अहमद पटेल तो बहाना है असल खेल तो विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना है

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sun 29th Oct 2017      Write your Article
Ahmed-Patel-to-bahana-hain-asal-khel-to-vikash-k-muddo-se-dhayan-hatana-hai.jpg
अहमद पटेल तो बहाना है असल खेल तो विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना है
गुजरात चुनाव की तारीख का एलान बेशक हाल ही में हुआ हो लेकिन राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात को फतह करने की कवायद पहले से ही शुरू हो गई थी ।
गुजरात चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है इसके अलावा शह और मात देने के लिए मोहरे इधर से उधर बैठाए भी जा रहे हैं । इसके अलावा शब्द बाणों के प्रहार भी गुजरात चुनाव को रोचक और कशमकश भरा बना रहे हैं ।
राहुल गांधी द्वारा जी एस टी को गब्बर सिंह टैक्स से अलंकृत करना भी चुनाव को रोमांचक बना रहा है । नोटबन्दी को लेकर भी राहुल गांधी के प्रहार जारी हैं इसके अलावा जय शाह के शाही विकास के मुद्दे ने भी राजनीतिक हलकों में सुर्खियां बटोरीं ।
इधर मोदी जी को भी गुजरात को फतह करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है । विकास के मुद्दे पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने की चुनौती और नसीहत देते नजर आते हैं मोदी जी ।
इन सब चुनावी बिसातों के बीच ही गुजरात के सरदार पटेल अस्पताल के 2014 तक ट्रस्टी रहे कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल के अस्पताल में लैब टेक्नीशियन रहे कासिम टिंबरवाला के आई एस आई एस से जुड़ा होने और गुजरात मे आतंकी घटनाओं को अपने एक और साथी उबेर अहमद मिर्जा जो सूरत जिला अदालत में वकील है के साथ अंजाम देने की साजिश रचने पर गुजरात ए टी एस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
आतंकी की गिरफ्तारी और उसके सरदार पटेल अस्पताल का पूर्व कर्मचारी होने एवम कभी उस अस्पताल के ट्रस्टी रहे अहमद पटेल पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशाना साधते हुए अहमद पटेल से इस्तीफे की मांग भी कर डाली और राहुल गांधी को भी इस मुद्दे पर घेरते हुए उनसे भी सफाई मांगी गई ।
कांग्रेस की ओर से इस मुद्दे पर रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए मोर्चा संभाला और खुद अहमद पटेल द्वारा भी सफाई के साथ ही आतंकी मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दी है ।
अब यहां प्रश्न ये उठता है पकड़ा गया एक आतंकी कासिम टिंबरवाला सरदार पटेल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था जो अस्पताल की अपनी नोकरी से इस्तीफा भी दे चुका था और दूसरा पकड़ा गया आतंकी उबेर अहमद मिर्जा सूरत जिला अदालत में वकील है ।
बीजेपी नेता अहमद पटेल से तो जबाव और इस्तीफा मांग रहे हैं वैसे क्या कभी किसी बीजेपी के नेता ने आरोप पर इस्तीफा दिया है लालकृष्ण आडवाणी को बेशक इसका अपवाद कहा जा सकता है लेकिन आज लालकृष्ण आडवाणी की बीजेपी में क्या सिथति है लिखने की आवश्यकता नहीं है ।
अब दूसरा आतंकी उबेर अहमद मिर्जा जो सूरत जिला अदालत में वकील है उसका जबाव बीजेपी नेता किससे मांगेंगे और किसका इस्तीफा मांगेंगे इसको भी स्पष्ट कर दें ।

जबकि आतंकी कासिम के बारे में अहमद पटेल या राहुल गांधी से जबाव मांगने वाले क्या अपने किसी प्रतिष्ठान में नोकरी करने वाले की वो नोकरी के बाद क्या काला पीला कर रहा है ये जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं ।

किसी भी कर्मचारी का पुलिस द्वारा सत्यापन कराना प्रशासन और सरकार का काम है । गुजरात में सरकार बीजेपी की ही है ये भी बीजेपी को नहीं भूलना चाहिए ।

इसलिए गुजरात के मुख्यमंत्री को आतंकी की गिरफ्तारी के मुद्दे पर जबाव खुद से अपनी पुलिस से अपने प्रशासन से और अपनी सरकार से अपनी एल आई यू से भी पूछना चाहिए कि दो सफेदपोश आतंकी एक लैब टेक्नीशियन और एक वकील उनकी सरकार की नाक के नीचे पाए जाते हैं अब तक क्या कर रही थी सरकार की इंटेलिजेंस ।

जबकि अहमद पटेल तो 2014 से उस अस्पताल के ट्रस्टी भी अब नहीं हैं रही बात कार्यक्रम कराने की उस अस्पताल में तो अहमद पटेल पूर्व ट्रस्टी तो आखिर रहे ही हैं उस अस्पताल के ये तो कोई मुद्दा भी नहीं है उनको कटघरे में खड़ा करने के लिए ।

आतंकी घटनाओं पर राजनीति न करने के उपदेश देने वाले बीजेपी के नेता खुद आतंकी गिरफ्तारी के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं ।
अब बीजेपी के नेता जब आतंकी गिरफ्तारी मुद्दे पर राजनीति कर ही रहे हैं तो प्रश्न पूछने से पहले अपने गिरेबाँ में झांकते हुए इन प्रश्नों के उत्तर भी देने की कृपा करें-
1. मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम जिनकी पत्नी विदेश से मुंबई आकर किनके शासन में बड़े ही आराम से फुर्र हो गई ?
2. नवाज शरीफ और मुशर्रफ को बिरयानी किसने खिलाई ?
3. जिन्ना की मजार पर मत्था टेकने कौन गया ?
4.जिन्ना पर किताब किसने लिखी ?
5. पाकिस्तान को छोटा भाई किसने बताया ?
6. पठानकोट हमले के बाद पाक एजेंसी का जांच दल किसके शासन में पठानकोट (भारत) आया ?
7. लाहौर बस लेकर कौन गया ?
8. नवाज शरीफ के नातिन के जन्मदिन पर बिन बुलाए कौन गया था ?
9. पाकिस्तान पी एम ने किस भारत के पी एम की माँ को साड़ी दी थी ?
10. संसद भवन में किनकी सरकार में आतंकवादी संसद भवन में घुस गए थे ?
अब सवाल तो और भी हैं लेकिन बीजेपी के नेता आतंकी पकड़े जाने पर कांग्रेस से सवाल बेशक पूछें कांग्रेस द्वारा उनको जबाव दिए भी गए हैं अब बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर बेशक कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करें लेकिन बीजेपी को भी सवालों के कटघरे में खुद को खड़ा होने का माद्दा भी दिखाना होगा और अब बीजेपी के नेताओं को उपरोक्त सवालों के जबाव देने का हौसला भी अब दिखाना चाहिए ।

आतंकी पकड़े जाने पर जिस प्रकार बीजेपी की ओर से सियासत का जाल फेंका जा रहा है असल मे इसके भी कईं कारण हैं-

1-राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के साम दाम दण्ड भेद को धता बताते हुए जिस प्रकार से अहमद पटेल ने बीजेपी के बुने हुए चक्रव्यूह को तोड़ जीत हासिल की थी उस हार के घाव भी बीजेपी के दिल मे ताजा हैं ।
2-बीजेपी जय शाह के शाही विकास के मुद्दे से जनता का धतं हटाना चाहती है ।
3-गुजरात और देश मे जिस प्रकार से जुमलों की शक्ल में विकास का लॉलीपॉप जनता को थमाया गया उस कारण विकास भी पागल हो गया ।
4- नोटबन्दी और जी एस टी को जनता के ऊपर महामारी के रूप में थोपने के अपने तुगलकी फरमान से जनता का ध्यान हटाने के लिए भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उछाला जा रहा है ।
वैसे कुल मिलाकर इन सारी बातों का भावार्थ ये निकलता है कि केंद्र सरकार जन आकांक्षाओं पर पूरी तरह फेल साबित हुई है अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए आतंकी पकड़े जाने की घटना से अहमद पटेल को कटघरे में खड़ा करने का सिर्फ प्रयास कर रही है गुजरात की जनता और देश की जनता बीजेपी के मंसूबों को जान चुकी है और इस हकीकत को बीजेपी भी जानती है ।
पं संजय शर्मा की कलम से

The Graph

Author  Photo Anonymous User   (Sun 5th May 2019) The Graph
Admi aise ek aisa janbar hai jo kabhi kisi ka dard samjh pata hai to kabhi kisi ka nahi . Like he is always in confusion mode . But now a days life is running with good stuffs and bad stuffs . bhag daud ki zindegi , sath me naukri aur biwi . yahi hai zindegi ? Aj kal koi kisi ko samjh nahi pata hai .... Read More

PYAR KE DEEP...

Author  Photo Shrivastva MK   (Tue 10th Oct 2017) PYAR KE DEEP...
Pyar ke deep jalayenge hum,
Mil kar sath sabhi
Desh ki takat ko badhayenge hum,
Es desh ki mitti hamari hain,
Yahi par janam liya hain
yahi par mar jayenge hum,
Pyar ke deep jalayenge hum,

Mita ke nafrat logon me
phir se bhaichara layenge hum,.... Read More

Tumhara Pyaar

Author  Photo Uma   (Thu 11th May 2017) Tumhara  Pyaar
kisi jheel k gahre pani sa sheetal
kisi bachhe k nanhi hansi sa komal

Tumhara Pyaar

pahli baarish k bheeni bheeni khushbu sa
kahi kisi k khatm hote intazaar sa

Tumhara Pyaar
.... Read More

KHUBSURAT YAADEIN

Author  Photo Kundan Kumar Verma   (Sun 1st Feb 2015) KHUBSURAT YAADEIN
KHUBSURAT YAADEIN
Juda hue ho jis waqt se,
Tumhari yad satati hi rahti h,

Sochta hu mai tanhayi me jab bhi,
Us Haseen beeti yadoo ko,
Na chahkar bhi Mere Ankhen nam ho jati h,
Har ek yad Dil se nikalti hi jati hai,
Betein din ki wo Mulakate Gile-N-Sikwe,
Wo rah rah.... Read More

स्वतन्त्रता की बलिवेदी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) स्वतन्त्रता की बलिवेदी
देवी स्वतन्त्रता धन्य तुझे
तेरी अनुपम परिभाषा थी
हम बाट देखते थे सुभगे
तेरी ही शुभ अभिलाषा थी
लाखों का रक्त बहा तब भी
नहीं मिटी दासता की लड़ियाँ
आजादी की बलिवेदी पर
स्वाहा हुई वीरों की लड़ियाँ
पर गाँधी जी को धन्य धन्य
परिवार समेत जवाहर को.... Read More

MATA-PITA

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) MATA-PITA
MAA

Maa mamta ki phool hai,
maa pyaar ka samundar hai,
badal de dhukh ko bhi sukh mein,
Maa ke andar karuna ka wo bhandar hai,

Maa duniya ki janani hai,
Maa surya ki raushani hai ,
jinke paas maa hai wo nirdhan nahi ,kyoki .... Read More

जिंदगी की परिभाषा

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 12th May 2016) जिंदगी की परिभाषा
इक पल में खत्म हो जाती है
जीवन की अभिलाषा
यही तो है जिंदगी और मौत का रंगमंच
जहाँ किरदार बदलने से हो जाती है
अपनों को निराशा
पर हर भोर के साथ यहाँ जन्म लेती है
जिंदगी की इक नई आशा
बस यही तो है
जिंदगी की परिभाषा
.... Read More

Dharmantaran ki Aag

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 31st Jan 2015) Dharmantaran ki Aag
Dharmantran ki is aag ne
Ye kaisa chakkar chala diya
Sansad se lekar sadko tak
Ye kaisa manjar dikha diya
Kuchh anjane chehro ko
Media ne heero bana diya
Jaan boojh kar un logo ne
Desh ki ekta par hi kalank laga diya
Unki is harkat ne
Un gareebo ko hi rula diya.... Read More

ऐ हवा ज़रा सा अपना रुख बदल

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 26th May 2018) ऐ हवा ज़रा सा अपना रुख बदल
ऐ हवा ज़रा सा अपना रुख बदल,
मेरे दोस्त की मयूशी मुस्कान में कर,
उनकी सारी मुरादे हो जाये पूरी,
उनके किस्मत का रुख ऐसा कर,

ऐ हवा ज़रा सा अपना रुख बदल,
मेरे प्यारे दोस्त खुश रहे उम्र भर,
हर कांटे भी फूल लगने लगे उन्हें,
ऐसा हिम्मत उनके अन्दर भर,
.... Read More