भारत जोड़ो यात्रा से पहले कार्यकर्ता जोड़ो राहुल गाँधी जी

Author Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh' Sat 10th Sep 2022      Write your Article
bahrat-jodo-yatra-rahul-gandhi.jpg
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/janakrosh/bharat-jodo-yatra-se-pahle-karykarta-jodo-rahul-gandhi-ji/
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/janakrosh/bharat-jodo-yatra-se-pahle-karykarta-jodo-rahul-gandhi-ji/
भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस अपने अस्तित्व और सम्मान को बनाये रखने का प्रयास कर रही है इसी के साथ राहुल गांधी ने इस यात्रा के जरिये 2024 का शंखनाद भी कर दिया है अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि कांग्रेस के इस शंखनाद की गूंज कितनी दूर तक जाएगी ।

इस बात में कोई शक नहीं कि 2014 से नरेंद्र मोदी जी देश की राजनीति में एक नायक के रूप में उभरे हैं उनके नायक रूपी व्यक्तित्व और दमदार छवि ने कांग्रेस के अस्तित्व को तो लगभग समाप्त किया ही साथ ही सम्पूर्ण विपक्ष को एक तरह से नेस्तनाबूद ही कर दिया ।
वैसे यहाँ कांग्रेस के बारे में एक बात जरूर कही जाएगी कांग्रेस के अस्तित्व पर जो संकट के बादल गहराये हैं उसमें बहुत कुछ रोल खुद कांग्रेस का ही है एक लंबे समय से कांग्रेस हाईकमान के गलत फैसले और साथ ही उनके द्वारा नियुक्त किये गए चाटुकार सिपहसालारों के मनमर्जी एवं अदूरदर्शी फैसले और उन गलत फैसलों पर कांग्रेस हाईकमान का सहमति प्रकट करना ये दर्शाता है कि बाग उजड़ने में बहुत बड़ा दोष तो माली का ही है ।
उप्र में जिस प्रकार से सवर्ण और ब्राह्मण नेताओं को अपमानित कर निकाला जा रहा था उस समय भी हाईकमान की रहस्यमय चुप्पी ये दर्शाने के लिए काफी थी कि जो कुछ हो रहा है सब हाईकमान की मर्जी से ही हो रहा है जिसका परिणाम उप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक के अपने निम्नतर स्तर के प्रदर्शन से देख भी लिया इसके बावजूद भी कांग्रेस हाईकमान के नजरिये में कोई सुधार नहीं दिखता इसी के साथ नेता दर नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना भी ये दर्शाने के लिए काफी है कि कांग्रेस अपने परिवार को भी एकजुट रखने में असफल रही ।
देश के सबसे बड़े राज्य उप्र में कांग्रेस अंतिम सांसें गिन रही है उप्र में काँग्रेस को रसातल में पहुंचाने के गुनहगार कौन है सब जानते हैं और ये भी सभी जानते हैं कि दिल्ली की गद्दी का ताज उप्र से ही तैयार होकर जाता है और उसी उप्र में एक लंबे समय से काँग्रेस अध्यक्ष विहीन चल रही है वाकई कमाल की बात है ।
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिये किसको जोड़ने की बात कर रहे हैं ये थोड़ा समझ से परे है ये भी कटु सत्य है जो पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जोड़कर और सहेजकर नहीं रख सकी उस पार्टी से देश की जनता क्या उम्मीद रख सकती है ।
जबकि भारत जोड़ो यात्रा से पहले ठीक ये होता राहुल गांधी सबसे पहले देश में कार्यकर्ता जोड़ो अभियान चला कार्यकर्ताओं को एकजुट करते फिर उसके बाद सोनिया जी को भी इस यात्रा का कहीं न कहीं थोड़ा थोड़ा बीच में हिस्सा बनाते क्योंकि उनके बीमार होने के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ने से देश की जनता के बीच एक भावनात्मक संदेश भी जाता ।
कांग्रेस हाईकमान को खुद अपने बुद्धि विवेक से समझना चाहिए कि देश की हवा किस ओर बह रही है उसी अनुसार अपनी कार्य दिशा को तय करें वरना पार्टी में बैठे चाटुकार सलाहकारों ने तो काँग्रेस को डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी उप्र विधानसभा चुनाव का परिणाम सबके सामने है ।
अब यदि बात करें मुद्दों की तो 2014 में मंहगाई एक बहुत बड़ा मुद्दा थी साथ ही भ्रस्टाचार को भी भाजपा ने हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था जिसका परिणाम कांग्रेस चारों खाने चित्त हुई ।
देश में मुद्दों की कमी नहीं है
अब चाहें वो मंहगाई का मुद्दा हो चाहें किसानों का मुद्दा हो चाहें महिला सुरक्षा का मुद्दा हो चाहें गिरती अर्थव्यवस्था का मुद्दा हो चाहें जी एस टी का मुद्दा हो सेना में अग्निपथ का मुद्दा हो लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस का राज्य दर राज्य चुनाव हारना ये दर्शाता है कि कांग्रेस और उनके नेता जनता के भरोसे को जीतने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं ।
आज बेशक दिल्ली में मंहगाई को लेकर कांग्रेस ने एक सफल रैली की है लेकिन इस रैली की सफलता तो 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम बताएंगे कि देश की जनता कांग्रेस पर कितना भरोसा करती है । लेकिन ये भी कटु सत्य है कांग्रेस ही नहीं सम्पूर्ण विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी जी को टक्कर देने वाला नेता फिलहाल तो नहीं है ।
अब 2024 के चुनाव की आहट के बीच विपक्षी एकता के जरिये भाजपा को पटखनी देने का मंसूबा पालने वाले पहले अपने गठबंधन का नायक तो तय कर लें जिसकी जनता के बीच स्वीकार्यता भी दिखे वरना 2024 का परिणाम तो सबको अभी से साफ दिख रहा है ।
 


*पण्डित संजय शर्मा की कलम से*

जिंदगी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 8th May 2016) जिंदगी
गिला नहीं है जिंदगी से
गिला तो है इस बात का
कब मौसम बदल जाये
दिन हो चाहें रात का
जज्बातों से यहां खेलते
हमदर्द नहीं जज्बात का
दिल को कैसे घायल करते
निष्कर्ष यही हालात का

पं संजय शर्मा 'आक्रोश'.... Read More

Ishq Pyaar Mohabbat

Author  Photo Nisha   (Tue 27th Jan 2015) Ishq Pyaar Mohabbat
Ishq, Pyaar, Mohabbat,
Inaayat ho ya Ibaadat

Yaa Khudaa bakhshi jaye is andaaj main,
Bhulaa naa paaye umardraaj hum

Haqeeqaton m badle khwaab,
Aitbaar ho behisaab

Khwaahishe rh b jaye adhoori,.... Read More

वजह मैं हु

Author  Photo Shrivastva MK   (Sat 11th Nov 2017) वजह मैं हु
आपकी हर खामोशी का जवाब मैं हु,
आपकी इस उदासी का हिसाब मैं हु,

इस दुनिया मे झूठ की तस्वीर मैं हु,
आपको प्यार में बांधने वाला जंजीर मैं हु,

आपके भींगी पलकों का वजह मैं हु,
आपकी झुकी नज़रो का वजह मैं हु,

आपके जीवन का एक खराब हीस्सा मैं हु,.... Read More

BECAUSE...

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) BECAUSE...
I can't live without you,
Because you are my heart & life.

I can't stay away from you,
Because I want to see you day & night.

I can't do anything without you,
Because you are my work & time,.

I will surrender my whole life,.... Read More

चंद्रमा

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) चंद्रमा
चंद्रमा

खामोश रात का चंद्रमा, क्यूं आज मुस्कराने लगा।
उदास "चंचल" की बाहो मे, कैसे दिल बहलाने लगा ॥॥

कुछ ऐसी उम्मीद नही थी,
बहार पतझड़ मे आने की।
जिंदगी ने कसम खाई थी,
आज अभी मर जाने की॥
फिर मुरझाया फुल ये कैसा, उपवन को महकाने लगा।.... Read More

Paigaam

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 28th Jul 2019) Paigaam
Shabdo ke guldaste se likhte hain yaara,
Khuda kasam tum bin koi nahi hai hamara.

Tum is dil ki dadhkan ho,
Aaj fir se pukar rhe hain sun tou lo.

Suna hai dil ke rishtey bin kahe sab sun lete,
Tum vapis laut kar kyu nahi aate.

Aaj keh rhe hain mohabbat hai beinteha tumse,.... Read More

सच बताऊ तो.......

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 29th Oct 2017) सच बताऊ तो.......
मैं सुखी डाली का एक मुरझाया हुआ बेला हु,
पर ये सच है उदास हु आज मैं ,बहुत अकेला हु,

ये अलग बात है की मैं झूठा बहुत हु,
हां पर सच बताऊ तो मैं टूटा बहुत हु,

आजतक मैंने सपने सजोया बहुत है,
सच बताऊ तो अकेले में रोया बहुत है,

इस रंगीन दुनिया मे प्यार के नाम बहुत है,.... Read More

आपकी मुस्कान यू ही बनी रहे

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) आपकी मुस्कान यू ही बनी रहे
आपकी मुस्कान यू ही बनी रहे,

आप खुशी और प्यार की धनी रहे,

जो चाहें वो आपके पास चलकर आये,

आप पर दोस्त उस खुदा की दुआ हमेशा बनी रहे।.... Read More

जाग जरा ऐ जिंदगी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Mon 31st Aug 2015) जाग जरा ऐ जिंदगी
जाग जरा ऐ जिंदगी, अभी कुछ काम बाकी है
अभी तेरा कुछ नाम बाकी है, तो कुछ बदनाम बाकी है
अभी कुछ दर्द बाकी है, तो कुछ हमदर्द बाकी है
अभी तेरी जिंदगी का, कुछ अंजाम बाकी है
जाग जरा ऐ जिंदगी................................
अभी कुछ आस बाकी है, अभी कुछ पास बाकी है
अभी कुछ ख़ास बाकी है, अभी तेरी प्यास ब.... Read More