क्या राहुल गांधी को लेकर बीजेपी का डर जायज है ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Mon 23rd Oct 2017      Write your Article
kya-rahul-gandhi-ko-lekar-bjp-ka-dar-jayaj-hai.jpg
क्या राहुल गांधी को लेकर बीजेपी का डर जायज है ?
राजनीति के अखाड़े की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी और भविष्य में भी राजनीति के केंद्र में यही दो पार्टियां नजर आती दिख रही हैं ।
बात भी इन्हीं दोनों पार्टियों की करते हैं-
कांग्रेस की अब यदि हम बात करें तो सियासत की धुरी राहुल गांधी के ही इर्द गिर्द घूमती नजर आती है ।
पूर्व के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को हम यदि देखें तो इस हार का ठीकरा कहीं से भी राहुल गांधी के सिर फोड़ना उचित नहीं कहा जा सकता ।
कांग्रेस की गलतियों की सजा जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दे दी अब उसमें चाहे कितने भी राहुल गांधी को उतार देते परिणाम वही रहना था ।
बीजेपी की हम बात करें तो इनकी सियासत की धुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही इर्द गिर्द घूमती नजर आती है अब वो बात अलग है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी बीजेपी की सफलता के लिए श्रेय मिल जाता है जबकि बीजेपी के असली खेवनहार मोदी जी ही हैं इस बात को नकारा नहीं जा सकता ।
अब हम लौटकर राहुल गांधी पर ही आते हैं अब राहुल गांधी सियासत के इस खेल में परिवक्व होते जा रहे हैं ।
आज जिस प्रकार राहुल गांधी अपने शब्द बाणों से पूरी बीजेपी पार्टी को एक तरह से असहज ही कर देते हैं राहुल गांधी को जबाव देने के लिए बीजेपी के पूरे कुनबे का मैदान में उतरना इस बात का साफ संकेत है कि बीजेपी को अब राहुल गांधी से डर लगता है ।
अब कांग्रेस और राहुल गांधी ने जिस प्रकार से अपनी एक रणनीति के तहत जिस प्रकार से मंदिरों में जाने का क्रम चलाया है बीजेपी के माथे पर पसीना साफ देखा जा सकता है ।
राहुल गांधी के मंदिर जाने को लेकर भी बीजेपी को अपने कुनबे को मैदान में उतारना पड़ता है ।
अब यहां प्रश्न ये आता है कि क्या आस्था और मन्दिर जाने का दरवाजा सत्ता की सीढ़ियाँ चढ़ा सकता है ?
अब क्या आस्था और मंदिरों के द्वार के सहारे राहुल गांधी कांग्रेस को उसका खोया गौरव दिला पाएंगे ?
पूर्व में जिस प्रकार कांग्रेस पर ज्यादा मुस्लिम हितैषी और हिन्दू विरोधी होने का ठप्पा लगा था आस्था के सहारे राहुल गांधी ये भी जताने का प्रयास कर रहे हैं कि वे हिन्दू विरोधी नहीं हैं ।
रही बात मुस्लिम हितैषी होने की तो बीजेपी शासन में आज जिस प्रकार मुस्लिमों को दबाया जा रहा है ये भी किसी से छिपा नहीं है ।
तीन तलाक आदि मामलों को लेकर अब खुद बीजेपी मुस्लिम हितैषी होने का दम भरती दिख रही है ।
राहुल गांधी मन्दिर मन्दिर जाकर बीजेपी के ही हथियार से बीजेपी को मात देने की सफल रणनीति पर भी चलते दिख रहे हैं और यही सब बीजेपी के लिए चिंता का भी विषय है ।
अब राहुल गांधी मन्दिर जाएं तो इसके लिए क्या उनको बीजेपी की आज्ञा लेनी होगी ।
कहने वाले यहां वो बात कहने से भी नहीं चूकते "कि मन्दिर लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं" या राम काल्पनिक थे" आदि आदि
मन्दिर जाने वालों में भी दो वर्ग के लोग हैं एक आस्थावान और दूसरा वर्ग यही सब करने जाता है जिसका आरोप राहुल गांधी पर लगाकर उनके मन्दिर जाने को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया जाता है ।
अब यदि मन्दिर जाने वाले दूसरे वर्ग के क्रिया कलाप पर किसी को संदेह या एतराज है तो मैं स्वयं ऐसे तफरीह करने वाले वर्ग को दिखा सकता हूँ और मन्दिर के नाम पर तफरीह करने वाले वर्ग को अमूनन हम और आप मन्दिर के आस पास देखते भी हैं ।
जहां तक मेरा अनुमान है राहुल गांधी ने शायद राम को कभी काल्पनिक नहीं कहा होगा । अब चलिए एक बार को मान लेते हैं कि कहा होगा पर अब तो उन्होंने राम के नाम की शक्ति को मान भी लिया और मन्दिर की चौखट पर जाकर उनमें आस्था भी प्रकट कर दी तो फिर बीजेपी को क्या दिक्कत है राहुल गांधी के मंदिर जाने को लेकर क्या मन्दिर जाने के सारे अधिकार बीजेपी ने रजिस्टर्ड करा रखे हैं ।
एक हकीकत ये बीजेपी की ये भी है कि केंद्र में अब तक के अपने कार्यकाल में मंहगाई नोटबन्दी जी एसटी जैसी तकलीफ एवम जुमले के सिवाय जनता को और कुछ नहीं दिया ।
अब यदि विकास की बात करें तो जनता का विकास हुआ हो या न हुआ हो बीजेपी के नेताओं का विकास और हाल ही में जय शाह का शाही विकास खूब परवान चढ़ा है ।
बस इन्हीं सब सच्चाई पर राहुल गांधी निशाना साधने का कार्य बखूबी अंजाम दे रहे हैं और उनके निशाने भी सटीक बैठते देखे जा सकते हैं ।
अब क्योंकि आने वाले दिनों में राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी निश्चित है बीजेपी को राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर एतराज भी समझ से परे हैं वही घिसा पिटा डायलॉग वंशावली अब बीजेपी को अपने वंशावली का गुलदस्ता न जाने क्यों नजर नहं आता अब बीजेपी की वंशावली की काबिलियत अध्यक्ष बनने लायक नहीं है तो इसमें राहुल गांधी का क्या दोष है ।

अब राहुल गांधी के ट्विटर फ़ॉलोअर्स को लेकर बेकार की माथापच्ची भी समझ से परे है ।

जिस विकास के मुद्दे पर खुद मोदी जी गुजरात में कांग्रेस को चुनाव लड़ने की चुनौती दे नसीहत दे रहे थे बीजेपी खुद उस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की दिशा से भटकती नजर आती है ।
बीजेपी को चाहिए कि इन बेकार की बातों से ध्यान हटाकर जनता से किये वादों की दिशा में कार्य करे राहुल गांधी भी साढ़े तीन साल से बीजेपी को यही समझाने का ही तो प्रयास कर रहे हैं ।
अब बीजेपी को राहुल गांधी की इस जनाकांक्षाओं को पूरा करने की सलाह देने से भी डर लगता है तो इसमें राहुल गांधी का क्या दोष है ?
यानी इन सब बातों से ये निष्कर्ष निकलता है कि अकेले राहुल गांधी ने अपने सियासी तरकश के तीरों से बीजेपी के पूरे कुनबे को डरने के लिए बाध्य कर दिया है और इनका तोड़ फिलहाल बीजेपी को नजर नहीं आ रहा है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

MERA WAZOOD NAHI HAI TERE BINA...

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) MERA WAZOOD NAHI HAI TERE BINA...
मेरा वज़ूद नहीं है तेरे बिना,
जब मंज़िल मेरी तुम हो
तो तुम्हे छोड़ मै जाऊ कहाँ,
बड़ी हसरत थी तुम्हे दिल में बसाने की,
पर इस टूटे दिल में चाँद जैसी परी को छुपाऊ कहाँ


Mera wazood nahi hai tere bina,
Jab manzil meri tum ho
To tumhe chhod mai jau kahan,.... Read More

Bikhar Jaoge tut kar

Author  Photo Kuldeep Kumar   (Mon 26th Oct 2015) Bikhar Jaoge tut kar
usne kaha tha mat karo mujse pyaar itna jyada,
tut kar bikhar jaoge motiyo ki tarh,
chahoge mujhe bhulana par,
meri yaado ko bhula na paoge,
milenge tumko lakho chahne wale,
par tum chah kar bhi kisi se dil nhi laga paoge............
#BY...kuldeep....parihar...... Read More

Manzil

Author  Photo Areeba   (Tue 14th Jan 2020) Manzil
Manzil milegi, bhatak
Kar hi sahi
Gumarah to wo hain,
Jo gar se nikale hi
nahin..... Read More

मैं उतना आपको याद आऊंगा

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 1st Nov 2017) मैं उतना आपको याद आऊंगा
मैं इस कदर आप मे खो जाऊंगा,
आप जितना भूलना चाहोगे,
मैं उतना आपको याद आऊंगा,
चाहे कितना भी दर्द क्यों न हो
आप साथ हो तो हर दर्द से गुजर जाऊंगा,
माना मुश्किले बहुत है इस राह में,
आप हो तो हर मुश्किल से लड़ जाऊंगा,
आप जितना भूलना चहोगो,
मैं उतना ही याद आऊंगा......
.... Read More

कोरा कागज़ रूठ गया हैं |

Author  Photo Madhu Bhagat   (Sat 30th Sep 2017)  कोरा कागज़ रूठ गया हैं |
न जाने क्यों आज कोरा कागज़ रूठ गया हैं,
अलमारी के नीचे दब वो छुप कर बैठ गया है,
जिसके आने की कोई गुंजाईश ही नही,
फिर क्यों हर पल उसी का इंतज़ार बन गया है?


रहा न अब कोई चुपके से बातों को बताने वाला,
हर मुश्किल को इस कोरे कागज़ पर सुलझाने वाला,
अब तो काफी वक़्त बीत गया है,
फिर भी जाने क.... Read More

कलंकित रिश्ते

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Wed 26th Aug 2015) कलंकित  रिश्ते
रिश्ते कलंकित हो रहे हैँ
हम जाने कहाँ सो रहे हैँ
दुबिधा में बीत रहे ये पल
जाने अब क्या होगा कल
मर्यादाएं पीछे छूट गई कब
रिश्तों की डोरी टूट गई कब
कहाँ सपनोँ में खो रहे हैँ
हम जाने कहाँ सो रहे हैँ
टूटा जो विश्वास किसी का
नहीं यहाँ पर कोई किसी का.... Read More

Mera Chand

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Mera Chand
Har koi chahta hai us aasmaan ke chand ko,

Ehsaason se mehsoos karu mai roz apne chand ko.



Poori kudrat samet ke jaise koi meri jholi mein daal gaya,

Wo mile mujhe, mera khuda mujhe mil gaya.
.... Read More

Tere bagair jine lage hum

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) Tere bagair jine lage hum
Tere bagair jine lage hum,
Ro ro ke aansuo ko pine lage hum,
ishq me tute es tarah,
ki kahi ke na rahe hum,
tere bagair jine lage hum,
tere bagair jine lage hum.....


dil me ek tamanna lekar,
tuti hui khawabo ke saath,.... Read More

लगी आग दिल मे

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 5th Sep 2017) लगी आग दिल मे
लगी आग दिल मे
न इसको बुझाना
कि जाम आखिरी है
किसी ने न जाना
था मुश्किल बहुत
अपने दिल को समझाना
कि शाम आखिरी है
किसी ने न जाना
लगा तीर दिल पे
न चूका निशाना.... Read More