगली उठाकर मचा दी ।
इसके अलावा मोदी जी जिस व्यक्ति को फॉलो करते हैं उस व्यक्ति के गौरी लंकेश के प्रति गिरे हुए शब्दों के प्रयोग ने तो जैसे आग में घी डालने का ही काम किया ।
अब यहां प्रश्न ये उठता है कि उनकी हत्या किसने की और क्यों की-
ये सवाल उठना लाजिमी है कि 55 वर्षीय गौरी लंकेश की हत्या क्यों हुई और किसने की ।
अब जैसा कि ज्ञात हुआ कि वे हिंदुत्व राजनीति की धुर विरोधी थी ।
तो क्या अब यहां ये माना जाए कि उनकी हत्या हिंदुत्व कट्टरपंथ के चलते हुई ?
अब प्रश्न यहां ये भी उठता है कि क्या कट्टरपंथी सोच से देश का विकास हो सकता है ?
यहां इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कट्टरपंथ विचारधारा से ही आतंकवाद का जन्म होता है ।
अब वो आतंक किसी भी धर्म से हो आतंक या आतंकवाद की कोई जाति और देश नहीं होता ।
प्रश्न फिर वहीं आ जाता है भारत देश जिसकी नींव सर्वधर्म और सद्भभाव पर टिकी है ।
ये देश अब वो चाहें हिन्दू हो चाहें मुसलमान हो चाहें सिख हो ये भारत देश सबका है
यहां बेशक अलग अलग प्रान्त के बाद भाषा या खान पान और पहनावा बदल जाता हो लेकिन जब बात भारत और भारतीयता की होती है तो एक अलग ही खुशी की अनुभूति होती है कि ये भारत देश है मेरा जिसकी नींव ही सर्वधर्म सदभाव पर टिकी है ।
क्या है विचार और विचारधारा-विचार और विचारधारा यही है मुख्य वजह हर लड़ाई की ।
जैसा कि गौरी लंकेश हत्याकांड में जो बात समाचारपत्रों या चैनल के माध्यम से निकल कर सामने आ रही है कि वे कट्टर हिंदुत्व राजनीति की धुर विरोधी थी ।
अब गौरी लंकेश क्यों हिंदुत्व विचारधारा की विरोधी थीं क्या कारण था ?
मेरी नजर में विचारधारा वो होनी चाहिए जहां सभी धर्म का परस्पर मान और सम्मान हो । यदि हम किसी भी धर्म का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें किसी दूसरे धर्म का अनादर करने का भी हक़ नहीं होना चाहिए ।
इन सारी बातों पर उन हिंदुत्व के ठेकेदारों को भी मनन करना होगा कि क्या कारण है कि एक वर्ग उनकी इस कट्टर विचारधारा को पसंद नहीं करता ।
बीजेपी के ही एक विधायक ने तो संघ पर ही उंगली उठा दी कि गौरी लंकेश की हत्या संघ विरोध के कारण हुई ।
खैर बीजेपी विधायक के इस कथन के क्या मायने हैं पर बात तो दूर तक चली ही गई ।
इस सारे प्रकरण में प्रधानमंत्री जी की चुप्पी भी रहस्य के घेरे में ही कही जाएगी ।
अब क्योंकि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की पार्टी के विधायक ने पत्रकार हत्याकांड को लेकर संघ पर उंगली उठा दी है तो अब कम से कम प्रधानमंत्री जी को तो अपनी रहस्यमय चुप्पी को देश के सामने तोड़ना ही चाहिए ।
इसके अलावा इस हत्याकांड को लेकर देश भर में भर्त्सना हुई एक व्यक्ति जिसे खुद प्रधानमंत्री जी फॉलो करते हैं उस व्यक्ति ने पत्रकार गौरी लंकेश के लिये असंसदीय और गिरी हुई भाषा का प्रयोग करके अपने संस्कारों को ही दर्शा दिया ।
अब प्रश्न यहां ये भी उठता है कि प्रधानमंत्री जी ऐसी गिरी हुई सोच और गिरी हुई मानसिकता वाली विचारधारा के व्यक्ति को ट्विटर पर फॉलो करते हैं ।
चलिए प्रधानमंत्री जी का उस व्यक्ति को फॉलो करना माना जा सकता है लेकिन उस व्यक्ति ने अपने कथन में जो गिरे हुए शब्द गौरी लंकेश के लिए इस्तेमाल किये गए उन शब्दों की भर्त्सना और निंदा तो कर ही सकते थे प्रधानमंत्री जी । लेकिन वो भी नहीं किया गया तो उंगली उठना तो लाजिमी ही है ।
इन्हीं सब के परिणामस्वरूप ही प्रधानमंत्री जी को अनफॉलो और ब्लाक कर देश भर के सोशल मीडिया प्रेमियों ने अपने गुस्से का इजहार भी किया ।
शायद गौरी लंकेश ऐसी गिरी हुई विचारधारा और गिरी हुई मानसिकता की ही विरोधी थीं ।
इससे पहले राहुल गांधी ने भी संघ और बीजेपी पर पत्रकार हत्याकांड को लेकर निशाना साधा था तब तुरन्त बीजेपी के नेताओं के जबावी हमले शुरू हो गए था चलो माना जा सकता है कि राहुल गांधी विपक्षी पार्टी से थे ।
अब ये निशाना तो बीजेपी के विधायक का है बीजेपी को जबाव तो देना बनता है ।
यहां मैं एक बात और लिखना चाहूंगा उन कट्टरपंथी सोच वाले लोगों के लिए कि आप किसी भी व्यक्ति की हत्या तो कर सकते हैं लेकिन उस व्यक्ति के विचारों की आप हत्या नहीं कर सकते ।
विचार अमर होता है ।
इसलिए गौरी लंकेश बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका विचार हमेशा जीवित रहेगा ।
पं संजय शर्मा की कलम से

Aapse hain hum

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Aapse hain hum
Jab aap humare ho pass,

Har lamha hai bhut khaas.



Har ehsaas bhi sun leti hain ye dadhkane,

Aap zindagi ho humarai aapke siwa kuch nahi chahiye.
.... Read More

MAI KYA SE KYA HO GAYA HU

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) MAI KYA SE KYA HO GAYA HU
Kahan kho gaya hoon,
Main tera ho gaya hoon,
Dekhlo sanam ekbar mujhe,
Main kya se kya ho gaya hoon,
Main kya se kya ho gaya hoon...


Kyon lut liye mere khawabo ko,
Kyon tor diye mere sare sapne bhi,
Tut gye sare rishte tujhse,.... Read More

Dil di dastaan...

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 3rd Sep 2017) Dil di dastaan...
Dil nu inna na sataya karo..
Inna dokha sehan karan di himmat nhi hai
Bada hi dard haunda hai..
Jaddo kisi da dil tutda Hai...
Aankh bhar aundi hai..

Dil andru hi kambda rehnda hai..
Jado koi dil te lagatar vaar krda hai...
Kisi di ankha vich nami vekh ke aa dil vo ro penda ae
Kisi nu tutd.... Read More

Jahan tak

Author  Photo Medha Sahay   (Mon 2nd Mar 2015) Jahan tak
Har pal saath rehna hai jab tak zindagi saath degi,
Teri Meri kahani ki kismat khud hi to likhna hai,
Yahin to chalna hai saath aur kahan kr rhe ho intezar tum,
Zindagi k is mauke ko ab na chodna ,
Ek baar jo choot gayi to phir kya pata mile na mile dobara,
Kyunki abhi hi to hai kal ka kya.... Read More

Fauji

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Fauji
Kisi ke gajre ki khusbu ko chhor ke aaya,
Maa ki baahon ko tarasta paaya.

Hum apne gharo mein chain se so paaye,
Isliye wo hamari neendon par qurbaan ho gaye.

Diwali par ho roshni yha,
Sarhad par andhere mein khada hai koi wha.

Apni nanhi si chidiya ko chehak sunne ko jee uska bhi karta,.... Read More

Dedicated to my sweet sister (Sonali di )

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Fri 20th Oct 2017) Dedicated to my sweet sister  (Sonali di )
Dil di hai masoom ik oh pari
Kithe kho gyi ajj os di hasi
Zindagi apni di dushman aape ho gyi
raste kehde tur payi ajj oh bechari......

Ohde layi sab kuch khohna chahundi hai
Jihne parwaah hi nhi kitti, Ohde layi hi Kyo?
Kithey main us di khushi labdi fira
Hai sabna layi oh ik anmol hira
.... Read More

आधा बुना स्वैटर

Author  Photo Somya Saraswat   (Tue 17th Jan 2017) आधा बुना स्वैटर
किस्मत ने मिलाया मुझे तुझसे, खुशी और ख्वाईशो ने मुझे तेरे पल्लू मे बांध दिया
फिर क्या खता की किस्मत ने मुझसे, तेरे लायक नही शायद, ईतनी जल्दी करार दीया।
भूला नही हूँ मै तुझे, तेरी याद मे सारी जिन्दगी बिताऊगा
कमजोर नही हुँ मै, जो इतनी जल्दी हार जाऊगा।
ये कहानी है, उन दो प्रेमीयो की जिनकी प्रेम .... Read More

Jindgi ik khwav hai

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Jindgi ik khwav hai
Jindgi ik khwav hai

To mout ik hakiqat

Kise kab aagosh mai lele

Ye uski apni fitrat

Meri raaho mai
.... Read More

तेरी झूठी मोहब्बत से रिहा होकर बेहद सुकूँ पाया है...☺

Author  Photo Shrivastva MK   (Tue 19th Jun 2018) तेरी झूठी मोहब्बत से रिहा होकर बेहद सुकूँ पाया है...☺
जो कल तक तुझपे अपनी ज़िंदगी लुटाया करते थे,
रोते हुए भी तेरे सामने झूठी मुस्कान दिखाया करते थे,
आज अरसे बाद खुद की ज़िंदगी जी पाया है,
तेरी झूठी मोहब्बत से रिहा होकर बेहद सुकूँ पाया है,

हम तो तेरे हर ज़ख्म पर मरहम लगाया करते थे,
Busy रहते हुए भी तेरे लिए ख़ुद को free बताया करते थे,
हम वफ़ा करते ग.... Read More