मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sun 10th Sep 2017      Write your Article
modi-ji-aur-vivadit-mudde-cholee-daman-ka-sath.jpg
Saturday, 14 January 2017
मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ
मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ इसमें कोई शक नहीं गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी कई विवाद उनके साथ जुड़े जिस कारण से उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने भी उनको राजधर्म का पालन करने की सलाह दी थी । इसके बाद मुस्लिम धर्म के कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म की पवित्र टोपी को पहनने से इंकार करने का मामला हो वगैरह वगैरह ।
अब जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं विवादित बयान या उनके लागू किये गए किसी भी फरमान पर विवाद तो पैदा होते ही रहे हैं ।
चुनावी सरगर्मियों की सुगबुगाहट में हाल के दिनों से विवाद कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ गये ।
शुरआत हुई सैनिक से न मिलने देने पर राहुल जी की गिरफ्तारी से इस मुद्दे पर जमकर सियासत हुई मोदी जी की टी आर पी बढ़ी खूब चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी सरकार सैनिकों की बहादुरी का तमगा अपने सिर माथे लगाती नजर आई और इस सर्जीकल स्ट्राइक का सेहरा मोदी जी के सिर देते हुए देश भर में अपने होर्डिंग तक लगवा डाले इन मुद्दों पर भी जमकर सियासत और बवाल हुए ।
अब मोदी जी ने हर पुराने मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए दूसरा मुद्दा यानि नोटों की सर्जिकल स्ट्राइक इस पर भी जमकर देश भर में जनता और राजनितिक दलों द्वारा बवाल हुए ये भी किसी से छिपा नहीं पर हर बार की तरह हर विवादित मुद्दे पर मोदी सरकार बस आपस में ही अपनी पीठ ठोकते नजर आये और अपने हर फरमान या कार्य को सही साबित करने का असफल प्रयास करते रहे ।
अब एक और विवादित कदम खादी उद्योग के कलेंडर से गाँधी जी के चरखा कातते चित्र को हटा अपना चित्र लगा कर मोदी जी ने नोटबन्दी के मुद्दे को ठंडा करने के लिए नए विवाद को जन्म दे दिया ।
अब बीजेपी के लोगों का ये कहना कि खादी को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी का चित्र लगाया गया है तो मेरा कहना है कि ऐसा तो वो गाँधी जी का चित्र हटाये बिना भी कर सकते थे गाँधी जी के चित्र के साथ जहां उनका दिल करता वहां मोदी जी अपना फ़ोटो लगा लेते ।
अब क्योंकि नोटबन्दी का मुद्दा उनके गले की हड्डी बन गया था इसलिए उसे हल्का करने के लिए ये नया विवाद जानबूझकर पैदा किया गया ।
और हो सकता है आने वाले दिनोँ में नोट पर से गाँधी जी का चित्र हटाकर मोदी जी स्वयं का चित्र लगवा दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि मोदी जी और विवादित मुद्दे चोली दामन का साथ है ।
अब बात करते हैं इन सारी बातों के भावार्थ और निष्कर्ष की क्या मोदी जी के हर कदम या फरमान पर विवाद क्यों होता है क्या मोदी जी जानबूझकर विवाद पैदा करने वाले मुद्दों को हवा देते हैं ।
अब तक के क्रियाकलापों से तो यही साबित होता है कि मोदी जी ऐसा जानबूझकर करते हैं जिससे उनकी खुद की टी आर पी तो बढ़ती ही है और उनकी चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो जाता है और इसके अलावा जो मुद्दा उनकी सरकार के गले की हड्डी बनना शुरू हो जाता है तो उस पुराने मुद्दे से ध्यान बंटाने के लिए दूसरा विवाद जान बूझकर पैदा कर दिया जाता है ।
कहावत है कि बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो हो गया बस मोदी जी यही पैटर्न अपनाये हुए हैं ।
पं संजय शर्मा की कलम से

Kabhi pyar me

Author  Photo Uma   (Thu 18th May 2017) Kabhi pyar me
kabhi pyar me , ikrar me
kabhi jeet me , kabhi haar me
kabhi yaar me , parivaar me

mahsus hota hai tera aks meet
meri har aas me ehsaas me

chal diye kadam aankh mundkar
ye bhi na pucha kab chalain aur kis raah me
.... Read More

Mann ashant hai

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 2nd Feb 2015) Mann ashant hai
Desh mai lahar hai
Ye kaisa kahar hai
Hamko sab khabar hai
kiski lagi najar hai
Ye apna shahar hai
Yaha faila jahar hai
Har taraf loot hai
Fir bhi dekho chhoot hai
Dekho man ashant hai
Fir bhi ham shant hai.... Read More

बेनाम.....?

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 5th Nov 2017) बेनाम.....?
दिल की गलियों में इतना अंधेरा सा क्यों है,
प्यार का हर फूल इतना बिखरा सा क्यों है,
जिसे हर वक़्त सजाया करता था मैं,
वही बाग आज इतना उजड़ा सा क्यों है।

मेरी ज़िन्दगी इतनी झूठी सी क्यों है,
मेरी किस्मत इतनी फूटी सी क्यों है,
जो पल हमे एक नई मुस्कुराहट देती है,
वही पल आज इतनी रूठी सी क्यों है।
.... Read More

कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे

Author  Photo Madhu Bhagat   (Mon 19th Sep 2016) कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे
कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे ,
आज उनके दीदार को तरसते है

कभी उनकी आंखों में अपने लिए मोह्हबत देखा करते थे,
आज उनमे अपने आप को अनजान देखा करते है ।
फिक्र थी उन पलो में ,कुशिया थी उनकी हमसे
उनके आज से ही नही, हम तो उनके कल से मोह्हबत किया करते है

कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे ,
आज उनके.... Read More

Jindgi ke do pahlu

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Jindgi ke do pahlu
Jindgi ke khel bade hi nirale hote hai
Jinme kuchh log bade hi mukddar vale hote hai
Chaal dhaal se vo matvale hote hai
Log jinke haatho mai haath dale hote hai
Jo whisky mai rum aur vodka dale hote hai
Apno ke beech vo bade dilvale hote hai
Apne shahar mai kuchh gande nale hote hai
Yaha rah.... Read More

Dil se dil tak

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Dil se dil tak
Bin aapke ek pal raha nahi jaata,

Dil ki dadhkano ko khuda hai jaanta.



Is janam mein khushnaseeb hain aapko paakar,

Khuda se duaein karte har janam aapko maangkar.
.... Read More

ABHILASHA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) ABHILASHA
Tu meri aakhiri abhilasha,
Pyar karle tu mujhse jara sa,
etna bhi mat ban anjan tu,
waqt dede apna thora sa,
Tu meri aakhiri abhilasha,
Tu meri aakhiri abhilasha. ...


wothon par meri muskan teri hain,
jism me mere jaan teri hain,.... Read More

फरियाद

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 6th May 2016) फरियाद
तुम कब्र पे आकर मेरी
ये फरियाद कर देना
खुदा को याद करके तुम
मुझे भी याद कर लेना
खुदा से पूँछ लू जाकर
तुम उसके बाद कर देना
खुद को आबाद कर देना
मुझे बरवाद कर देना

पं संजय शर्मा आक्रोश'.... Read More

संता का गुस्सा

Author  Photo Sudhakar Kumar   (Thu 15th Jan 2015) संता का गुस्सा
संता अपने 12वीं मंजिल वाले अपार्टमेंट
की बालकनी में खड़ा नीचे देख
रहा होता है।
,
अचानक एक आदमी उसे हाथ हिला के नीचे
आने
का इशारा करता है।
,
संता को समझ ना आया फिर उसने
सोचा की कोई.... Read More