क्या है पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का सच ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sat 9th Sep 2017      Write your Article
gauri-lankesh-murder-ka-sach.jpg
Friday, 8 September 2017
क्या है पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का सच ?
वरिष्ठ कन्नड़ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या ने पूरे देश मे प्रदर्शन और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी ।
सबसे ज्यादा सनसनी तो बीजेपी के विधायक ने ही संघ पर उंगली उठाकर मचा दी ।
इसके अलावा मोदी जी जिस व्यक्ति को फॉलो करते हैं उस व्यक्ति के गौरी लंकेश के प्रति गिरे हुए शब्दों के प्रयोग ने तो जैसे आग में घी डालने का ही काम किया ।
अब यहां प्रश्न ये उठता है कि उनकी हत्या किसने की और क्यों की-
ये सवाल उठना लाजिमी है कि 55 वर्षीय गौरी लंकेश की हत्या क्यों हुई और किसने की ।
अब जैसा कि ज्ञात हुआ कि वे हिंदुत्व राजनीति की धुर विरोधी थी ।
तो क्या अब यहां ये माना जाए कि उनकी हत्या हिंदुत्व कट्टरपंथ के चलते हुई ?
अब प्रश्न यहां ये भी उठता है कि क्या कट्टरपंथी सोच से देश का विकास हो सकता है ?
यहां इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कट्टरपंथ विचारधारा से ही आतंकवाद का जन्म होता है ।
अब वो आतंक किसी भी धर्म से हो आतंक या आतंकवाद की कोई जाति और देश नहीं होता ।
प्रश्न फिर वहीं आ जाता है भारत देश जिसकी नींव सर्वधर्म और सद्भभाव पर टिकी है ।
ये देश अब वो चाहें हिन्दू हो चाहें मुसलमान हो चाहें सिख हो ये भारत देश सबका है
यहां बेशक अलग अलग प्रान्त के बाद भाषा या खान पान और पहनावा बदल जाता हो लेकिन जब बात भारत और भारतीयता की होती है तो एक अलग ही खुशी की अनुभूति होती है कि ये भारत देश है मेरा जिसकी नींव ही सर्वधर्म सदभाव पर टिकी है ।
क्या है विचार और विचारधारा-विचार और विचारधारा यही है मुख्य वजह हर लड़ाई की ।
जैसा कि गौरी लंकेश हत्याकांड में जो बात समाचारपत्रों या चैनल के माध्यम से निकल कर सामने आ रही है कि वे कट्टर हिंदुत्व राजनीति की धुर विरोधी थी ।
अब गौरी लंकेश क्यों हिंदुत्व विचारधारा की विरोधी थीं क्या कारण था ?
मेरी नजर में विचारधारा वो होनी चाहिए जहां सभी धर्म का परस्पर मान और सम्मान हो । यदि हम किसी भी धर्म का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें किसी दूसरे धर्म का अनादर करने का भी हक़ नहीं होना चाहिए ।
इन सारी बातों पर उन हिंदुत्व के ठेकेदारों को भी मनन करना होगा कि क्या कारण है कि एक वर्ग उनकी इस कट्टर विचारधारा को पसंद नहीं करता ।
बीजेपी के ही एक विधायक ने तो संघ पर ही उंगली उठा दी कि गौरी लंकेश की हत्या संघ विरोध के कारण हुई ।
खैर बीजेपी विधायक के इस कथन के क्या मायने हैं पर बात तो दूर तक चली ही गई ।
इस सारे प्रकरण में प्रधानमंत्री जी की चुप्पी भी रहस्य के घेरे में ही कही जाएगी ।
अब क्योंकि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की पार्टी के विधायक ने पत्रकार हत्याकांड को लेकर संघ पर उंगली उठा दी है तो अब कम से कम प्रधानमंत्री जी को तो अपनी रहस्यमय चुप्पी को देश के सामने तोड़ना ही चाहिए ।
इसके अलावा इस हत्याकांड को लेकर देश भर में भर्त्सना हुई एक व्यक्ति जिसे खुद प्रधानमंत्री जी फॉलो करते हैं उस व्यक्ति ने पत्रकार गौरी लंकेश के लिये असंसदीय और गिरी हुई भाषा का प्रयोग करके अपने संस्कारों को ही दर्शा दिया ।
अब प्रश्न यहां ये भी उठता है कि प्रधानमंत्री जी ऐसी गिरी हुई सोच और गिरी हुई मानसिकता वाली विचारधारा के व्यक्ति को ट्विटर पर फॉलो करते हैं ।
चलिए प्रधानमंत्री जी का उस व्यक्ति को फॉलो करना माना जा सकता है लेकिन उस व्यक्ति ने अपने कथन में जो गिरे हुए शब्द गौरी लंकेश के लिए इस्तेमाल किये गए उन शब्दों की भर्त्सना और निंदा तो कर ही सकते थे प्रधानमंत्री जी । लेकिन वो भी नहीं किया गया तो उंगली उठना तो लाजिमी ही है ।
इन्हीं सब के परिणामस्वरूप ही प्रधानमंत्री जी को अनफॉलो और ब्लाक कर देश भर के सोशल मीडिया प्रेमियों ने अपने गुस्से का इजहार भी किया ।
शायद गौरी लंकेश ऐसी गिरी हुई विचारधारा और गिरी हुई मानसिकता की ही विरोधी थीं ।
इससे पहले राहुल गांधी ने भी संघ और बीजेपी पर पत्रकार हत्याकांड को लेकर निशाना साधा था तब तुरन्त बीजेपी के नेताओं के जबावी हमले शुरू हो गए था चलो माना जा सकता है कि राहुल गांधी विपक्षी पार्टी से थे ।
अब ये निशाना तो बीजेपी के विधायक का है बीजेपी को जबाव तो देना बनता है ।
यहां मैं एक बात और लिखना चाहूंगा उन कट्टरपंथी सोच वाले लोगों के लिए कि आप किसी भी व्यक्ति की हत्या तो कर सकते हैं लेकिन उस व्यक्ति के विचारों की आप हत्या नहीं कर सकते ।
विचार अमर होता है ।
इसलिए गौरी लंकेश बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका विचार हमेशा जीवित रहेगा ।
पं संजय शर्मा की कलम से

AAPKE SAWAAL KA JAWAAB

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 7th Apr 2019) AAPKE SAWAAL KA JAWAAB
Hanji mere humsafar,
Humein sab hai khabar.

Kaise aapke ikraar,
Ko taala humne har baar.

Aapka dil machalta tha jawaab sunne ke khatir,
Maheeno baad tou hum hote they haazir.

Aapke ishaare hum jaate they samjh,.... Read More

TUM HI TO HO

Author  Photo Shrivastva MK   (Tue 10th Oct 2017) TUM HI TO HO
Tum hi to ho
Jo har roj meri sapno mein aati ho,
Baith us pyare chand ke paas
jo Pyar ka geet sunati ho,
Muskurate huye dekh tum
mujhe jo etna bebas  kar jati ho,
Jab main tumhe pane ki koshish karta hoon,
Najane kyon tum mujhe chhod us ghane badalo me chhup jati ho,
Us ghane badalo me chhup.... Read More

लगी आग दिल मे

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 5th Sep 2017) लगी आग दिल मे
लगी आग दिल मे
न इसको बुझाना
कि जाम आखिरी है
किसी ने न जाना
था मुश्किल बहुत
अपने दिल को समझाना
कि शाम आखिरी है
किसी ने न जाना
लगा तीर दिल पे
न चूका निशाना.... Read More

Awara

Author  Photo Avinash Singh   (Wed 11th Mar 2015) Awara
Dard me dooba raha dil
Labo par mushkan tab v thi.
Jindgi ki lau bujhne lagi
Jine ki wajah tab v thi
Jamane ne dutkar diya hame
Wo pyar bhare lafj ab v the
Bejaan hone lga tha ye jism
Unke liye wo jajbat ab v the
Bewajah gaaliyan sunai is jamane ne
Dil me wai shukun tab v tha.... Read More

हमें गर्व है अपनी माटी पर

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) हमें गर्व है अपनी माटी पर
हमें गर्व है अपनी माटी पर
जहां शूरवीरों ने ही जन्म लिया
और आजादी की खातिर ही
उन वीरों ने संघर्ष किया
देश प्रेम उनके खून में था
अपने खून से माटी को तिलक किया
और फांसी को आजादी का
भोग समझकर ग्रहण किया
जहां कृष्ण भक्ति में मीरा ने
जहर का प्याला ग्रहण किया.... Read More

MERI ZINDAGI AAJ UDAS HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) MERI ZINDAGI AAJ UDAS HAI
Meri zindagi aaj udas hai,
Ye Khushi ke pal bhi mujhse nirash hai,
Tut jate hain wo har sapne,
Jab tutata kisi ka vishwas hai,
Jab tutata kisi ka vishwas hai....

wo khile Phul aaj murjha gye hain tujhe yaad kar,
Kyon ojhal ho gye ho tum in aankhon me aansoo bhar,
Sisak-sisak ke puchh raha h.... Read More

आज फिर हमें अपना बनाने की कोशिश कर रहे हैं

Author  Photo Madhu Bhagat   (Thu 13th Apr 2017) आज फिर हमें अपना बनाने  की कोशिश कर रहे हैं
खोये अहसास आज फिर दरवाजे पे दस्तक दे रहे हैं
आखों में अश्क लिए हमको आज भी अपना खास बता रहे है
वक्त से मजबूर थे हम कहकर
आज फिर हमसे झूठ बोलने की खता कर रहे है
एक अरसे बाद लौटे है हमारे जिंदगी में
आज फिर हमें अपना बनाने की कोशिश कर रहे हैं |

वो हमसे इश्क की फरियाद कर रहे हैं
आज फिर.... Read More

Khwav tumhare pure honge

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Khwav tumhare pure honge
Khwav tumhare pure honge

Pryas tumhara kafi hai

Manjil tumhari raah Dekh rahi

Bas arman tumhara kafi hai

ROK sake Jo manjil Teri
.... Read More

एक तौफा...For my dearest friend

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 26th May 2018) एक तौफा...For my dearest friend
बड़ा अजीब है दास्तान-ए- प्यार का,
बिन लब्ज़ मोहब्बत-ए- इज़हार का,
बेशब्री से इंतेज़ार है हमे उस पल का
उस प्यारी परी, मौसम-ए- सदाबहार का,

इन होठों पर सजी रहे मुस्कान-ए-प्यार का,
इन दिलो मे बनी रहे तड़प-ए-बेक़रार का,
हर ख्वाइशें हमारी हो जाएंगी पूरी जब
आएंगी वो खूबसूरत पल-ए-इंतेज़ार का,
.... Read More