ज़िन्दगी एक फ़िल्म

Author Photo Shrivastva MK Sat 11th Nov 2017      Write your Story
zindagi-ek-film.jpg
जिसे अपनी ज़िन्दगी बनाया उसे कैसे बताऊ,
इस दिल का हाल सुनाने के लिए वो लब्ज़ कहाँ से लाऊ,
आज चलते चलते कुछ पुराने ख़यालात याद आ गए,इस चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आई ,और दिल भी थोड़ा बेचैन हुआ।क्योंकि वो जो पल थे उनमें खोने का उतना ही मज़ा है जितने एक फ़िल्म को देखते देखते उस फिल्म में खोने का।
आज बात होगी फिल्म की ,क्योंकि जैसे फिल्मे हमसे प्रेरित होती है वैसे ही हम भी उसी फ़िल्म से प्रेरित होती है।और हमारी फ़िल्म का नाम है "ज़िन्दगी" जिस फ़िल्म के हीरो हम यानी स्वयं होते है और विलेन होता है वो "दर्द देने वाले पल" ये जो विलेन है ना हर वक़्त हमे कमज़ोर करना चाहता है तभी तो किसी अजनबी को दिल के इतने करीब ला देता है जैसे हमारी इस फ़िल्म की सुरुआत उनसे ही हुई हो।चुकी हम इस फ़िल्म के एक पात्र है और हमारे भगवान उस फिल्म के डायरेक्टर।हमे हर पल हर क्षण एक नया इम्तेहां देना पड़ता है इसलिए नही की हमे और मजबूत बनाना है बल्कि इसलिए क्योंकि वो हमारे इस पात्र का हिस्सा है जो हमे बखूबी करना है।जो हर इम्तेहां में अच्छा प्रदर्शन करता है उसको उसके फी के तौर पर हमारे डायरेक्टर के तरफ से कुछ गिफ्ट दिए जाते है जिन्हें हम"खुशी" कहते है।हर पल हम टूट जाते है और हम जितना टूटते है हमे उतना ही दर्द मिलता है क्योंकि आपने अक्सर फ़िल्म में देखा होगा कि जब हीरो घायल हो जाता है तो विलेन उसे और मारता है ।बिल्कुल उसी तरह हमारी ज़िंदगी है जैसे जैसे हम परफेक्ट बनते जाते है वैसे वैसे हमे अपनी फी यानी वो खुशी मिलने लगती है।और एक पल ऐसा आता है जब हम पूरी तरह से अपना रोल निभा चुके होते है और उस समय हमें फिर से दूसरे रोल के लिए तैयार होने के लिए हमे उस ख़ुदा के पास जाना पड़ता है,जिसे हम "मौत "कहते है।और ये वो मौत नही है जिसने सिर्फ दर्द थे ये वो मौत है जो हमे एक नए रोल के साथ फिर इसी सेट(पृथ्वी) पर आना है।मस्ती करने के लिए....
धन्यवाद
मनीष..........✍

क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है ?
#ई_वी_एम_को_बाहर_करो_बैलेट_से_चुनाव_करो
*क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है*?
----------------------------------------
*बीजेपी को त्रिपुरा के साथ गिफ्ट में अब तो मेघालय भी मिल गया इसलिए*--
क्या अब नीरव मोदी विजय माल्या ललित मोदी दाऊद इब्राहिम भारत की जेल की शोभा बढ़ाएंगे ?
क्या पेपर लीक कांड .... Read More

जुमलाघुट्टी के साइड इफेक्ट

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 7th Oct 2017) जुमलाघुट्टी के साइड इफेक्ट
जुमलाघुट्टी के साइड इफेक्ट
जुमलाघुट्टी एक ऐसा प्रोडक्ट जिसकी लांचिग 2014 में की गई और इसे देश की जनता के आगे परोस भी दिया गया ।
तो हम बात करते हैं उन तमाम वादों की जो 2014 में जनता से किये गए । जनता भी उन वादों के मोहजाल में ऐसी फंस गई कि देश मे एक लंबे समय बाद एक प्रचंड बहुमत की सरकार अस्तित्व म.... Read More

Is Baarish Me

Author  Photo Uma   (Sun 14th May 2017) Is Baarish Me
Is baarish me bhigode apne pyar se piya
barson tarse is man ko tu de de vo ehsas piya

kabhi rimjhim rimjhim kabhi chamcham chamcham baraskar mujhe karde aatmsaat piya
Is baarish me........

ye naina mere tere darash ko tarse
tu bujhade inki pyas piya
Is baarish me.......
.... Read More

Jeewan ka Safar

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 31st Jan 2015) Jeewan ka Safar
Jeewan ke safar mai milta hai koi
Fir apna sa lagta hai koi
Mila nahi use kabhi
Par apna sa lagta hai koi


Andhere se ujalo ki or
Nadi se kinaro ki or
Nahi thama yahi safar
Milkar chale baharo ki o.... Read More

कोई खुशी तो कोई गम के सहारे जीता है

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 26th May 2018) कोई खुशी तो कोई गम के सहारे जीता है
कोई खुशी तो कोई गम के सहारे जीते है,
कोई इन अश्क़ों को जाम की तरह पीते है,
हमें तो आदत थी मुस्कुराने की पर
कुछ लोग ज़ख्म देकर इसे भी छीन लेते है।

दिल ये मेरा अब गुमनाम सा हो गया है,
ज़ख्मो की गलियों में बेनाम सा हो गया है,
कल तक जो धड़कता था किसी के लिए
आज ख़ुद से भी अनजान सा हो गया है।
.... Read More

NAZANE KYON RUTHA RUTHA HAI YE PAL

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) NAZANE KYON RUTHA RUTHA HAI YE PAL
Najane kyon rutha rutha hai ye pal,
Chhin ke meri khushi deke dard bhra gum,
Ai khuda ye tera kaisa insaaf hai,
Lauta de tu mujhe meri zindagi nahi lagta unke bina mera man,
Najane kyon rutha rutha hai ye pal,

Hal-e-dil ab sunau kissse,
Apni khoi khushi ko lau kaise,
Ai khuda ab ye khubsura.... Read More

कैसे आजमाइश है

Author  Photo Madhu Bhagat   (Thu 29th Sep 2016) कैसे आजमाइश है
हम सुनाते जा रहे थे ,
वो सुनते जा रहे थे ,
हमने कहा क्या खूब लिखा है जनाब
वो नजरें इधर -उधर कर बस कह रहे थे ,
वक़्त में ख्वाहिशों को होना वाज़िब है
लेकिन आपकी ख्वाईश में निराशा का होना
ये आपकी कैसे आजमाइश है ।
.... Read More

आज प्यार फिर सर्मसार हुआ...

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 26th Nov 2017) आज प्यार फिर सर्मसार हुआ...
नासमझ था मैं जब तुमसे प्यार हुआ,
इस दिल पर जब मोहब्ब्त-ए-इज़हार हुआ,
एक क्षण का भरोसा ना था इस ज़िन्दगी पर,
फिर भी सांसो-से-सांसो तक का इक़रार हुआ।

लोगो ने कहा रोयेगा तू प्यार में देख लेना
मैंने कहा, देखते है!
लोगो ने कहा, ये सब झूठ है और कुछ नही !
मैंने कहा देखते है!
.... Read More

सिलसिला प्यार का

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017)  सिलसिला प्यार का
बड़ा अज़ीब है सिलसिला प्यार का,
नजाने कब आएँगी वो पल इश्क़-ए-दीदार का,
रूठी रूठी है वो खूबसूरत नज़रे उनकी,
नजाने कब ख़त्म होगा मेरा वक़्त इंतज़ार का,
वक़्त इंतज़ार का,

हर लम्हा उनकी याद में खोये हुए,
उनके मिलान की आस दिल में बोये हुए,
अपनी साँसों में लिखकर नाम उनका,
उनका चेहरा अपने आँखों में सजोये .... Read More