सावधान रहें क्योंकि अच्छे दिन चल रहे हैं ?
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है
कि अपने घरों से सम्भलकर निकलें
क्योंकि देश मे अच्छे दिन चल रहे हैं
अच्छे दिन की खुशफहमी में मदहोश हो
नेता अब पाला बदल रहे हैं
लेकिन ये किसी को नजर क्यों नहीं आता कि
देश के किसान के पेट
भूख और गरीबी से जल रहे हैं
इधर बेरोजगारी की तपिश से
हैरान और परेशान युवा
अब अपने हाथ मल रहे हैं
ये देख कांग्रेस जनप्रतिनिधि
विधानसभा के बाहर अब
पकौडे तल रहे हैं
वहीं कुछ कांडी बैंक में घोटाला कर
अब विदेश में टहल रहे हैं
अच्छे दिन से त्रस्त हो
अब लोगों के दिल दहल रहे हैं
इसलिए 2019 में वोट की चोट से
सबक सिखाने को
जनता के हाथ अब मचल रहे हैं
पं संजय शर्मा की कलम से