रिश्ते कलंकित हो रहे हैँ
हम जाने कहाँ सो रहे हैँ
दुबिधा में बीत रहे ये पल
जाने अब क्या होगा कल
मर्यादाएं पीछे छूट गई कब
रिश्तों की डोरी टूट गई कब
कहाँ सपनोँ में खो रहे हैँ
हम जाने कहाँ सो रहे हैँ
टूटा जो विश्वास किसी का
नहीं यहाँ पर कोई किसी का
अपना मतलब सब हैँ साधते
रोते को यहाँ और रुलाते
अब खुद को ही ढो रहे हैँ
हम जाने कहाँ सो रहे हैँ
छिन्न भिन्न हुआ जब तन
मैला हो गया तब ये मन
अब दिन में है उल्लू जागते
और रातों को शैतान भागते
ऐसे कल पर रो रहे हैँ
हम जाने कहाँ सो रहे हैँ
विस्मित कर रही है ये कथा
किसने सुनाई ये अपनी व्यथा
हक़ की बातें सब हैँ करते
पर क्या वो रब से नहीं डरते
अपने संस्कार कहीं खो रहे हैँ
हम जाने कहाँ सो रहे हैँ