मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sun 10th Sep 2017      Write your Article
modi-ji-aur-vivadit-mudde-cholee-daman-ka-sath.jpg
Saturday, 14 January 2017
मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ
मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ इसमें कोई शक नहीं गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी कई विवाद उनके साथ जुड़े जिस कारण से उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने भी उनको राजधर्म का पालन करने की सलाह दी थी । इसके बाद मुस्लिम धर्म के कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म की पवित्र टोपी को पहनने से इंकार करने का मामला हो वगैरह वगैरह ।
अब जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं विवादित बयान या उनके लागू किये गए किसी भी फरमान पर विवाद तो पैदा होते ही रहे हैं ।
चुनावी सरगर्मियों की सुगबुगाहट में हाल के दिनों से विवाद कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ गये ।
शुरआत हुई सैनिक से न मिलने देने पर राहुल जी की गिरफ्तारी से इस मुद्दे पर जमकर सियासत हुई मोदी जी की टी आर पी बढ़ी खूब चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी सरकार सैनिकों की बहादुरी का तमगा अपने सिर माथे लगाती नजर आई और इस सर्जीकल स्ट्राइक का सेहरा मोदी जी के सिर देते हुए देश भर में अपने होर्डिंग तक लगवा डाले इन मुद्दों पर भी जमकर सियासत और बवाल हुए ।
अब मोदी जी ने हर पुराने मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए दूसरा मुद्दा यानि नोटों की सर्जिकल स्ट्राइक इस पर भी जमकर देश भर में जनता और राजनितिक दलों द्वारा बवाल हुए ये भी किसी से छिपा नहीं पर हर बार की तरह हर विवादित मुद्दे पर मोदी सरकार बस आपस में ही अपनी पीठ ठोकते नजर आये और अपने हर फरमान या कार्य को सही साबित करने का असफल प्रयास करते रहे ।
अब एक और विवादित कदम खादी उद्योग के कलेंडर से गाँधी जी के चरखा कातते चित्र को हटा अपना चित्र लगा कर मोदी जी ने नोटबन्दी के मुद्दे को ठंडा करने के लिए नए विवाद को जन्म दे दिया ।
अब बीजेपी के लोगों का ये कहना कि खादी को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी का चित्र लगाया गया है तो मेरा कहना है कि ऐसा तो वो गाँधी जी का चित्र हटाये बिना भी कर सकते थे गाँधी जी के चित्र के साथ जहां उनका दिल करता वहां मोदी जी अपना फ़ोटो लगा लेते ।
अब क्योंकि नोटबन्दी का मुद्दा उनके गले की हड्डी बन गया था इसलिए उसे हल्का करने के लिए ये नया विवाद जानबूझकर पैदा किया गया ।
और हो सकता है आने वाले दिनोँ में नोट पर से गाँधी जी का चित्र हटाकर मोदी जी स्वयं का चित्र लगवा दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ है ।
अब बात करते हैं इन सारी बातों के भावार्थ और निष्कर्ष की क्या मोदी जी के हर कदम या फरमान पर विवाद क्यों होता है क्या मोदी जी जानबूझकर विवाद पैदा करने वाले मुद्दों को हवा देते हैं ।
अब तक के क्रियाकलापों से तो यही साबित होता है कि मोदी जी ऐसा जानबूझकर करते हैं जिससे उनकी खुद की टी आर पी तो बढ़ती ही है और उनकी चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो जाता है और इसके अलावा जो मुद्दा उनकी सरकार के गले की हड्डी बनना शुरू हो जाता है तो उस पुराने मुद्दे से ध्यान बंटाने के लिए दूसरा विवाद जान बूझकर पैदा कर दिया जाता है ।
कहावत है कि बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो हो गया बस मोदी जी यही पैटर्न अपनाये हुए हैं ।
पं संजय शर्मा की कलम से

एक तौफा...For my dearest friend

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 26th May 2018) एक तौफा...For my dearest friend
बड़ा अजीब है दास्तान-ए- प्यार का,
बिन लब्ज़ मोहब्बत-ए- इज़हार का,
बेशब्री से इंतेज़ार है हमे उस पल का
उस प्यारी परी, मौसम-ए- सदाबहार का,

इन होठों पर सजी रहे मुस्कान-ए-प्यार का,
इन दिलो मे बनी रहे तड़प-ए-बेक़रार का,
हर ख्वाइशें हमारी हो जाएंगी पूरी जब
आएंगी वो खूबसूरत पल-ए-इंतेज़ार का,
.... Read More

BADE AZEEB HAI YE LOG

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) BADE AZEEB HAI YE LOG
Kitni azeeb hai ye Duniya kitne ajeeb log,
Koi kisi ko dara rha, kuchh sahme sahme se log,
Bada muskil hai esko samjhna,
Yaha palbhal me baldate hai log,

Humne bhi socha tha Ki jawane ko badalenge hum,
Ek nayi soch ke sath ek hokar chalenge hum,
Par ye dekh kar dil tut gya Jab ek hi dali ke .... Read More

आवाज़

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) आवाज़
आवाज़-ए-अनादिल भी बयाबाँ तेरे बगैर
लगती है सबा ये भी पशिमाँ तेरे बगैर

महसुस कर रहा था आँगन में मैं तुझे
के सुना लग रहा था दालाँ तेरे बगैर

एक बार हथेली में मेरे फुल रख गयी
खिलती नहीं है तबसे कालियाँ तेरे बगैर

मैं तो अकेला ही किनारे से चल रहा.... Read More

इश्क़ की सिहाइया

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) इश्क़ की सिहाइया
इश्क़ की सिहाइया से तेरा नाम लिख दु,
हर जगह हर गली में सरेआम लिख दु,
वसियत से कीमती ये दिल अपना
उस खूबसूरत प्यार के नाम लिख दु,

इन मासूम नयन में आपको बसा लू,
अपने दिल का हाल आपको बता दु,
बस कुछ लमहात की ख्वाईश है आपके साथ,
ज़िन्दगी भर का प्यार आपके साथ चंद पलो में जता दु,
.... Read More

दोस्ती एक अटूट रिस्ता

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) दोस्ती एक अटूट रिस्ता
एक ऐसा रिस्ता जो सच्चे प्यार की तरह अटूट होता है,
इन नज़रों से दूर रहते हुए भी इस दिल के करीब होता है,
जिसे उस खुदा ने दोस्ती नाम दिया,
वो दोस्ती ही कितने लोगों की जीने की वजह होता है,

खुश होता है ये दिल जब वो खुश होते है,
छलकते है आंसू इन आँखों से जब वो रोते है,
बड़ा ही दर्द होता इस दिल को ,.... Read More

ऐ जिंदगी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 31st Aug 2015) ऐ जिंदगी
ऐ जिंदगी अभी जरा रहने दे
जो घाव दिल में हैँ
अब जरा उनको बहने दे
बुझता हुआ चिराग हूँ मैं
तू जरा उसको जलने दे
और गजल आखिरी है
वो मुझको अब तू कहने दे
ऐ जिंदगी....................
खाली मेरा पैमाना है
उसको जरा तू भरने दे.... Read More

I LOVE YOU DEAR

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 28th Jul 2019) I LOVE YOU DEAR
Aapko paake aisa laga jaise humne apna khuda paa liya,

Kami zindagi mein nahi hai koi aapko deke rab ne sab de diya.



Zindagi ki har khushi mil gyi hai humein aap mile zindagi mil gayi,

Is dil ki har saans mein aapke dil ki dadhkane hain samayi.
.... Read More

TERE PYAR NE MUJHE PAGAL BNA DIYA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) TERE PYAR NE MUJHE PAGAL BNA DIYA
Tere pyar ne mujhe pagal bna diya ,
Tujhme khoye hain hum es kadar ki,
apna nam pata bhi bhula diya,
Jawane Se chhupa ke ki tujhse mohabbat ,
Par tune mujhe jawane se hi begana bna diya,
Tere pyar ne mujhe pagal bna diya....


Tere intezar me har pal ji raha hu ghut ghut
ke,.... Read More

ham kahan hain

Author  Photo Uma   (Fri 15th Sep 2017) ham kahan hain
ham kahan hain dost

paas tu yahan hai ya door ham vahan hain

ehsaas tera kabhi bhar deta hai mujhe shaanti aur sukoon se

kabhi paas hokar bhi nahi milta vo jiski aas mujhe

sochti hun
.... Read More