आपका इंतजार हमेशा रहेगा,
मोहब्बत बरकरार हमेशा रहेगा,
दिल टूट गया तो क्या हुआ,
पर आपसे प्यार हमेशा रहेगा,
वो झुठा पल हमे याद हमेशा रहेगा,
सीने में दर्द ए आगाज हमेशा रहेगा,
इन आंखों में आँसू है तो क्या हुआ
आपके लिए ये बेक़रार हमेशा रहेगा,
इन होठों पर फ़रियाद हमेशा रहेगा,
वो बिखरे ख़्वाब याद हमेशा रहेगा,
हम नही रहे तो क्या हुआ सनम,
इन अश्क़ों में वो जज़बात हमेशा रहेगा..✍