बापू तुमने राह दिखाई
देश मे ऐसी अलख जगाई
सत्य अहिंसा से लड़ी लड़ाई
अंग्रेजों से मुक्ति दिलाई
भाग गए अंग्रेज कसाई
देश को तुमने आजादी दिलाई
अब लड़ते यहां भाई भाई
चाहें हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई
नेता कर रहे काली कमाई
खा रहे वो दूध मलाई
जनता की उन्हें सुध नहीं आई
और लड़ा रहे यहां भाई भाई
जिसे देख आंखें भर आईं
क्या इसी लिए आजादी दिलाई
सच बापू आज देश को तुम्हारी बहुत याद आई
पं संजय शर्मा "आक्रोश" की कलम से