शैतान बच्चा

Author Photo Prince Fri 11th Mar 2016      Write your Story
shaitan-bachcha-shadhu.jpg
साधू : बेटा आप मुझे
थोड़ा सा
पानी पिला देंगे..!!
.
.
बच्चा : अगर लस्सी हो जाये
तो..!!
.
.
साधू : तब तो बहुत
ही अछा होगा..!!
.
.
बच्चा लस्सी ले आया साधू ने
5 लोटे
लस्सी पीने के बाद बच्चे से
पूछा :
क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी
नही पीता .
जो तुम सारी लस्सी मेरे लिए ले आये..!!
.
.
बच्चा : पीते तो सब है..
लेकिन
आज सुबह
लस्सी
में चूहा गिर गया ,
और उसी में मर गया था..!!
.
साधू ने झल्लाकर
गुस्से में लोटा ज़मीं पर दे
मारा..!!
.
.
बच्चा रोते हुए बोला : मम्मी इन्होने हमारा
लोटा तोड़ दिया..!!
अब हम टॉयलेट में क्या लेकर
जायेंगे..??
.
.
साधू बेहोश..!!

Isi Ka Naam Hai Jindagi

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Fri 18th Aug 2017) Isi Ka Naam Hai Jindagi
Gum ka naam hai jindagi..
Khushi ka naam hai jindagi...
Har lamha kuch naya sikhati hai jindagi..
Isi ka naam hai jindagi...

Kabhi dukh or vismay mein dubna hai jindagi..
Tou kabhi ghee ke diye jalana hai jindagi...
Kabhi phoolon ki bahaar aana hai jindagi...
Isi ka naam hai jindagi..
.... Read More

क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है ?
#ई_वी_एम_को_बाहर_करो_बैलेट_से_चुनाव_करो
*क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है*?
----------------------------------------
*बीजेपी को त्रिपुरा के साथ गिफ्ट में अब तो मेघालय भी मिल गया इसलिए*--
क्या अब नीरव मोदी विजय माल्या ललित मोदी दाऊद इब्राहिम भारत की जेल की शोभा बढ़ाएंगे ?
क्या पेपर लीक कांड .... Read More

सोनिया गांधी की हुंकार, 2019 में कांग्रेस सरकार

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) सोनिया गांधी की हुंकार, 2019 में कांग्रेस सरकार
#LetsConclave18
सोनिया गांधी की हुंकार
2019 में कांग्रेस सरकार
करेंगे ऐसा पलटवार
2019 में कांग्रेस सरकार
होती है तो हो तकरार
2019 में कांग्रेस सरकार
अमन चैन अब खो गया यार
2019 में कांग्रेस सरकार
जनता को भूली सरकार.... Read More

माँ

Author  Photo Sanjeet Kumar Pathak   (Thu 13th Nov 2014) माँ
मुझे सुलाने की खातिर,
कई पहरों तक तुम लोरी गाई ….
अनजान तेरे दुःख से मै सोया,
जननी, इतना धैर्य कहाँ से लायी ?

मेरी दुनिया तुमने जन्नत कर दी,
अपनी खुशियों की बलि चढ़ाई,
ये जन्नत तुझसे बढ़ कर नहीं माँ,
माँ, इतना बलिदान कहाँ से लायी ?
.... Read More

सावधान रहें अच्छे दिन चल रहे हैं ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) सावधान रहें अच्छे दिन चल रहे हैं ?
सावधान रहें क्योंकि अच्छे दिन चल रहे हैं ?
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है
कि अपने घरों से सम्भलकर निकलें
क्योंकि देश मे अच्छे दिन चल रहे हैं
अच्छे दिन की खुशफहमी में मदहोश हो
नेता अब पाला बदल रहे हैं
लेकिन ये किसी को नजर क्यों नहीं आता कि
देश के किसान के पेट
भूख और गरीबी से जल रहे हैं
इध.... Read More

उ प्र में अखिलेश माया ने मोदी लहर का तिलिस्म तोड़ा

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) उ प्र में अखिलेश माया ने मोदी लहर का तिलिस्म तोड़ा
उ प्र में अखिलेश माया ने मोदी लहर का तिलिस्म तोड़ा
त्रिपुरा का किला फतह करने के बाद अहंकार में डूबी बीजेपी के विजय रथ के अश्वमेघ के घोड़े को अखिलेश यादव और मायावती की जोड़ी ने उ प्र में घुसते ही पकड़ लिया और इसी के साथ ही मोदी लहर का तिलिस्म तोड़ उनके अश्वमेघ को भी पूरा नहीं होने दिया ।
हम बात कर रहे ह.... Read More

हवस और नारी

Author  Photo Sanjeet Kumar Pathak   (Thu 13th Nov 2014) हवस और नारी
कितना बदल गया है भारत,
हवस रोटी पर भारी है,
जहाँ पूजी जाती थी पहले,
अब हर पल लुटती नारी है.

जो कभी थी लक्ष्मी बाई,
आज खुद बेचारी है.
अपने आबरू की भीख मांगती,
ये कैसी लाचारी है?
.... Read More

क्या फेसबुक डेटा चोरी होने का मुद्दा बीजेपी का असल मुद्दों से ध्यान हटाने का राजनीतिक स्टंट है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) क्या फेसबुक डेटा चोरी होने का मुद्दा बीजेपी का असल मुद्दों से ध्यान हटाने का राजनीतिक स्टंट है ?
क्या फेसबुक डेटा चोरी होने का मुद्दा बीजेपी का असल मुद्दों से ध्यान हटाने का राजनीतिक स्टंट है

माननीय प्रधानमंत्री जी
देश फेसबुक से डेटा चोरी हुआ या फेसबुक डेटा पर डकैती पड़ी कौन इनके मुजरिम है न तो इनके मुजरिम मांग रहा है न कोई इस विषय में जानकारी मांग रहा है

देश 39 भारतीयों की ईराक से सकुशल.... Read More

गरीब का बेटा

Author  Photo Sanjeet Kumar Pathak   (Thu 13th Nov 2014) गरीब का बेटा
अँधेरी आसमान के नीचे,
वो जमीन पर लेटा था…
चारों ओर थे स्वान भौंकते,
वो गरीब का बेटा था.
भूख से उसकी आँखे सूजी,
और हाड़ भी सुखा था…
एक हाथ से पेट दबाता,
कई दिन से वो भूखा था.
घड़ियाँ गिन कर पहर काटता,
ऐसी विपत्ति ने घेरा था..... Read More