क्या राहुल गांधी को लेकर बीजेपी का डर जायज है ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Mon 23rd Oct 2017      Write your Article
kya-rahul-gandhi-ko-lekar-bjp-ka-dar-jayaj-hai.jpg
क्या राहुल गांधी को लेकर बीजेपी का डर जायज है ?
राजनीति के अखाड़े की दो प्रमुख पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी और भविष्य में भी राजनीति के केंद्र में यही दो पार्टियां नजर आती दिख रही हैं ।
बात भी इन्हीं दोनों पार्टियों की करते हैं-
कांग्रेस की अब यदि हम बात करें तो सियासत की धुरी राहुल गांधी के ही इर्द गिर्द घूमती नजर आती है ।
पूर्व के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को हम यदि देखें तो इस हार का ठीकरा कहीं से भी राहुल गांधी के सिर फोड़ना उचित नहीं कहा जा सकता ।
कांग्रेस की गलतियों की सजा जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दे दी अब उसमें चाहे कितने भी राहुल गांधी को उतार देते परिणाम वही रहना था ।
बीजेपी की हम बात करें तो इनकी सियासत की धुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही इर्द गिर्द घूमती नजर आती है अब वो बात अलग है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी बीजेपी की सफलता के लिए श्रेय मिल जाता है जबकि बीजेपी के असली खेवनहार मोदी जी ही हैं इस बात को नकारा नहीं जा सकता ।
अब हम लौटकर राहुल गांधी पर ही आते हैं अब राहुल गांधी सियासत के इस खेल में परिवक्व होते जा रहे हैं ।
आज जिस प्रकार राहुल गांधी अपने शब्द बाणों से पूरी बीजेपी पार्टी को एक तरह से असहज ही कर देते हैं राहुल गांधी को जबाव देने के लिए बीजेपी के पूरे कुनबे का मैदान में उतरना इस बात का साफ संकेत है कि बीजेपी को अब राहुल गांधी से डर लगता है ।
अब कांग्रेस और राहुल गांधी ने जिस प्रकार से अपनी एक रणनीति के तहत जिस प्रकार से मंदिरों में जाने का क्रम चलाया है बीजेपी के माथे पर पसीना साफ देखा जा सकता है ।
राहुल गांधी के मंदिर जाने को लेकर भी बीजेपी को अपने कुनबे को मैदान में उतारना पड़ता है ।
अब यहां प्रश्न ये आता है कि क्या आस्था और मन्दिर जाने का दरवाजा सत्ता की सीढ़ियाँ चढ़ा सकता है ?
अब क्या आस्था और मंदिरों के द्वार के सहारे राहुल गांधी कांग्रेस को उसका खोया गौरव दिला पाएंगे ?
पूर्व में जिस प्रकार कांग्रेस पर ज्यादा मुस्लिम हितैषी और हिन्दू विरोधी होने का ठप्पा लगा था आस्था के सहारे राहुल गांधी ये भी जताने का प्रयास कर रहे हैं कि वे हिन्दू विरोधी नहीं हैं ।
रही बात मुस्लिम हितैषी होने की तो बीजेपी शासन में आज जिस प्रकार मुस्लिमों को दबाया जा रहा है ये भी किसी से छिपा नहीं है ।
तीन तलाक आदि मामलों को लेकर अब खुद बीजेपी मुस्लिम हितैषी होने का दम भरती दिख रही है ।
राहुल गांधी मन्दिर मन्दिर जाकर बीजेपी के ही हथियार से बीजेपी को मात देने की सफल रणनीति पर भी चलते दिख रहे हैं और यही सब बीजेपी के लिए चिंता का भी विषय है ।
अब राहुल गांधी मन्दिर जाएं तो इसके लिए क्या उनको बीजेपी की आज्ञा लेनी होगी ।
कहने वाले यहां वो बात कहने से भी नहीं चूकते "कि मन्दिर लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं" या राम काल्पनिक थे" आदि आदि
मन्दिर जाने वालों में भी दो वर्ग के लोग हैं एक आस्थावान और दूसरा वर्ग यही सब करने जाता है जिसका आरोप राहुल गांधी पर लगाकर उनके मन्दिर जाने को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया जाता है ।
अब यदि मन्दिर जाने वाले दूसरे वर्ग के क्रिया कलाप पर किसी को संदेह या एतराज है तो मैं स्वयं ऐसे तफरीह करने वाले वर्ग को दिखा सकता हूँ और मन्दिर के नाम पर तफरीह करने वाले वर्ग को अमूनन हम और आप मन्दिर के आस पास देखते भी हैं ।
जहां तक मेरा अनुमान है राहुल गांधी ने शायद राम को कभी काल्पनिक नहीं कहा होगा । अब चलिए एक बार को मान लेते हैं कि कहा होगा पर अब तो उन्होंने राम के नाम की शक्ति को मान भी लिया और मन्दिर की चौखट पर जाकर उनमें आस्था भी प्रकट कर दी तो फिर बीजेपी को क्या दिक्कत है राहुल गांधी के मंदिर जाने को लेकर क्या मन्दिर जाने के सारे अधिकार बीजेपी ने रजिस्टर्ड करा रखे हैं ।
एक हकीकत ये बीजेपी की ये भी है कि केंद्र में अब तक के अपने कार्यकाल में मंहगाई नोटबन्दी जी एसटी जैसी तकलीफ एवम जुमले के सिवाय जनता को और कुछ नहीं दिया ।
अब यदि विकास की बात करें तो जनता का विकास हुआ हो या न हुआ हो बीजेपी के नेताओं का विकास और हाल ही में जय शाह का शाही विकास खूब परवान चढ़ा है ।
बस इन्हीं सब सच्चाई पर राहुल गांधी निशाना साधने का कार्य बखूबी अंजाम दे रहे हैं और उनके निशाने भी सटीक बैठते देखे जा सकते हैं ।
अब क्योंकि आने वाले दिनों में राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी निश्चित है बीजेपी को राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर एतराज भी समझ से परे हैं वही घिसा पिटा डायलॉग वंशावली अब बीजेपी को अपने वंशावली का गुलदस्ता न जाने क्यों नजर नहं आता अब बीजेपी की वंशावली की काबिलियत अध्यक्ष बनने लायक नहीं है तो इसमें राहुल गांधी का क्या दोष है ।

अब राहुल गांधी के ट्विटर फ़ॉलोअर्स को लेकर बेकार की माथापच्ची भी समझ से परे है ।

जिस विकास के मुद्दे पर खुद मोदी जी गुजरात में कांग्रेस को चुनाव लड़ने की चुनौती दे नसीहत दे रहे थे बीजेपी खुद उस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की दिशा से भटकती नजर आती है ।
बीजेपी को चाहिए कि इन बेकार की बातों से ध्यान हटाकर जनता से किये वादों की दिशा में कार्य करे राहुल गांधी भी साढ़े तीन साल से बीजेपी को यही समझाने का ही तो प्रयास कर रहे हैं ।
अब बीजेपी को राहुल गांधी की इस जनाकांक्षाओं को पूरा करने की सलाह देने से भी डर लगता है तो इसमें राहुल गांधी का क्या दोष है ?
यानी इन सब बातों से ये निष्कर्ष निकलता है कि अकेले राहुल गांधी ने अपने सियासी तरकश के तीरों से बीजेपी के पूरे कुनबे को डरने के लिए बाध्य कर दिया है और इनका तोड़ फिलहाल बीजेपी को नजर नहीं आ रहा है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

Life is a beautiful song

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Life is a beautiful song
Life is a beautiful song,
Why rolling ??no right no wrong.

If you listen carefully to,
Silence is so beautiful too.

One day you will become a memory for someone,
So do good and be a good one.

One good thing about music, happy rain,.... Read More

TUJHE CHAHENGE HUM HAR JANAM

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) TUJHE CHAHENGE HUM HAR JANAM
Akela ho gya hoon tere bin jab se tune mujhe chhod diya,
Tor ke mera DIL mere pyar se jo yu mu'h mor liya,
Jab jab dekhi tujhe ye meri udas aankhen,
Chalak gye aansoo Jab yaad aai wo purani batein,
Kaise mitaoo sanam tera ye bharam,
Tujhe chahenge hum har janam,

Teri khusi me maine apni khu.... Read More

Kabhi pyar me

Author  Photo Uma   (Thu 18th May 2017) Kabhi pyar me
kabhi pyar me , ikrar me
kabhi jeet me , kabhi haar me
kabhi yaar me , parivaar me

mahsus hota hai tera aks meet
meri har aas me ehsaas me

chal diye kadam aankh mundkar
ye bhi na pucha kab chalain aur kis raah me
.... Read More

Mann ashant hai

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 2nd Feb 2015) Mann ashant hai
Desh mai lahar hai
Ye kaisa kahar hai
Hamko sab khabar hai
kiski lagi najar hai
Ye apna shahar hai
Yaha faila jahar hai
Har taraf loot hai
Fir bhi dekho chhoot hai
Dekho man ashant hai
Fir bhi ham shant hai.... Read More

PYAARA SA SAFAR

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 7th Apr 2019) PYAARA SA SAFAR
29 August ko hui thi pehli mulakaat,
Taraste they sunne ko wo unki aahat.

5 september ko hui unki dosti,
Ek ladki jo shaadi se bhut darti.

Intezaar mein baithe rehte they wo,
Baar baar niharte shayad koi paigaam aaya ho.

Hokar mayoos fir laut jaate, .... Read More

YE HAWAYEN KIS OR LE JAYENGI MUJHE

Author  Photo Shrivastva MK   (Tue 10th Oct 2017) YE HAWAYEN KIS OR LE JAYENGI MUJHE
Ye hawayen kis or le jayengi mujhe,
Kab tak tere ishq me tadpayegi mujhe,
Na koi manzil na koi thikana raha mera ab,
etna dard dekar, Kab aur kis mor pe tumse milayegi mujhe,


Rukh tere pyar ka begana ho gya,
nahi bhul sakta tujhe main kabhi bhi,
Kyoki Tujhpar mera dil bhi deewana ho gya,
.... Read More

कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे

Author  Photo Madhu Bhagat   (Mon 19th Sep 2016) कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे
कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे ,
आज उनके दीदार को तरसते है

कभी उनकी आंखों में अपने लिए मोह्हबत देखा करते थे,
आज उनमे अपने आप को अनजान देखा करते है ।
फिक्र थी उन पलो में ,कुशिया थी उनकी हमसे
उनके आज से ही नही, हम तो उनके कल से मोह्हबत किया करते है

कभी हम भी उनके अज़ीज़ हुआ करते थे ,
आज उनके.... Read More

Jindgi ke do pahlu

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 1st Feb 2015) Jindgi ke do pahlu
Jindgi ke khel bade hi nirale hote hai
Jinme kuchh log bade hi mukddar vale hote hai
Chaal dhaal se vo matvale hote hai
Log jinke haatho mai haath dale hote hai
Jo whisky mai rum aur vodka dale hote hai
Apno ke beech vo bade dilvale hote hai
Apne shahar mai kuchh gande nale hote hai
Yaha rah.... Read More

Badla zindagi ne rukh

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Badla zindagi ne rukh

Meri zindagi ne mod liya kaisa
Socha nahi tha ki hoga kabhi aisa
Hawao ka badalta rukh
Deta hai bahut dukh
Akhiyon se bas behti hai nadiya
Hai bahut si majburiya
Badal gaya ye aasma
Kaisa hai ye khuda ka karishma .... Read More