पाठशाला या ठगशाला ? कितने सुरक्षित हैं बच्चे इन ठगशालाओं मे ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sun 10th Sep 2017      Write your Article
ryan-international-school-murder-inryan-international-school-praduyam-murder -case.jpg
Sunday, 10 September 2017
पाठशाला या ठगशाला ? कितने सुरक्षित हैं बच्चे इन ठशालाओं मे ?
रयान इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम में जिस प्रकार से छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई और जिसमे आरोपी बनाया गया कंडक्टर को ?
इसी प्रकार दिल्ली के पब्लिक स्कूल में छोटी बच्ची के साथ रेप जैसी दरिंदगी की घटना ने ये सोचने को विवश कर दिया कि कितने सुरक्षित है ये स्कूल ।
अभिवावक अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षा के इन मंदिरों में भेजते हैं ।
जबकि हकीकत ये है कि यही शिक्षा के मंदिर रूपी पाठशालाएं अब ठगशालाओं के रूप में परिवर्तित हो चुकी हैं ।
रयान स्कूल के छात्र की हत्या और दिल्ली के स्कूल में बच्ची के साथ दरिंदगी इन घटनाओं ने समाज को भी सोचने को विवश कर दिया है।
रयान स्कूल की घटना को लेकर अभिवावकों ने आक्रोशित हो स्कूल के पास सिथत शराब के ठेके में आग लगा दी । पुलिस ने लाठीचार्ज कर अपनी असंवेदनशीलता को ही प्रकट किया ।
इसके अलावा गिरफ्तार स्कूल कडंक्टर ने स्कूल को लेकर कई चौकाने वाले खुलासे भी किये और कहा कि उसके ऊपर स्कूल ने दबाव बनाया और अपने मनमाफिक बयान दिलाया ।
छात्र के परिवार द्वारा इस घटना की सी बी आई जांच की मांग की है ।
क्या है शिक्षा मंत्री के बयान के मायने-
शिक्षा मंत्री ने कहा कि रयान स्कूल की मान्यता रदद् नहीं होगी । मैं मंत्री जी से पूछना चाहता हूं जो स्कूल बच्चे की जान की हिफाजत न कर सके जहां बच्चे की हत्या जैसे जघन्य अपराध हो जाये और स्कूल के जिम्मेदार लोगों की संलिप्तता पाई जाये तो ऐसे स्कूल की मान्यता को जारी रख क्या अन्य बच्चों की जान को तो दाव पर नहीं लगाया जा रहा ।
शिक्षा का व्यवसायीकरण
आज जिस प्रकार से शिक्षा व्यापार बन चुकी है जगह जगह कुकुरमुत्तो की तरह स्कूलरूपी दुकाने क्या वो वाकई बच्चों का भविष्य संवार पाएंगी और जहाँ बड़े बड़े नामचीन स्कूल वहां तो और भी बुरा हाल है वहां तो बिना चढ़ावे यानि डोनेशन के बिना वहां एंट्री ही नहीं है ऐसे स्कूलों ने ही दलालो को पनपाने का काम किया है उस पर एक बात और की इन स्कुलो की अनाप शनाप फ़ीस जब इनका मन होता है फ़ीस मे बढ़ोत्तरी कर दी जाती है डेवलपमेंट के नाम पर बच्चों से फीस मे उगाही की जाती है
विद्यालयरूपी मंदिर अब व्यवसायिक केन्द्र बन कर रह गये है हर चीज मे दलाली किताबो के नाम पर पब्लिशर से दलाली यूनीफार्म मे दलाली अब तो ऐसा लगता है की ऐसे लोगो के लिए शिक्षा के व्यापारी के नाम पर शिक्षा के दलाल कहना ज्यादा उपयुक्त होगा ऐसे लोगो के हाथ में बच्चों का क्या भविष्य बनेगा जहाँ रुपया पैसा ही माई बाप हो ऐसे लोगो से हम क्या बच्चों का भविष्य बनाने की उम्मीद रख सकते है ।
मान्यता से शुरू होता भ्र्ष्टाचार का खेल-
ये बात जगजाहिर है कि स्कूलों की मान्यता से ही शुरू हो जाता है भ्र्ष्टाचार का खेल क्या मंत्री क्या शिक्षा विभाग सब जगह चढ़ावे का खेल है ।
शिक्षा विभाग के ऑफिस बने हैं भ्र्ष्टाचार का अड्डा-
शिक्षा विभाग कार्यालय भ्र्ष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं कोई भी फाइल या कोई कार्य जहाँ बच्चों के बोर्ड के फार्म हो या कोई भी मार्कशीट सम्बन्धी गलती हो बिना चढ़ावा दिए वहां कोई टस से मस नहीं होता ।
क्या शिक्षा विभाग के भ्र्ष्टाचार को सरकारी संरक्षण प्राप्त होता है-
ये बात बिल्कुल सत्य है जब मान्यता लेने से ही चढ़ावा शुरू हो जाता है नियमों को दरकिनार कर दिया जाता है ।
स्कूलों की जांच या उनका अवलोकन शिक्षा विभाग अपने कार्यालय में ही बैठकर कर लेता है ।
सरकारों को आज शिक्षा की पवित्रता पर पलीता लगाने वाली ठगशालाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा और ऐसे स्कूलों की मान्यता को रद्द करना चाहिए जहां बच्चों की हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हुई हैं ।
इसके अलावा राजस्व की वसूली के चक्कर मे जिस प्रकार से स्कूल कालेज और मंदिरों के पास शराब के ठेके हैं उनको भी बंद कराने चाहिए ।
पं संजय शर्मा की कलम से

कैसे आजमाइश है

Author  Photo Madhu Bhagat   (Thu 29th Sep 2016) कैसे आजमाइश है
हम सुनाते जा रहे थे ,
वो सुनते जा रहे थे ,
हमने कहा क्या खूब लिखा है जनाब
वो नजरें इधर -उधर कर बस कह रहे थे ,
वक़्त में ख्वाहिशों को होना वाज़िब है
लेकिन आपकी ख्वाईश में निराशा का होना
ये आपकी कैसे आजमाइश है ।
.... Read More

Dekhi hai hamne chaal sabhi

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Dekhi hai hamne chaal sabhi
Dekhi hai hamne chaal sabhi
Shah maat ka khel chalta hi gaya
Har chaal samjhte hai unki
Unka bhi number lagta gaya
Yaro ki yari dekhi hamne
Unka bhi mousam badalta gaya
Kabhi saath khade the vo apne
Unka bhi para chadta gaya
Badlega mousam apna bhi
Us mousam ki tum baat karo.... Read More

स्वतन्त्रता की बलिवेदी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) स्वतन्त्रता की बलिवेदी
देवी स्वतन्त्रता धन्य तुझे
तेरी अनुपम परिभाषा थी
हम बाट देखते थे सुभगे
तेरी ही शुभ अभिलाषा थी
लाखों का रक्त बहा तब भी
नहीं मिटी दासता की लड़ियाँ
आजादी की बलिवेदी पर
स्वाहा हुई वीरों की लड़ियाँ
पर गाँधी जी को धन्य धन्य
परिवार समेत जवाहर को.... Read More

MATA-PITA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) MATA-PITA
MAA

Maa mamta ki phool hai,
maa pyaar ka samundar hai,
badal de dhukh ko bhi sukh mein,
Maa ke andar karuna ka wo bhandar hai,

Maa duniya ki janani hai,
Maa surya ki raushani hai ,
jinke paas maa hai wo nirdhan nahi ,kyoki .... Read More

जिंदगी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 8th May 2016) जिंदगी
गिला नहीं है जिंदगी से
गिला तो है इस बात का
कब मौसम बदल जाये
दिन हो चाहें रात का
जज्बातों से यहां खेलते
हमदर्द नहीं जज्बात का
दिल को कैसे घायल करते
निष्कर्ष यही हालात का

पं संजय शर्मा 'आक्रोश'.... Read More

Ishq Pyaar Mohabbat

Author  Photo Nisha   (Tue 27th Jan 2015) Ishq Pyaar Mohabbat
Ishq, Pyaar, Mohabbat,
Inaayat ho ya Ibaadat

Yaa Khudaa bakhshi jaye is andaaj main,
Bhulaa naa paaye umardraaj hum

Haqeeqaton m badle khwaab,
Aitbaar ho behisaab

Khwaahishe rh b jaye adhoori,.... Read More

ऐ हवा ज़रा सा अपना रुख बदल

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 26th May 2018) ऐ हवा ज़रा सा अपना रुख बदल
ऐ हवा ज़रा सा अपना रुख बदल,
मेरे दोस्त की मयूशी मुस्कान में कर,
उनकी सारी मुरादे हो जाये पूरी,
उनके किस्मत का रुख ऐसा कर,

ऐ हवा ज़रा सा अपना रुख बदल,
मेरे प्यारे दोस्त खुश रहे उम्र भर,
हर कांटे भी फूल लगने लगे उन्हें,
ऐसा हिम्मत उनके अन्दर भर,
.... Read More

BECAUSE...

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) BECAUSE...
I can't live without you,
Because you are my heart & life.

I can't stay away from you,
Because I want to see you day & night.

I can't do anything without you,
Because you are my work & time,.

I will surrender my whole life,.... Read More

चंद्रमा

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) चंद्रमा
चंद्रमा

खामोश रात का चंद्रमा, क्यूं आज मुस्कराने लगा।
उदास "चंचल" की बाहो मे, कैसे दिल बहलाने लगा ॥॥

कुछ ऐसी उम्मीद नही थी,
बहार पतझड़ मे आने की।
जिंदगी ने कसम खाई थी,
आज अभी मर जाने की॥
फिर मुरझाया फुल ये कैसा, उपवन को महकाने लगा।.... Read More