Life is very beautiful

Author Photo Sudhakar Kumar Sat 6th Dec 2014      Write your Story
life-is-very-beautiful.jpg
एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था ।
चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और
नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस में कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे ।
जब उसने शाम को तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर निशानों से ख़राब हो चुकी थी ।
यह देख वह बहुत दुखी हुआ । उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे वह दुःखी बैठा हुआ था ।
तभी उसका एक मित्र वहाँ से गुजरा उसने उस के दुःखी होने का कारण पूछा तो उसने उसे पूरी घटना बताई ।
उसने कहा एक काम करो कल दूसरी तस्वीर बनाना और उस मे लिखना कि
जिस किसी को इस तस्वीर मे जहाँ कहीं भी कोई कमी नजर आये
उसे सही कर दे । उसने अगले दिन यही किया ।
शाम को जब उसने अपनी तस्वीर देखी तो उसने देखा की तस्वीर पर किसी ने कुछ नहीं किया ।
वह संसार की रीति समझ गया । "कमी निकालना , निंदा करना , बुराई करना आसान ,
लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता है "
"जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.,,,
वेस्ट करो तो भी पिघलती है,,,,,,
इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,
वेस्ट तो हो ही रही है.,,

"Life is very beautiful"

Tooti Neend ke Parinde

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) Tooti Neend ke Parinde
Raat bharr jaagne wale saare aashiq nahi hote,
Kabhi kabhi kuch jimmedaariya aur tute dil ke tukde bhi neend uda dete.

Tooti neend ke parinde bheegh jaati palkein,
Kya hai dil mein kabhi kisi se kuch nahi kehte.

Kyu jab subah neend hai khulti,
Tou sirhana ki bheegi chadar milti.

Chehre.... Read More

AI DIL TU ITNA BEKARAR KYUN HAI

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 25th Oct 2017) AI DIL TU ITNA BEKARAR KYUN HAI
Ai dil tu itna bekarar kyun hain,
Jise kabhi na thi teri fikra
wohi tere liye aaj khas kyon hain,
ai dil tu itna bekarar kyun hain. ..


Gam ke saye me ghut ghut ke ji raha hoon,
aanshuo ko apne jaam ki tarah pi raha hoon,
phir bhi meri aankhon me
teri hi aas kyon hain,.... Read More

उ प्र चुनाव के परिणाम- मोदी मैजिक या हिन्दू बनाम मुस्लिम वोटिंग ? या कुछ और ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 10th Sep 2017) उ प्र चुनाव के परिणाम- मोदी मैजिक या हिन्दू बनाम मुस्लिम वोटिंग ? या कुछ और ?
Saturday, 11 March 2017
उ प्र चुनाव के परिणाम--मोदी मैजिक या हिन्दू बनाम मुस्लिम वोटिंग ? या कुछ और ?
उ प्र के चुनाव परिणाम----
मोदी मैजिक या हिन्दू बनाम मुस्लिम वोटिंग ? या कुछ और ?
5 राज्यों के चुनाव परिणामों की बात अगर करें तो सबसे पहले बात उ प्र की करना ही लाजिमी है क्योंकि उ प्र देश का सबस.... Read More

बेशक

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 12th May 2016) बेशक
अपनी नाकाम चाहत के
गुनहगार थे हम बेशक
पर तेरी ख्वाइशों के
तलवगार भी थे हम बेशक
तेरे हसीन ख्वावों के
मददगार थे हम बेशक
पर तेरी अधूरी फरमाइशों के
कर्जदार भी थे हम बेशक
अपने उसूलों के
दमदार थे हम बेशक.... Read More

PYAARA SA SAFAR

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Sun 7th Apr 2019) PYAARA SA SAFAR
29 August ko hui thi pehli mulakaat,
Taraste they sunne ko wo unki aahat.

5 september ko hui unki dosti,
Ek ladki jo shaadi se bhut darti.

Intezaar mein baithe rehte they wo,
Baar baar niharte shayad koi paigaam aaya ho.

Hokar mayoos fir laut jaate, .... Read More

ताजमहल भारत का गौरव या कलंक ? क्या ताजमहल के नाम की कमाई भी गद्दार है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 20th Oct 2017) ताजमहल भारत का गौरव या कलंक ? क्या ताजमहल के नाम की कमाई भी गद्दार है ?
जिस प्रकार भारत की सांस्कृतिक विरासत और दुनिया के अजूबों में शुमार विश्वप्रसिद्ध इमारत ताजमहल को बीजेपी के विधायक संगीत सोम द्वारा गद्दारों की विरासत बताया जाना उनके इस बयान पर खुद उनकी ही हास्यप्रद सिथति पैदा कर देता है ।
भारत सरकार के आंकड़ें इस बात की गवाही देते हैं कि जितनी आय ताजमहल के जरिये .... Read More

चंद्रमा

Author  Photo Sonu Mishra   (Tue 2nd Feb 2016) चंद्रमा
चंद्रमा

खामोश रात का चंद्रमा, क्यूं आज मुस्कराने लगा।
उदास "चंचल" की बाहो मे, कैसे दिल बहलाने लगा ॥॥

कुछ ऐसी उम्मीद नही थी,
बहार पतझड़ मे आने की।
जिंदगी ने कसम खाई थी,
आज अभी मर जाने की॥
फिर मुरझाया फुल ये कैसा, उपवन को महकाने लगा।.... Read More

क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 26th May 2018) क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है ?
#ई_वी_एम_को_बाहर_करो_बैलेट_से_चुनाव_करो
*क्या ये जीत वाकई मोदी लहर से मिली है*?
----------------------------------------
*बीजेपी को त्रिपुरा के साथ गिफ्ट में अब तो मेघालय भी मिल गया इसलिए*--
क्या अब नीरव मोदी विजय माल्या ललित मोदी दाऊद इब्राहिम भारत की जेल की शोभा बढ़ाएंगे ?
क्या पेपर लीक कांड .... Read More

जुमलाघुट्टी के साइड इफेक्ट

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 7th Oct 2017) जुमलाघुट्टी के साइड इफेक्ट
जुमलाघुट्टी के साइड इफेक्ट
जुमलाघुट्टी एक ऐसा प्रोडक्ट जिसकी लांचिग 2014 में की गई और इसे देश की जनता के आगे परोस भी दिया गया ।
तो हम बात करते हैं उन तमाम वादों की जो 2014 में जनता से किये गए । जनता भी उन वादों के मोहजाल में ऐसी फंस गई कि देश मे एक लंबे समय बाद एक प्रचंड बहुमत की सरकार अस्तित्व म.... Read More