क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है ?

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sat 26th May 2018      Write your Article
kya-ye-jeet-wakaie-modi-lahar-se-mili-hain.jpg
#ई_वी_एम_को_बाहर_करो_बैलेट_से_चुनाव_करो
*क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है*?
----------------------------------------
*बीजेपी को त्रिपुरा के साथ गिफ्ट में अब तो मेघालय भी मिल गया इसलिए*--
क्या अब नीरव मोदी विजय माल्या ललित मोदी दाऊद इब्राहिम भारत की जेल की शोभा बढ़ाएंगे ?
क्या पेपर लीक कांड से अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे युवाओं को उनका अधिकार अब मिल जाएगा ?
क्या अब देश में कोई आंतकवादी घटना नहीं होगी?
क्या गरीबों को पक्के मकान अब मिल जाएंगे ?
क्या अब कोई बेरोजगार नहीं रहेगा ?
क्या अब युवाओं को नॉकरी मिल जाएगी ?
क्या अब चीन और पाकिस्तान भारत को आंखें तो नहीं दिखायेगा ?
क्या अब दुश्मन के 1 सर के बदले 10 सर लाये जाएंगे ?
क्या अब गंगा स्वच्छ हो जाएगी ?
राममंदिर का मामला तो खैर सुप्रीम कोर्ट में है पर क्या 2019 में राम मंदिर बन जायेगा ?
क्या धारा 370 समाप्त हो जाएगी ?
क्या अब हमारे देश का किसान खुशहाल हो जाएगा ?
क्या अब बाहर गया काला धन अब देश मे आ जायेगा ?
क्या अब हर खाते में 15 लाख मिल जाएंगे
क्या अब देश मे आपसी भाई चारा बढ़ जायेगा ?
ये सारे वादें आपके द्वारा देश की जनता से किये गए थे ।
अगर ये सारे वादें आपके 2019 में पूरे हो जाएं तो हमें कोई एतराज नहीं है आपकी इस जीत दर जीत से बस जनता से किये अपने वादे पूरे कर दो क्योंकि अब तो भारत में 21 राज्य आपके हो गए एक रिकॉर्ड भी बन गया वैसे यदि रिकार्ड पर ध्यान देने की बजाय जनता से किये वादों पर ध्यान दिया जाय तो वो बेहतर होगा वैसे अब बचे ही कितने राज्य हैं चाहो तो अश्वमेघ का घोड़ा छोड़ सकते हो बस ई वी एम मेहरबान होनी चाहिए ।
यहां मैं इस बात का जबाव देने के लिए भी तैयार हूं कि उपचुनाव बीजेपी क्यों हार जाती है ?
अब जो बीजेपी उपचुनाव हार जाए और मुख्य चुनाव जीत जाए तो आश्चर्य तो है ही क्योंकि जनता बीजेपी का शासन देखने के बाद उपचुनाव के जरिये बीजेपी में अपनी असहमति व्यक्त कर रही है ।
यानी जानबूझकर छोटी मछलियों को अनदेखा तो नहीं किया जाता जिससे शिकारी का शिकार सहजता से चलता रहे और वैसे भी शिकारी की निगाह तो मगरमच्छ पर जो रहती है ।
मेरी समझ में उपचुनाव के जरिये ये जताने की कोशिश की भी जाती है कि गड़बड़ी ई वी एम में नहीं गड़बड़ी विपक्ष के दिमाग मे है ।
वैसे यदि वाकई बीजेपी की जीत में मोदी लहर का हाथ है तो उसे बैलेट पेपर से चुनाव कराने की विपक्ष की मांग का समर्थन करना चाहिए मालूम पड़ जायेगा कि ये लहर ई वी एम की है या वाकई मोदी लहर है ।
वैसे सोचने वाली बात है कि मेघालय में क्यों नहीं दिखी मोदी लहर और पूर्व में भी कई राज्यों के चुनावों में क्यों नहीं दिखी मोदी लहर ?
इसलिए सम्पूर्ण विपक्ष को चुनाव आयोग पर 2019 के चुनाव बैलेट पेपर से न कराने की सूरत में चुनावों का बहिष्कार करने का हौसला भी दिखाना होगा ।
यहां मैं एक बात सारे विपक्ष से भी कहना चाहता हूं कि यदि ई वी एम में उनके अनुसार गड़बड़ी है तो सारे दल मिलकर चुनाव आयोग के समक्ष अपनी मंशा क्यों नहीं रखते ?
क्यों नहीं चुनावों का बहिष्कार कर देते ?
क्यों नहीं ई वी एम के मुद्दे को जनता के बीच ले जाकर एक जन-आंदोलन खड़ा करते ?
क्यों नहीं चुनाव आयोग के समक्ष इस नारे और मांग के साथ जाते कि "ई वी एम को बाहर करो बैलेट से चुनाव करो"
और क्यों नहीं जनता के बीच बैलेट से चुनाव या ई वी एम से चुनाव इस बात की राय शुमारी या सर्वे कराते ?
विपक्ष द्वारा ई वी एम की संदिग्धता को लेकर चुनाव आयोग जो कि एक निष्पक्ष संस्था है क्यों नहीं बैलेट पेपर से चुनाव करा विपक्ष का मुंह बंद कर रही । चुनाव परिणाम से सारा गणित नापा जा सकता है ।
चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता बनाये रखने के लिए चाहिए कि भारत में लोकतंत्र की परंपरा कायम रहे इसलिए जनता के बीच जाकर एक सर्वे कराया जा सकता है कि भविष्य में चुनाव ई वी एम से हो या बैलेट पेपर से हो ।
पं संजय शर्मा की कलम से

Aankhon ki barkha

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sat 26th May 2018) Aankhon ki barkha
aankhon ki barkha

aankhon mein hai aansu
ek hi hai aarzu
aa jaye us tasveer se nikalkar
jo chali gyi mujhe chodhkar
us maa ke bin hu mai ahhuri
unka na hai bhut jaroori
dil pr bs maa ka naam
unka pyaar hi hai hr dard ka baam.... Read More

नादान चाहत

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 12th May 2016) नादान चाहत
थी नादान चाहत
गमों के उजाले
पड़ गए अब तो जैसे
इस दिल में छाले
नहीं साथ देंगे
कभी दुनिया वाले
जाने हम कैसे
जिंदगी थे सम्भाले

पं संजय शर्मा 'आक्रोश'.... Read More

Jindgi meri ik Khwav ban gai

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 31st Jan 2015) Jindgi meri ik Khwav ban gai
Jindgi meri ik khwav ban gai

Kanto bhara vo taj ban gai

Kisne lagai vo aage ban gai

Jindgi meri lajwav ban gai

Jindgi meri..,..................
.... Read More

Tujhe naye saher ne rang diya

Author  Photo Jaya Khare   (Sun 26th Nov 2017) Tujhe naye saher ne rang diya
Tujhe naye saher ne rang diya hai apne Rang me,

Par ek baat yaad rakhna jaan se jyada chahne waala tujhe paraye saher me na milega

Tu bhul gya shayad waapas aana par itna yaad rakhna,

Zindagi bhar intezaar krne waala tujhe paraaye saher me na milega

Tu bhul chuka hai naam tak mera shayad.... Read More

चंद ख्वाव

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 6th May 2016) चंद ख्वाव
चन्द ख्वाव चंद उम्मीदें लिए फिरता हूँ
समुन्दर से आसमाँ का पता पूछ लिया करता हूँ
रात अमावस की कितनी भी काली हो
खुद अँधेरों में जी लिया करता हूँ
चोट खाकर लगाईं उम्मीदें
खुद ही जख्मों को सी लिया करता हूँ
आँधियों की इस बस्ती में
खुद की हस्ती बना लिया करता हूँ
आसमाँ की बुलन्दी पर
खुद नजरें जमा ल.... Read More

Life is very beautiful

Author  Photo Sudhakar Kumar   (Sat 6th Dec 2014) Life is very beautiful
एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था ।
चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और
नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस में कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे ।
जब उसने शाम को तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर निशानों से ख़राब हो चुकी थी ।
यह देख वह बहुत दुखी हु.... Read More

Aayna

Author  Photo gulshan   (Mon 30th Dec 2019) Aayna
Ruh me bas gyi tasveer tumhari
Ki har saans me tumhara ahsaas hai
Dua me hone lga hai asar ab meri
Ki har mod me ab meri tumhara hi sath hai.... Read More

Beti ki pukar

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 29th Oct 2017) Beti ki pukar
Raaton ko Rona
Jaroori sa hogya
Dhundti hai meri nazar
Zindagi gyi bikhar
Dil hai tuta
Saath hai chuta
Jag hai jhoota
Man hai rutha
Pukarti hu tujhe maa
Bs tu aaja na.... Read More

MERA WAZOOD NAHI HAI TERE BINA...

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) MERA WAZOOD NAHI HAI TERE BINA...
मेरा वज़ूद नहीं है तेरे बिना,
जब मंज़िल मेरी तुम हो
तो तुम्हे छोड़ मै जाऊ कहाँ,
बड़ी हसरत थी तुम्हे दिल में बसाने की,
पर इस टूटे दिल में चाँद जैसी परी को छुपाऊ कहाँ


Mera wazood nahi hai tere bina,
Jab manzil meri tum ho
To tumhe chhod mai jau kahan,.... Read More