गुस्से में बोला हुआ शब्द एक ज़ख्म बन जाता है। जो दिखता नहीं है लेकिन दर्द बहूत देता है।

Author Photo Rahul Patel Mon 27th Sep 2021      Write your Story
काफी समय पहले की बात है, एक गाँव में एक रवि नाम का लड़का रहता था| वह बहुत ही गुस्से वाला था, छोटी-छोटी बात पर वह अपना आपा खो देता था और लोगों को भला-बुरा कह देता | रवि की इस आदत से परेशान होकर एक दिन उसके पापा ने उसे कीलों से भरा हुआ एक बैग दिया और कहा कि , ” अब जब भी तुम्हे गुस्सा आये तो तुम इस थैले में से एक कील निकालना और दिवार में ठोक देना |
पहले दिन रवि को चालीस बार गुस्सा आया और इतनी ही कीलें दिवार में ठोंक दी| पर धीरे-धीरे कीलों की संख्या कम होने लगी, उसे लगने लगा की कीलें ठोंकने में इतनी मेहनत लगती है इससे अच्छा है कि अपने गुस्से पर काबू किया जाए और अगले कुछ हफ्तों में रवि ने अपने गुस्से पर बहुत हद्द तक काबू कर लिया था | और फिर एक दिन ऐसा आया कि रवि ने पूरे दिन में एक बार भी गुस्सा नहीं किया |
जब उसने अपने पापा को ये बात बताई तो उन्होंने ने फिर उसे एक काम दे दिया, उन्होंने उससे कहा कि ,” अब हर उस दिन जब तुम एक बार भी गुस्सा ना करो इस दिवार से एक कील निकाल देना |”
रवि ने ऐसा ही किया, और फिर वो दिन भी आ गया जब रवि ने दिवार में लगी आखिरी कील को भी निकाल दिया, और अपने पापा को ख़ुशी से ये बात बतायी|
तब पापा ने उसका हाथ पकड़कर उस दिवार के पास ले गए, और बोले, ” रवि तुमने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन क्या तुम दिवार में हुए छेदों को देख पा रहे हो | अब वो दिवार कभी भी वैसा नहीं बन सकता जैसा वो पहले था | जब तुम गुस्से में कुछ कहते हो तो वो शब्द भी इसी तरह सामने वाले व्यक्ति पर गहरे घाव छोड़ जाते हैं |”
इसलिए अगली बार अपना आपा खोने से पहले सोचना कि क्या आप भी किसी को दर्द देना चाहते हैं |

चंद ख्वाव

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Fri 6th May 2016) चंद ख्वाव
चन्द ख्वाव चंद उम्मीदें लिए फिरता हूँ
समुन्दर से आसमाँ का पता पूछ लिया करता हूँ
रात अमावस की कितनी भी काली हो
खुद अँधेरों में जी लिया करता हूँ
चोट खाकर लगाईं उम्मीदें
खुद ही जख्मों को सी लिया करता हूँ
आँधियों की इस बस्ती में
खुद की हस्ती बना लिया करता हूँ
आसमाँ की बुलन्दी पर
खुद नजरें जमा ल.... Read More

भारत जोड़ो यात्रा से पहले कार्यकर्ता जोड़ो राहुल गाँधी जी

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sat 10th Sep 2022) भारत जोड़ो यात्रा से पहले कार्यकर्ता जोड़ो राहुल गाँधी जी
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/janakrosh/bharat-jodo-yatra-se-pahle-karykarta-jodo-rahul-gandhi-ji/
https://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/janakrosh/bharat-jodo-yatra-se-pahle-karykarta-jodo-rahul-gandhi-ji/
भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस अपने अस्तित्व और सम्मान क.... Read More

आज प्यार फिर सर्मसार हुआ...

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 26th Nov 2017) आज प्यार फिर सर्मसार हुआ...
नासमझ था मैं जब तुमसे प्यार हुआ,
इस दिल पर जब मोहब्ब्त-ए-इज़हार हुआ,
एक क्षण का भरोसा ना था इस ज़िन्दगी पर,
फिर भी सांसो-से-सांसो तक का इक़रार हुआ।

लोगो ने कहा रोयेगा तू प्यार में देख लेना
मैंने कहा, देखते है!
लोगो ने कहा, ये सब झूठ है और कुछ नही !
मैंने कहा देखते है!
.... Read More

BIKHAR SE GYE YE PAL MERE KHUSHI KE

Author  Photo Shrivastva MK   (Wed 4th Oct 2017) BIKHAR SE GYE YE PAL MERE KHUSHI KE
Bikhar se gye ye Pal mere khushi ke
Unke chale Jane ke baad,
Nikal gye en aankho se aansoo
Unki yaad aane ke baad,
Aaj nazane kyon khamosh Hai ye dil mera
Unka sath chhut Jane ke baad,
Pal Pal kuchh tutne ki aawaj sunai de rhi mujhe
Sab kuchh tut Jane ke baad,
Hansu to Kaise Hansu jab me.... Read More

क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गांधी परिवार का ही वंशवाद है ?

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Thu 14th Sep 2017) क्या भारतीय राजनीति में सिर्फ गांधी परिवार का ही वंशवाद है ?
भाग(2)
क्या कांग्रेस गांधी परिवार के बिना अधूरी है-

ये जानना बहुत जरूरी है कि क्या कांग्रेस बिना गांधी परिवार के सदस्य के एक कदम भी नहीं चल सकती ।
ये बिल्कुल सत्यता है कि कांग्रेस गांधी परिवार के बिना एक कदम नहीं चल सकती । समय समय पर हुए चुनावों में ये बात साबित भी हुई है ।
दरअसल आजादी से ले.... Read More

जिंदगी और मौत

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Tue 1st Sep 2015) जिंदगी और मौत
जिंदगी इक ख्वाव है तो मौत इक हक़ीक़त
किसे कब आगोश में ले ले ये उसकी अपनी फितरत
मेरी राहों में उसे कब आना है उसे तेरी भी जरुरत
उसे मेरी भी जरुरत




तेरे बगैर जिंदगी अब यूँ ही बेजार सी
तड़प रही है रूह मेरी बेकरार सी.... Read More

एक पल भी अब रह नही सकते आपके बिन सनम.

Author  Photo SONIA PARUTHI   (Thu 11th Jul 2019) एक पल भी अब रह नही सकते आपके बिन सनम.
एक पल भी अब रह नही सकते आपके बिन सनम,
आपके संग ही जियेंगे और मरेंगे हमदम.

मेरी दुनिया है आपसे ही,
कह दिया है ये मैने मेरे रब से भी.

आपके साथ है आपकी माहिया हर जन्म,
बहुत प्यार करते हैं मेरे सनम.

दुनिया को खुशी चाहिए और हमें हर खुशी में आप,.... Read More

अच्छे दिन के तो सपने दिखात हैं -मंहगाई डायन खाय जात है

Author  Photo Pandit Sanjay Sharma 'aakrosh'   (Sun 5th Nov 2017) अच्छे दिन के तो सपने दिखात हैं -मंहगाई डायन खाय जात है
अच्छे दिन के तो सपने दिखात हैं
मंहगाई डायन खाय जात है
जहाँपनाह ये का करत जात हैं
मंहगाई डायन खाय जात है
प्याज टमाटर तो दौड़ अब लगात है
मंहगाई डायन खाय जात है
सिलेण्डर की कीमत तो आग ही लगात है
मंहगाई डायन खाय जात है
नोटबन्दी तो काम नाय आत है
मंहगाई डायन खाय जात है.... Read More

माँ तेरी बनाई वो प्यारी मूरत कही खो गई है, कहीं खो गई है,

Author  Photo Shrivastva MK   (Sun 1st Oct 2017) माँ तेरी बनाई वो प्यारी मूरत कही खो गई है, कहीं खो गई है,
माँ तूने जिस दुनिया को बनाया वो आज बदल गई है,
इंसान के अंदर की अच्छाई अब ओझल हो गई है,
फरेब,धोखा जिसकी पहचान है, माँ
माँ तेरी बनाई वो प्यारी मूरत कही खो गई है,
कहीं खो गई है,

माँ जिस इंसान को तूने इतने प्यार से सजाया था,
नव महीने उसे कोख में रखकर उसे बुरे पल से बचाया था,
माँ आज उस इंसान का .... Read More