क्या है पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का सच ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sat 9th Sep 2017      Write your Article
gauri-lankesh-murder-ka-sach.jpg
Friday, 8 September 2017
क्या है पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का सच ?
वरिष्ठ कन्नड़ महिला पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या ने पूरे देश मे प्रदर्शन और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी ।
सबसे ज्यादा सनसनी तो बीजेपी के विधायक ने ही संघ पर उंगली उठाकर मचा दी ।
इसके अलावा मोदी जी जिस व्यक्ति को फॉलो करते हैं उस व्यक्ति के गौरी लंकेश के प्रति गिरे हुए शब्दों के प्रयोग ने तो जैसे आग में घी डालने का ही काम किया ।
अब यहां प्रश्न ये उठता है कि उनकी हत्या किसने की और क्यों की-
ये सवाल उठना लाजिमी है कि 55 वर्षीय गौरी लंकेश की हत्या क्यों हुई और किसने की ।
अब जैसा कि ज्ञात हुआ कि वे हिंदुत्व राजनीति की धुर विरोधी थी ।
तो क्या अब यहां ये माना जाए कि उनकी हत्या हिंदुत्व कट्टरपंथ के चलते हुई ?
अब प्रश्न यहां ये भी उठता है कि क्या कट्टरपंथी सोच से देश का विकास हो सकता है ?
यहां इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कट्टरपंथ विचारधारा से ही आतंकवाद का जन्म होता है ।
अब वो आतंक किसी भी धर्म से हो आतंक या आतंकवाद की कोई जाति और देश नहीं होता ।
प्रश्न फिर वहीं आ जाता है भारत देश जिसकी नींव सर्वधर्म और सद्भभाव पर टिकी है ।
ये देश अब वो चाहें हिन्दू हो चाहें मुसलमान हो चाहें सिख हो ये भारत देश सबका है
यहां बेशक अलग अलग प्रान्त के बाद भाषा या खान पान और पहनावा बदल जाता हो लेकिन जब बात भारत और भारतीयता की होती है तो एक अलग ही खुशी की अनुभूति होती है कि ये भारत देश है मेरा जिसकी नींव ही सर्वधर्म सदभाव पर टिकी है ।
क्या है विचार और विचारधारा-विचार और विचारधारा यही है मुख्य वजह हर लड़ाई की ।
जैसा कि गौरी लंकेश हत्याकांड में जो बात समाचारपत्रों या चैनल के माध्यम से निकल कर सामने आ रही है कि वे कट्टर हिंदुत्व राजनीति की धुर विरोधी थी ।
अब गौरी लंकेश क्यों हिंदुत्व विचारधारा की विरोधी थीं क्या कारण था ?
मेरी नजर में विचारधारा वो होनी चाहिए जहां सभी धर्म का परस्पर मान और सम्मान हो । यदि हम किसी भी धर्म का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें किसी दूसरे धर्म का अनादर करने का भी हक़ नहीं होना चाहिए ।
इन सारी बातों पर उन हिंदुत्व के ठेकेदारों को भी मनन करना होगा कि क्या कारण है कि एक वर्ग उनकी इस कट्टर विचारधारा को पसंद नहीं करता ।
बीजेपी के ही एक विधायक ने तो संघ पर ही उंगली उठा दी कि गौरी लंकेश की हत्या संघ विरोध के कारण हुई ।
खैर बीजेपी विधायक के इस कथन के क्या मायने हैं पर बात तो दूर तक चली ही गई ।
इस सारे प्रकरण में प्रधानमंत्री जी की चुप्पी भी रहस्य के घेरे में ही कही जाएगी ।
अब क्योंकि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की पार्टी के विधायक ने पत्रकार हत्याकांड को लेकर संघ पर उंगली उठा दी है तो अब कम से कम प्रधानमंत्री जी को तो अपनी रहस्यमय चुप्पी को देश के सामने तोड़ना ही चाहिए ।
इसके अलावा इस हत्याकांड को लेकर देश भर में भर्त्सना हुई एक व्यक्ति जिसे खुद प्रधानमंत्री जी फॉलो करते हैं उस व्यक्ति ने पत्रकार गौरी लंकेश के लिये असंसदीय और गिरी हुई भाषा का प्रयोग करके अपने संस्कारों को ही दर्शा दिया ।
अब प्रश्न यहां ये भी उठता है कि प्रधानमंत्री जी ऐसी गिरी हुई सोच और गिरी हुई मानसिकता वाली विचारधारा के व्यक्ति को ट्विटर पर फॉलो करते हैं ।
चलिए प्रधानमंत्री जी का उस व्यक्ति को फॉलो करना माना जा सकता है लेकिन उस व्यक्ति ने अपने कथन में जो गिरे हुए शब्द गौरी लंकेश के लिए इस्तेमाल किये गए उन शब्दों की भर्त्सना और निंदा तो कर ही सकते थे प्रधानमंत्री जी । लेकिन वो भी नहीं किया गया तो उंगली उठना तो लाजिमी ही है ।
इन्हीं सब के परिणामस्वरूप ही प्रधानमंत्री जी को अनफॉलो और ब्लाक कर देश भर के सोशल मीडिया प्रेमियों ने अपने गुस्से का इजहार भी किया ।
शायद गौरी लंकेश ऐसी गिरी हुई विचारधारा और गिरी हुई मानसिकता की ही विरोधी थीं ।
इससे पहले राहुल गांधी ने भी संघ और बीजेपी पर पत्रकार हत्याकांड को लेकर निशाना साधा था तब तुरन्त बीजेपी के नेताओं के जबावी हमले शुरू हो गए था चलो माना जा सकता है कि राहुल गांधी विपक्षी पार्टी से थे ।
अब ये निशाना तो बीजेपी के विधायक का है बीजेपी को जबाव तो देना बनता है ।
यहां मैं एक बात और लिखना चाहूंगा उन कट्टरपंथी सोच वाले लोगों के लिए कि आप किसी भी व्यक्ति की हत्या तो कर सकते हैं लेकिन उस व्यक्ति के विचारों की आप हत्या नहीं कर सकते ।
विचार अमर होता है ।
इसलिए गौरी लंकेश बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका विचार हमेशा जीवित रहेगा ।
पं संजय शर्मा की कलम से

एक दीवानी आज भी है उसकी..............................

Author  Photo Madhu Bhagat   (Sun 9th Oct 2016) एक दीवानी आज भी है उसकी..............................
एक दीवानी आज भी है उसकी
तमन्नाएं उससे आज भी है उसकी
वक़्त चल पड़ा है ,बीते पलों से रूबरू होने ,
जहन में यादे, आज भी है उसकी।

मुलाकात थी दो पल की,
पर यादें हो गयी उम्र भर की,
जुबां पर ख़ामोशी थी
लेकिन ख़ामोशी में सवालों की बौछारे थी
नज़ाकत भरे वक्त ने चलना सीखा दिया.... Read More

Bharat ka jawan

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Bharat ka jawan
Ye hai bharat ka jawan
Jo hai hamare desh ki shaan
Dushmano ke teer kaman
Jisse darta nahi veer jawan
Seema par seena taan
Di desh ki khatir jaan
Hai aisa veer jawan
Ham karte jiska gun gaan
In veero se hi hai
Mera bharat mahan.... Read More

Dard Bhare Lamhein

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Dard Bhare Lamhein
Dard dete hai jab apne
Chur chur ho jate hai sapne
Naino mein hai nami
Fir Bhi hotho par nhi hai muskan ki kami
Zindagi ne kya khel rachaya
Dil hai mera bhar aaya
Kaisa aaya samay
Samjha gaya ki kaun hai apne or kaun paraye
Bhul gye they bandhna khoon ke rishtey se
Baitha diya unhe .... Read More

जिंदगी के फ़साने

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 8th May 2016) जिंदगी के फ़साने
ये जिंदगी के फ़साने हैं
जहाँ कुछ दर्द है दिल में
बाकि सब बहाने हैं
सोचते हर ख़ुशी अपनी
यही तो तराने हैं
पल में खाक हर उम्मीद
यही न वो जाने हैं
चैन छीन गया उनका
कैसे दीवाने हैं
कुछ पल सुकून के नहीं.... Read More

Jindgi Ke Kuchh Pal

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 31st Jan 2015) Jindgi Ke Kuchh Pal
Apne kalam se tu koi geet likhta ja,
Raho mai tu apni meet likhta ja,
Mushkile to aayengi bahut si magar,
Par apne mukddar se tu apni takdeer likhta ja.

Apne haatho se pilade saki
To mai pee lu jara
Tuta hua ye dil hai mera
Tum kaho to usko see lu jata
Jindgi ke pal bhi ab to kam hai.... Read More

एक नया जख़्म

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) एक नया जख़्म
दर्द देने वाले मुझे आज कुछ नया सीखा गए,
दिल तोड़कर मेरा आज मुझे वफ़ा सीखा गए,
हर बार देते है इस दिल को एक जख़्म नया,
एक और जख़्म देकर आज मुझे बेवफा बना गए,

काश! इस दिल का दर्द भी हम दिखा पाते,
कितने जख़्म है इस दिल मे वो दिखा पाते,
तो शायद आज बहानो की ज़रूरत ना पड़ती,
ये जख़्म ही बिन कहे सबकुछ बता .... Read More

CHAHAT TUJHE PANE KI...

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) CHAHAT TUJHE PANE KI...
Mujhe tumse pyar hai,
Ye dil tere liye hi beqarar hai,
Jab nind se band ho jati meri aankhen,
Es khubsurat sapno me bas tera hi intezar hai,


Tujhe dekhlu ek bar
yahi chahat hai meri,
Tujhse pyar karun ji'h bhar ke
yahi khawaish hai meri,.... Read More

उठ रही है जो लपटे आग

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) उठ रही है जो लपटे आग
उठ रही है ये लपटे जो आग बन के
बुझ जायेगी मेरे अश्को से बरसात बन के

पूछना ज्जबा-ए -दिल से ये धुआँ-धुआँ क्यों है
कोई सुलगी है चिंगारी तेरी याद बन के..!




"सोनू मिश्रा".... Read More

माँ

Author  Photo Sanjeet Kumar Pathak   (Thu 13th Nov 2014) माँ
मुझे सुलाने की खातिर,
कई पहरों तक तुम लोरी गाई ….
अनजान तेरे दुःख से मै सोया,
जननी, इतना धैर्य कहाँ से लायी ?

मेरी दुनिया तुमने जन्नत कर दी,
अपनी खुशियों की बलि चढ़ाई,
ये जन्नत तुझसे बढ़ कर नहीं माँ,
माँ, इतना बलिदान कहाँ से लायी ?
.... Read More